भारत का नाम रोशन करने वाले मशहूर WWE सुपरस्टार “द ग्रेट खली” (The Great Khali) के घर आज खुशियों ने दस्तक दी है. दिलीप सिंह राणा यानि “द ग्रेट खली” आज पिता बन गए है. जी हाँ, द ग्रेट खली के घर पर बेटे का आगमन हुआ है.
पिता बने रेसलर The Great Khali, पत्नी हरमिंदर कौर ने बेटे को दिया जन्म
द ग्रेट खली (The Great Khali) ने अपने बेटे के जन्म की खबर और खुशी इन्स्टाग्राम पर एक रील विडियो शेयर कर दी. जिसमे वह अपने बेटे के साथ नजर आ रहे है. इस रील को शेयर करते हुए द ग्रेट खली ने कैप्शन में लिखा है, ”Today I am blessed with a son because of you blessings.” चेहरे पर मास्क लगाए खली गोद में अपने बेटे को लिए हुए हैं और उसे दुलार कर रहे हैं.
The Great Khali Children
आपकी जानकरी के लिए बात दे की द ग्रेट खली (The Great Khali) की पहले से एक बेटी भी है. और अब उन्हें एक बेटे की प्रप्ति भी हो गई है. आपको बता दे ‘द ग्रेट खली’ की वाइफ का नाम हरमिंदर कौर है, जो कि जालंधर के नूरमहल की रहने वाली हैं. दोनों की शादी 2002 में हुई थी.
खबरों के मुताबिक, हरमिंदर कौर ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की है. हरमिंदर एक साफ और सरल स्वभाव की महिला है न ही उन्हें किसी बात का कोई घमंड है. दिल से साफ हरमिंदर और WWE Champion रह चुके द ग्रेंट खली, दोनों के ही कदकाठी में अंतर होने के बाद भी खली और उनकी पत्नी की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. दोनों ही एक दुसरे से बहुत प्यार करते है.
शादी के कुछ साल बाद खली ने रेसलिंग में कदम रखा था, जिसके बाद से सब उन्हें द ग्रेट खली के नाम से जानने लगे थे. द ग्रेट खली ने अपने नाम के साथ साथ पूरी दुनिया में WWE के माध्यम से भारत के नाम को भी एक कदम और नई उचाई पर लेकर गए.
हरमिंदर और खली की पहली संतान (The Great Khali Wife)
हरमिंदर और खली दोनों की शादी 2002 में हुई थी. और इम्लो बेटी का जन्म शादी के पुरे 12 साल बाद यानि 2014 में फरवरी में हुआ था. खली और हरमिंदर की बेटी का नाम अवलीन राणा है, जो अब 8 साल की हो चुकी है. हरमिंदर कौर राणा के मुताबिक, वे अपनी बेटी को भी अपने पति की तरह रेसलर बनाना चाहती हैं. खली कई बार अपनी बेटी के साथ इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते रहते हैं.
द ग्रेट खली के एक इंटरव्यू के मुताबिक, वे काफी रोमांटिक हैं और वे अपनी वाइफ को घर में ही सरप्राइज देते रहते हैं. मौका मिलने पर पत्नी के लिए पार्टीज भी प्लान करते हैं. मूवी दिखाने की बात पर कहते हैं कि वे भीड़ वाली जगहों में जाने से बचते हैं, ताकि उनकी फैमिली को कोई प्रॉब्लम न आए. क्योंकि लोग उन्हें देखकर फोटोज खिंचवाने के लिए फोर्स करने लगते हैं.
खली की हाइट (The Great Khali Height and Weight)
बात करे द ग्रेट खली की हाइट की तो उनकी हाइट 7 फिट 1 इंच है और वजन लगभग 150 से 160 किलो के बीच बताया जाता है. खली के पैर में 20 नंबर का जूता आता है. उनके शरीर के हाथ का पंजा इतना बड़ा है कि किसी नॉर्मल इंसान के दोनों हाथ भी उनके एक हाथ के बराबर नहीं. खली को कपड़े और जूते बनवाने के लिए अलग से ऑर्डर देना पड़ता है.
द ग्रेट खली की खान पान (The Great Khali Diet)
खली के भारी-भरकम शरीर के कारण उनकी डाइट का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है और कोई सोच भी नहीं सकता कि खली इतना खाना खाते हैं. खली ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वे रोजाना 5 किलो चिकन खाते हैं. इसके अलावा 55 अंडे और 10 लीटर दूध भी उनकी डाइट में शामिल होता है. चीट डे पर वे कम से कम 60-70 भटूरे खा सकते हैं. खाने में उन्हें चिकन करी और अंडा करी बहुत पसंद है और वे काफी टेस्टी खाना बनाते हैं.
Subscribe for more update – FILMI INDIA
Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.