Best Comedy Film: Khichdi 2 Movie Review Hindi

छोटे परदे  पर काफी ज्यादा लोकप्रिय रहा कॉमेडी सीरियल खिचड़ी अब एक नए अंदाज के साथ हम सब के बीच के बार फिर से पुरानी यादे ताजा करने के लिए फिल्म खिचड़ी 2 (Khichdi 2 Movie)  के रूप में आ चुकी है

खिचड़ी की अपार सफलता के बाद मेकर्स सीरियल ने इस शो से प्रेरित हो कर 2010 में फिल्म खिचड़ी का निर्माण किया था, और इस फिल्म को भी लोगो ने सीरियल की ही तरह काफी ज्यादा पसंद किया प्यार दिया.

तो एक बार फिर से तैयार है फिल्म खिचड़ी 2, पुरे 13 सालो बाद, यह फिल्म 17 नवम्बर 2023 को फिर से हम सब के बीच आई है कुछ नया कॉमेडी का तड़का लगाने.  

Khichdi 2 Cast

बात करे फिल्म की कास्टिंग की तो इस फिल्म खिचड़ी में अनंग देसाई (Anang Desai) बापूजी, सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) हंसा, वंदना पाठक (Vandana Pathak) जयश्री, जमनादास मजेठिया (Jamnadas Majethia) हिमांशु, कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) परमिंदर, ऐसे और भी कई बड़े सितारे इस फिल्म में नजर आ रहे है.

फिल्म खिचड़ी 2 (Khichdi 2 Movie)  में आपको एक और तौफा देखने को मिलेगा “फराह खान” (Farah Khan Cameo) के रूप में, जी हाँ इस फिल्म में फराह खान का एक छोटा सा कैमिया भी जो आपको देखने को मिलेगा.

खिचड़ी 2 (Khichdi 2 Movie Story) 

फिल्म खिचड़ी 2 (Khichdi 2 Movie Story)  की कहानी एक काल्पनिक देश पांथुकिस्तान पर आधारित है, जिसे भारत और पाकिस्तान को आजादी मिलने के बाद 16 अगस्त को आजादी मिली है. आगे पांथुकिस्तान देश का एक तानाशाह शासक होता है जो वहां की लड़कियों को कोई आजादी नहीं देता.

पांथुकिस्तान के अंदर कोई भी अपनी मर्जी से कोई काम नहीं कर सकता है, वहां के लोग सिर्फ तानाशाह की ही तारीफ करते हैं. उस तानाशाह ने भारत के एक वैज्ञानिक को बंदी लिया है, जिसे छुड़वाने के लिए ‘थोड़ी इंटेलीजेंस एजेंसी’ पारेख परिवार को पांथुकिस्तान भेजती है. 

पिता बने रेसलर The Great Khali, पत्नी हरमिंदर कौर ने बेटे को दिया जन्म

पारेख परिवार के एक सदस्य प्रफुल्ल की शक्ल उस तानाशाह से मिलती है. पारेख परिवार उस तानाशाह को अगवाह करके,  प्रफुल्ल  को उस तानाशाह की गद्दी पर बिठाकर उस वैज्ञानिक को छुड़ाना चाहते हैं.  अब इस पूरे मिशन में क्या खिचड़ी पकती है,  यही इस फिल्म खिचड़ी 2 (Khichdi 2 Movie) की कहानी है. 

Khichdi 2 Movie Review – खिचड़ी रिव्यु

फिल्म के निर्देशक आतिश कपाड़िया ने एक ऐसी फिल्म की नीव रखी है, जिसमे न तो डायलॉग अच्छे है और न ही फिल्म की कहानी. इस बार की खिचड़ी बुरी तरह बिगड़ी है.

निर्देशक आतिश कपाड़िया फिल्म खिचड़ी के मिशन पर एक ऐसी कमजोर कहानी लेकर निकले हैं जो दर्शकों को बांध नहीं पाती है. फिल्म में जोक्स की भरमार है, ऐसा लगता है कि हम फिल्म नहीं बल्कि कोई स्टैंडअप कॉमेडी शो टेलीविजन के स्क्रीन पर देख रहे हैं.

Best Film: Apurva Movie Review In Hindi 2023

फिल्म के शुरुआत के तीस मिनट तक तो जोक्स अच्छे लगते हैं,  लेकिन बाद में जोक्स सुनकर बोरियत महसूस होने लगती है. तीस मिनट के बाद फिल्म की कहानी अपनी रफ्तार खोने लगती है जैसे तैसे फिल्म खिचड़ी (Khichdi 2 MoviEe)  का फर्स्ट हाफ ख़तम होता है.

और जैसे ही इस का सेकंड हाफ शुरू होता है वैसे ही समझ आ जाता है की फर्स्ट हाफ और सेकंड हाफ में कोई फर्क नहीं. इंटरवल के बाद भी फिल्म वैसे ही बौर करती है जैसे शुरू से करती आ रही है.

खिचड़ी 2 के मेकर्स Khichdi 2 Review

फिल्म के रिलीज़ से पहले ही मेकर्स ने इस बात का ऐलान कर दिया था. अगर खिचड़ी 2 फिल्म (Khichdi 2 Movie Review) देखना है तो अपना दिमाग घर पर ही रख कर आये. इस फिल्म को बहुत बड़े भव्य स्तर पर शूट किया गया है.

अगर फिल्म के निर्देशक फिल्म को बड़ा बनाने के साथ साथ अगर कहानी और डायलॉग पर अपना थोडा दिमाग और मेहनत लगा लेते तो फिल्म काफी अच्छी बन सकती थी और द्रशको को पसंद भी आती.

लेकिन लगता है की जैसे मेकर्स ने कहा था फिल्म को देखने से पहले दिमाग घर रख आना तो हो सकता है की मेकर्स भी फिल्म बनाते समय अपना दिमाग घर रख कर आये हो.

Khichdi 2 Movie Review in Hindi – कलाकारों की एक्टिंग

इस फिल्म की कहानी कमजोर होने के बावजूद भी फिल्म के सारे कलाकारों ने अपने दम पर अच्छी एक्टिंग के साथ फिल्म को सँभालने की बहुत कोशिश की है. हंसा की भूमिका में सुप्रिया पाठक कपूर  का काम उम्दा है. 

हिमांशु की भूमिका निभा रहे  जमनादास मजेठिया की हंसा के साथ जुगलबंदी मजेदार है. इस बार राजीव मेहरा ने प्रफुल्ल की भूमिका के साथ पांथुकिस्तान के तानाशाह की भूमिका निभाई है. दोनों किरदार में उनका परफॉर्मेंस ठीक रहा. 

Blockbuster : Tiger 3 Movie Review In Hindi

बाबूजी की भूमिका में अनंग देसाई, जयश्री की भूमिका में वंदना पाठक का काम सराहनीय है. परमिंदर  की भूमिका में कीर्ति कुल्हारी पहली फिल्म ‘खिचड़ी’ से बेहतर लगी हैं. प्रतीक गांधी  पायलट और कीकू शारदा रोबोट बने हैं. इनकी प्रतिभा का सही इस्तेमाल करने से निर्देशक चूक गए. सबसे ज्यादा निराशा इस फिल्म में फराह खान को देखकर हुई. 

फिल्म खिचड़ी की सिनेमैटोग्राफी

फिल्म में विजय जीआर सोनी की सिनेमैटोग्राफी अच्छी है, शहरों  की हलचल से लेकर वर्फ से ढके पहाड़ और झुलसते हुए रेगिस्तान के दृश्य को बहुत ही खूबसूरती के साथ फिल्माया है लेकिन अजय ए. कुमार का संपादन सुस्त है.

राज शिंदे के एक्शन और स्टंट दृश्य प्रभावशाली हैं. चिरंतन भट्ट के संगीत निर्देशन में बने दो गाने ‘वंदे राका’ और ‘नाच नाच’ कर्णप्रिय हैं. इन गानों को गणेश आचार्य ने बहुत ही खूबसूरती के साथ फिल्माया है. राजू सिंह का बैकग्राउंड स्कोर ठीक ठाक है. लेकिन सवाल सौ करोड़ का वही है कि इसे सिनेमाघर में देखने कोई क्यों आएगा?

सीरियल ‘खिचड़ी’ छोटे पर्दे का काफी लोकप्रिय शो रहा हैं. इसी शो से प्रेरित होकर शो के मेकर्स ने साल 2010 में फिल्म ‘खिचड़ी’ का निर्माण किया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब 13 साल के बाद ‘खिचड़ी 2 (Khichdi 2) मिशन पांथुकिस्तान’ रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन यह फिल्म ‘खिचड़ी’ के मुकाबले काफी कमजोर फिल्म है. जब टेलीविजन पर ऐसे शो की बात आती है तो दर्शक ऐसी हास्यास्पद कहानियों को खुशी-खुशी स्वीकार कर लेते हैं.

वहीं जब फिल्म की बात आती है तो दर्शकों की अपेक्षाएं थोड़ी सी बढ़ जाती है. ऐसी कहानियों को  फिल्म देखने वाले दर्शक तभी स्वीकार करेंगे,जब  फिल्म  अच्छी तरह से लिखी गई हो, लेकिन इस मामले में फिल्म  की कहानी इतनी हल्की है कि दर्शक एक मोड़ पर आकर बोर होने लगते हैं. यह फिल्म कम, बल्कि स्टैंडप कॉमेडी  शो ज्यादा लगता है, जिसे छोटे पर्दे पर ही देखना अच्छा लग सकता है.

Subscribe for more update – FILMI INDIA

Khichdi 2 Trailer

Khichdi 2 Movie Download

यहाँ पर आप Khichdi 2 Movie Download Filmyzilla के Trailer में आप Online देख सकते हैं की आज कल लोग डांस और एक्शन देखना नहीं चाहते है. आज के दर्शक परिपक्व हो गए हैं और उन्हें पता है की हमे क्या देखना है और क्या नहीं. Khichdi 2 Movie में आप देख पायेंगे की लोग फिल्म में क्या अच्छा देखना पसंद करते है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस तरह की टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट पर कई फिल्मे रिलीज़ होते है लीक हो जाती है. लेकिन हम किसी भी टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट का न तो समर्थन करते हैं और न ही उसे बढ़ावा देते हैं. हमेशा मूवी देखने के लिए सिनेमा हॉल या OTT प्लेटफार्म का उपयोग करें. ऐसा करना किसी भी मूल सामग्री की चोरी कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है. हम पाइरेसी का कड़ा विरोध करते हैं.

Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites. 

Khichdi 2 Movie Release Date

17 November 2023

Khichdi 2 Movie Budget

Khichdi 2 Movie Budget 15 Crore

Khichdi 1 Movie Release Date

1 October 2010

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *