Farrey Movie Review In Hindi 2023

Farrey Movie Review In Hindi : सलमान खान (Salman Khan) की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म ‘फर्रे’ बड़े परदे पर रिलीज़ हो चुकी है. आये बात करते है Farrey Movie Review In Hindi हिंदी में की यह फिल्म कैसी है. और क्या कुछ नया खाश आपको देखने के लिए मिलने वाला है.

बात करे फिल्म की श्रेणी की तो यह फिल्म क्राइम, ड्रामा और थ्रिलर के जोरदार तडके के साथ दर्शको के बीच परोसी गयी है. अब फिल्म सच में इस श्रेणी को अच्छे से प्रदर्शित कर पाती है या नहीं यह तो इस के Farrey Movie Review में ही बता चलेगा.

Farrey 2023 Movie (Cast)

बात करे फिल्म फर्रे (Farrey Movie) में कास्टिंग को इस फिल्म की असली ताकत फिल्म के कहानी के साथ साथ फिल्म की कास्टिंग भी है, दुमदार कास्टिंग के साथ फिल्म एक बेहतर फिल्म बन जाती है. इस फिल्म में आपको मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे – “नियति” (Alizeh Agnihotri), वार्डन (Ronit Roy) और जोया (Juhi Babbar), छवि (Prasanna Bisht), प्रतीक (Jiyaan shaw), आकाश (Sahil Mehta).

Best Film: Apurva Movie Review In Hindi 2023

Farrey Movie Review

आपकी जानकरी के लिए बता दे, ‘जामताड़ा’ फेम सौमेंद्र पाधी की ये फिल्म कोरियन मूवी बैड जीनियस से प्रेरित है. इस फिल्म फर्रे (Farrey Movie) में आपको कुछ वास्तविक घटनाओं के अंश भी प्रतीत होंगे, मगर सौमेंद्र ने स्कूल बच्चों की नकलबाजी की कहानी को जिस थ्रिलर अंदाज में परोसा है, उसकी तारीफ करनी होगी. उन्होंने फिल्म में कोई शोशेबाजी नहीं की. मध्यांतर तक आते-आते आप बेचैनी से भर जाते हैं कि आगे क्या होगा?

फिल्म फर्रे (Farrey Movie) में सौमेंद्र एक नई-नवेली युवा पीढ़ी के कलाकारों के जरिए चीटिंग के मजेदार नुस्खों के साथ-साथ अमीर-गरीब के भेद से आपके दिल को छूते हैं. निर्देशक ने फिल्म में प्यार-रोमांस के फॉर्मूलों को जबरदस्ती नहीं ठूंसा है. सेकंड हाफ में जाकर फिल्म का रोमांच और बढ़ जाता है. फिल्म का क्लाइमैक्स सुखद है, मगर जल्दबाजी में खत्म किया हुआ लगता है.

Watch Now : Tiger 3 Movie Review In Hindi

फिल्म फर्रे (Farrey Movie) में नकल करने की तकनीक में सिनेमैटिक लिबर्टी ली गई है. किरदारों से जुड़े कई सवाल अनुत्तरित रह जाते हैं. सचिन-जिगर के संगीत में फर्रे का टाइटल ट्रैक और घर पे पार्टी है जैसे गाने ठीक-ठाक बन पड़े हैं. जुबिन शेख की एडिटिंग में दम है. केइको नकाहारा की सिनेमैटोग्राफी मजबूत है. मुकेश छाबड़ा की दमदार कास्टिंग और अभिनेशक यादव और सौमेंद्र पाधी के लेखन में चरित्र मानवीय बन पड़े हैं.

Farrey Movie 2023 (Story)

फिल्म फर्रे की कहानी शुरू होती है बेहद जीनियस और जुगाडू “नियति” (Alizeh Agnihotri) से जो इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आरही है. “नियति” वार्डन (रोनित रॉय) और जोया (जूही बब्बर) के अनाथालय में कई दुसरे अनाथ बच्चो के साथ रही है. दिमाग से तेज नियति पढाई लिखाई में शुरू से ही काफी अच्छी रहती है और हर बार स्कूल में टॉप करती है. स्कूल के आखरी साल में भी टॉप करने के बाद नियति का दाखिला दिल्ली के एक सबसे बड़े हाई स्कूल में होता है जहाँ अमीरों की रईसी का बोल बाला है.

Farrey Movie Review, नियति इतने हाई क्लास स्कूल में पहली बार जाती है जहा चकाचौंद हाई क्लास फैसिलिटी देख नियति मंत्रमुग्ध हो जाती है. स्कूल के पहले ही दिन नियति को फिजिक्स का एक सवाल हल करने के लिए अपनी क्लासमेट छवि (प्रसन्न बिष्ट) की मदद करनी पड़ती है.इस पहल के बाद नियति प्रतीक (जियान शॉ) और छवि जैसे अमीरजादों के ग्रुप में शामिल हो जाती है.

नियति के साथ ही स्कूल में एक अन्य गरीब टॉपर आकाश (साहिल मेहता) का भी एडमिशन होता है, मगर उसे यह ग्रुप आपने ग्रुप में नहीं आने देता है. नियति जितनी जीनियस है और संवेदनशील है, उतनी ही चंट भी है. उसके अनाथालय की माली हालत खस्ता है. 18 साल की होने पर उसे इस अनाथालय से दूसरे अनाथालय में भेज दिया जाएगा.

यही वजह है कि जब उसके अमीर दोस्त उसे पैसों और डोनेशन का लालच देकर फर्रे (Farrey) (नकल करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चिट) पास कराने की पेशकश करते हैं, तो वो खुद को रोक नहीं पाती. इस चक्रव्यूह में आकाश को भी फंसा दिया जाता है. चीटिंग और नकल करने के नए-नए तरीके ईजाद करके नियति पैसों की लालसा में अपने दोस्तों के लिए एक इंटरनैशनल एग्जाम देने आकाश के साथ ऑस्ट्रेलिया तक पहुंच जाती है.

उस वक्त नियति को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं होता कि अमीर दोस्तों को चीटिंग करके अच्छे मार्क्स दिलाने के बदले मिलने वाले पैसों के लालच का सिलसिला उसके लिए एक ऐसी दलदल साबित होने वाली है, जिसके लिए उसे बहुत कुछ दांव पर लगाना पड़ेगा? क्या नियति इस इंटरनैशनल चीटिंग में कामयाब होगी? पैसों का लालच उसे किस राह पर ले जाएगा? क्या वो सही और गलत के बीच फैसला कर पाएगी? ये जानने के लिए आपको Farrey Movie Review In Hindi देखनी होगी?

Subscribe for more update – FILMI INDIA

Farrey Movie Review in Hindi (Acting)

फिल्म फर्रे की बात करे इस फिल्म में तारीफ करने लायक है सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री, जिनकी यह डेब्यू फिल्म है लेकीन एक्टिंग के मामले में देखने पर लगा ही नहीं की यह इनकी पहली फिल्म में है. एक अच्छे कलाकार की तरह अलीजेह अग्निहोत्री ने फिल्म फर्रे में जोरदार एक्टिंग की. जैसे वे फिल्म में स्कूल की टॉपर थी ठीक उसी प्रकार एक्टिंग में अलीजेह अग्निहोत्री Farrey Movie में टॉप कर गयी.

Best Comedy Film: Khichdi 2 Movie Review Hindi

अलीजेह को छवि के रूप में प्रसन्न बिष्ट, आकाश के रूप में साहिल मेहता और प्रतीक के रोल में जियान शॉ का मजबूत साथ मिला है. इन तीनों न्यू फेसेज ने फिल्म के चारों छोर को संभाले रखा है. इनके किरदार कहानी को परतदार बनाते हैं. गरीब और लाचार आकाश जब बदले की भावना में उग्र हो जाता है, तो वो सीन देखने लायक बनता है. वॉर्डन के चरित्र में रोनित रॉय और जोया की भूमिका में जूही बब्बर ने प्यारा अभिनय किया है. Farrey Movie में शिल्पा शुक्ला की छोटी-सी भूमिका है जो फिल्म देखने पर याद रह जाती हैं.

Farrey Trailer

Farrey Movie Download

यहाँ पर आप Farrey Movie Download Filmyzilla के Trailer में आप Online देख सकते हैं की आज कल लोग डांस और एक्शन देखना नहीं चाहते है. आज के दर्शक परिपक्व हो गए हैं और उन्हें पता है की हमे क्या देखना है और क्या नहीं. Farrey Movie में आप देख पायेंगे की लोग फिल्म में क्या अच्छा देखना पसंद करते है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस तरह की टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट पर कई फिल्मे रिलीज़ होते है लीक हो जाती है. लेकिन हम किसी भी टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट का न तो समर्थन करते हैं और न ही उसे बढ़ावा देते हैं. हमेशा मूवी देखने के लिए सिनेमा हॉल या OTT प्लेटफार्म का उपयोग करें. ऐसा करना किसी भी मूल सामग्री की चोरी कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है. हम पाइरेसी का कड़ा विरोध करते हैं.

Farrey Movie Release Date

24 November 2023

What is the name of Salman Khan’s niece in the film Farrey?

Alizeh Agnihotri, The film is Farrey debut film

Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *