Animal Movie Review: रणबीर कपूर की 2023 में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली मच अवेटेड फिल्म एनिमल बड़े परदे पर अपना जवाला बिखेर ने उतर चुकी है. इस फिल्म से उम्मीदे की जा रही है की यह बॉलीवुड की काया पलटने वाली फिल्म जवान और पठान के बाद तीसरी बड़ी हिट फिल्म साबित हो सकती है.
Movie | Animal 2023 |
Director | Sandeep Reddy Vanga |
Run Time | 3h 22m |
Release Date | 1 December 2023 |
Genres | Action, Crime, Drama, Thriller |
Stars | Ranbir kapoor, Anil Kapoor, Rashmika Mandanna, Bobby Deol |
Animal Movie Review
हम आपको आज फ़िल्मी इंडिया (filmiindia.com) के इस अर्टिकल के जरिये फिल्म की कहानी, फिल्म की कास्टिंग, फिल्म कैसी है उसका पूरा रिव्यु, साथ कलाकारों ने फिल्म में कैसी एक्टिंग की हर जानकरी आपको देंगे.
बात करे फिल्म एनिमल के कास्टिंग (Animal Movie Cast) की तो फिल्म में हमे बॉलीवुड के स्मार्ट स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), रणविजय के मुख्य किरदार में दिखाई दे रहे है. इनका साथ देने बड़े परदे पर नजर आने वाली है साउथ की हशीना और बॉलीवुड की शान रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), गीतांजलि सिंह के मुख्य किरदार में फिल्म अपनी अदाकारी दिखाती नजर आने वाली है.
इनके आलवा फिल्म में हमे अनिल कपूर (Anil Kapoor), रणबीर के पिता बलबीर सिंह के किरदार में नजर आने वाले है. फिल्म की जान माने जा रहे बोबी देओल (Bobby Deol), अबरार हकुए के बड़े किरदार ने नजर आ रहे है.
साथ फिल्म एनिमल (Animal Movie) में हमे शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा, सुरेश ओबेरॉय,त्रिप्ती डिमरी, पृथ्वीराज, सलोनी बत्रा, सिद्धांत कर्निच्क, सौरभ सचदेवा, विवेक शर्मा, उपेन्द्र लिमाये, इंदिरा कृष्णा जैसे कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स हमे फिल्म एनिमल में सह दिखाई देने वाले है.
Animal Movie Review In Hindi – Story
यह कहानी है बलबीर सिंह और उनके बेटे रणविजय सिंह, वैसे आपको बतादे फिल्म में काफी देर समय तक तो हमे रणबीर सिंह के किरदार का नाम ही पता नहीं चलता है.
कहानी है बाप और बेटे की जिसमे बीटा आपने बाप के प्यार और उसके साथ के लिए तरसता है. बचपन से लेकर जवानी तक रणविजय को अपने पिता का साथ नहीं मिलता है और वो अपने पिता के प्यार को पाने के लिए तरसते रहते है.
बाद में जब रणबीर सिंह अपनी जवानी में प्रवेश कर लेते है तब दोनों बाप और बेटे की सोच समझ बिलकुल भी नहीं मिलती है. रणबीर काफी गुस्से वाला लड़का है जिसको हर छोटी मोती बात ग़ुस्सा आ जाता है और आये दिन लड़ाई झगड़े करता है.
पिता बलबीर अपने जानवर बेटे रणविजय से परेशांन हो जाते है और उसे काबू में लाने के लिए देश के बाहर भेज देते है. लेकिन देश और घर से दूर जाने के बाद भी रणविजय का ग़ुस्सा और जूनून कम नहीं होता है. और न ही उसका टेंशन कम होता है.
फिर कुछ समय बात बलबीर सिंह का जन्मदिन आता है और इस उपलक्ष्य में रणविजय एक बार फिर से इंडिया आता है. काफी लम्बे समय के बाद दोनों साथ मिले है लेकिन फिर से दोनों की सोच एक नहीं मिलने के कारण किसी बात पर बहस हो जाती है.
फिल्म एनिमल (Animal Review) में आगे रणविजय अपने पिता से झगड़ा कर फिर से अमेरिका चला जाता है. लेकिन अमेरिका जाने से पहले यहाँ एक बहुत बड़ा ट्विस्ट अभी बाकि है. अमेरिका जाने से पहले रणविजय को भैया बोलने वाली लड़की गीतांजलि सिंह (रश्मिका मंदाना) की मंगनी तोड़कर उससे सुहागरात मनाकर शादी कर लेता है.
यहाँ से रणविजय की पूरी जिन्दगी बदल जाती है. अचानक खबर आती है की रणविजय के पापा बलबीर सिंह को किसी ने गोली मार दी है. शांति से अपने दो बच्चे और बीवी के साथ शांति से अपनी गृहस्थी जीने वाला रणविजय फिर एक बार जानवर बन जाता है. अब आगे क्या होता है ये जानने के लिए आपको थिएटर में जाकर रणबीर कपूर की एनिमल (Ranbir Kapoor Animal Review) देखनी होगी.
Animal Movie Review In Hindi (Video)
Animal Review 2023
अर्जुन रेड्डी बनाने के बाद संदीप रेड्डी वांगा (Director Sandeep Reddy Vanga) की इस फिल्म एनिमल को कईयों ने हद से ज्यादा वायलेंट बताया था, लेकिन निर्देशक ने उनपर पलटवार करते हुए कहा था कि अभी तो उन्होंने वायलेंट फिल्म बनाई ही नहीं हैं. जल्द ही वो एक फिल्म बनाएंगे जो सही मायने में वायलेंट होगी.
और भी जो फिल्म रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड तोडती हुई आगे बढती जा रही है, यह वही रणबीर कपूर की वायलेंट फिल्म एनिमल (Animal Movie) है. ये फिल्म संदीप वांगा रेड्डी की ओर से अपने क्रिटिक को दिया गया जवाब है.
फिल्म एनिमल (Animal Movie) की शुरुआत में ही जब रणबीर का किरदार रश्मिका के किरदार को ये कहता नजर आता है कि तुम्हारा पेल्विक बड़ा है, बच्चे काफी हेल्दी होंगे तब अंदाजा लगा लिया था कि आगे के 3 घंटे 15 मिनट ये फिल्म सहनी/झेलनी पड़ेगी. क्योंकि इस फिल्म में वो सब कुछ देखने मिलेगा, जिससे मेरी सोच बिलकुल मेल नहीं खाती. लेकिन इस फिल्म ने सरप्राइज कर दिया.
एनिमल (Animal) इतनी भी बुरी फिल्म नहीं है. एक्शन को सहने योग्य बनाने के लिए फिल्म को कॉमेडी का तड़का लगाया गया है. साथ ही स्वादानुसार रोमांस भी इसमें शामिल किया गया है. इसलिए, आखिर तक दिलचस्पी बरकरार रहती हैं. लेकिन, संदीप वांगा रेड्डी की फिल्मों में महिला किरदारों को जिस तरह से दिखाया गया है, उससे आपत्ति है और हमेशा ही रहेगी.
Animal Movie 2023
एक्टिंग की बात करे रनबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने हर श्रेणी में एक्टिंग का लोहा मनवाया है. चाहे वो कॉमेडी हो या रोमांस, या फिर एक्शन. सभी करेक्टर में रणबीर कपूर फिट बैठते है. फिल्म एनिमल (Animal 2023) में भी उनका एक्शन अवतार खूब पसंद किया गया है.
अब बतौर एक्शन हीरो भी रणबीर पूरी तरह से छा गए हैं. एनिमल (Animal) के जरिए उन्होंने ये साबित कर दिया है कि वो एक्शन भी कमाल का कर सकते हैं. रणविजय के अंदर का जानवर रणबीर ने कुछ इस कदर पेश किया है कि कुछ फ्रेम में उन्हें देखकर डर लगता है.
रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), ने अभी एक्टिंग से सबका दिल जीता है. वैसे तो इनकी एक्टिंग और अदाकारी की क्या ही तारीफ करे, रश्मिका को जो एक बार देख ले और उनके हुशन का कायल हो जाता है. फिल्म एनिमल में भी रश्मिका ने शानदार एक्टिंग की है.
एनिमल में अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी एक शक्त पिता का किरदार काफी अच्छे से प्ले किया है. वो वे इस किरदार में काफी अच्छे भी जमे है. बात करे बॉबी देओल तो हालया सालो में आई वेब सीरीज और और फिल्मो में बॉबी देओल (Bobby Deol) ने जोरदार एक्टिंग की और एक बार फिर से बता दिया की उनमे अभी भी विश्वाश और दम बाकि जितना पहले था. जोरदार एक्टिंग के साथ बॉबी देओल ने भी फिल्म एनिमल (Animal Movie) अछे संभाला है.
बाकि के सभी किरदारों ने अपने अपने किरदारों के साथ इंसाफ किया है और सभी के किरदार बिलकुल फिट बैठे है. सभी की मिली झूली एक्टिंग की बदोलत फिल्म अच्छा कमाल कर पाई.
Animal Movie Music
फिल्म में इस्तेमाल किया गया बैकग्राउंड म्यूजिक शुरुआत में कई जगह इतना लाउड है कि रश्मिका की आवाज ठीक से सुनाई नहीं देती और कई जगह ये म्यूजिक सिरदर्द बन जाता है.
जिन्हें साउथ की एक्शन फिल्में देखना पसंद हैं वो ये फिल्म जरूर देखें, लेकिन अगर आप क्रिस्टोफर नोलन जैसी एक्शन फिल्म की उम्मीद कर रहे हैं तो ये फिल्म आपके लिए नहीं है. कमजोर दिल वालों के लिए इस फिल्म से दूर रहना ही बेहतर होगा.
Animal Movie Trailer
Animal Movie 2023 Download
यहाँ पर आप Animal Movie Download Filmyzilla के Trailer में आप Online देख सकते हैं की आज कल लोग डांस और एक्शन देखना नहीं चाहते है. आज के दर्शक परिपक्व हो गए हैं और उन्हें पता है की हमे क्या देखना है और क्या नहीं. Animal Movie में आप देख पायेंगे की लोग फिल्म में क्या अच्छा देखना पसंद करते है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस तरह की टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट पर कई फिल्मे रिलीज़ होते है लीक हो जाती है. लेकिन हम किसी भी टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट का न तो समर्थन करते हैं और न ही उसे बढ़ावा देते हैं. हमेशा मूवी देखने के लिए सिनेमा हॉल या OTT प्लेटफार्म का उपयोग करें. ऐसा करना किसी भी मूल सामग्री की चोरी कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है. हम पाइरेसी का कड़ा विरोध करते हैं.
Subscribe for more update – FILMI INDIA
Animal Movie Release Date
Animal Movie Budget
Animal 2 Release Date
Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.