Top 5 Most Awaited Movies 2024 List
अगर आप फिल्मे देखना पसंद करते है. तो आज हम आपको टॉप 5 मोस्ट अवेटेड फिल्मों (Top 5 Most Awaited Movies) के बारे में बताने वाले है. जिनका इंतजार फैन्स बेसब्री से कर रहे है. जब ये फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होगी तो यह तो पक्की बात है की बड़े रिकॉर्ड टूटेंगे, और कई बड़े रिकॉर्ड बनेगे. तो आये जाने FILMIINDIA.COM के इस आर्टिकल में की वो कौनसी मूवीज है.
Table of Contents
Top 5 Most Awaited Movies 2024 List
Top 5 Most Awaited Movies: बात करे अभी वर्तमान में किस फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा है तो बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक एक ही नाम गूंज रहा है और इस फिल्म का नाम है ‘पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule)’. साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर खूब हंगामा मचाया था और तब से लोग इसके दूसरे पार्ट के इंतजार में हैं.
Pushpa 2 Movie एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. बतादे इस फिल्म के निर्देशक और लेख सुकुमार है. फिल्म का निर्माण नवीन येरनेनी और यालामंचिली रविशंकर ने अपने माइथ्री मूवी मेकर्स बैनर के तहत किया है. कास्ट की बात करे फिल्म में हमे मुख्य भूमिका में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना दिखाई देंगे.
इनके अलावा फिल्म में हमे फहद फासिल, धनंजय, राव रमेश, सुनील और अनसूया भारद्वाज हैं, यह Pushpa Part 1 में जो किरदार प्ले कर रहे उस ही किरदार में एक बार फिर से हमे पुष्पा पार्ट 2 में नजर आने वाले है. Pushpa Part 2 Release Date – 15 August 2024 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है.
Singham Again: अजय देवगन की Upcoming Most Awaited Movie Singham Again (सिंघम अगेन) काफी लम्बे समय से सुर्खियों में रही है. हमेशा से ही इस फिल्म दर्शक इंतजार कर रहे है थे. और अब आखिरकार फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और जल्दी हम सब के बीच आने वाली है.
आपको बतादे रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित और रोहित शेट्टी पिक्चरज, रिलायंस एंटरटेनमेंट, जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और सिनर्जी द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित एक आगामी एक्शन फिल्म है. Singham Again Cast की बात करे फिल्म में हमे अजय देवगन, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सिद्धार्थ जाधव और आशुतोष राणा दिखाई देने वाले हैं. Singham Again Release Date – 16 August 2024 को रिलीज़ होगी.
यह रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवीं किस्त और सिंघम रिटर्न्स (2014) की अगली कड़ी है. यह फिल्म इसी साल 16 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
Hera Pheri 3 (हेरा फेरी 3) : Top 5 Most Awaited Movies List में अगली फिल्म है हेरा फेरी 3, जिसका दर्शक करीब 18 साल से इंतजार रहे है. पार्ट 3 से पहेल इसका पार्ट 2 2006 में रिलीज़ किया गया था. यह कॉमेडी फिल्म उस समय एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.
हेरा फेरी 3 नीरज वोरा द्वारा निर्देशित और फिरोज नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है. यह 2006 की फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ की अगली कड़ी और हेरा फेरी फिल्म सीरीज का तीसरा पार्ट है. Hera Pheri 3 Cast की बात करे तो फिल्म में हमे अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी पिछली दो फिल्मों की अपनी भूमिकाएं दोहराएंगे. वहीं, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम मुख्य कलाकारों में नए जोड़े गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज होगी.
War 2 (वॉर 2): इस फिल्म की बात करे तो उस समय रिलीज़ पहेल ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी और लोगों को इस फिल्म की कहानी काफी पसंद भी आई थी. अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट ‘वॉर 2’ पर भी काम शुरू हो चुका है. War 2 Cast की बात करे तो इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं. खबरे है यह फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है. Imdb के अनुसार फिल्म की रिलीज़ अगले साल 14 August 2025 हो सकती है.
Bhool Bhulaiyaa 3 (भूल भुलैया 3): 5 Most Awaited Movies में अगली फिल्म कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 है. इस फिल्म के पहले पार्ट में हमे बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार नजर आए थे, लेकिन दूसरे पार्ट में कार्तिक से उन्हें रिप्लेस कर दिया था. अब कयास लगाये जा रहे ही की फिल्म भूल भुलैया 3 में कार्तिक नजर आयेंगे और खबरे है की फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. उम्मीदे लगे जा रही है फिल्म इस साल के अंत में ही रिलीज़ की जा सकती है.
‘भूल भुलैया 3 कास्ट’ (Bhool Bhulaiyaa 3 Cast) में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी अभिनय करते नजर आएंगे. कार्तिक ने दूसरे भाग में भी काम किया था. वो इस फिल्म में रूह बाबा का किरदार अदा कर रहे हैं. वहीं, पहले भाग में मंजुलिका बनीं विद्या बालन भी ‘भूल भुलैया 3’ में वापसी कर रही हैं.
कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ (Chandu Champion) से सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म की रिलीज की तारीख पास आती जा रही है. इसे 14 जून को रिलीज किया जाएगा.
Good News: Tiger 3 OTT Release Date, इस प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़.
यह भी पढ़े : WhatsApp Auto Update Settings – अब सब होगा अपने आप