सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3 आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. टाइगर 3 (Tiger 3) से पहले भी इस फिल्म के 2 पार्ट आ चुके है जो काफी ज्यादा सुपर हिट साबित हुए थे. अब सवाल यह है की क्या टाइगर 3 अपनी पिछली फिल्मो की तरह ही ब्लॉकबस्टर साबित होगी.
टाइगर 3 कास्टिंग – Tiger 3 Casting
बात करे इस फिल्म की कास्टिंग की हमे इस फिल्म में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स देखे को मिलने वाले है जो काफी फिल्म टाइगर 3 में अहम् भूमिका निभाने वाले है. जिनमे से पहला नाम सलमान खान का है जो फिल्म में टाइगर के किरदार में नजर आ रहे है. इसके अलावा फिल्म में हमे बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी दिखाई देगी.
इनके अलावा फिल्म में हमे इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) आतिश के किरदार ने दिखाई देंगे, इनके अलावा रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) , कुमुद मिश्रा, अनंत विधात, रेवाठी जैसे बड़े कलाकार नजर आयेंगे.
टाइगर 3 स्टोरी – Tiger 3 Story
टाइगर 3 की शुरुआत फ्लैशबैक से होती है, जहां जोया अपनी किशोरावस्था में है. वह पाकिस्तान के अपने ISISI एजेंट पिता नजर से किक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रही है.
बाप बेटी दोनों ही खुश है और अपना जीवन व्यापन कर रहे है. मगर अचानक एक आतंकी बम विस्फोट हो जाता है जिसमे जोया के पिता की जान चली जाती है. बस यही से फिल्म में आता है मजा, पिता की मौत के बाद जोया अब अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहती है और वो इस बदले को पूरा करने के लिए आतिश रहमान (इमरान हाशमी) के प्रशिक्षण में ISI एजेंट बनने का फैसला करती है.
फिर खानी आगे बढती है. वर्तमान में जंहा कबीर (सलमान खान) और जोया (कटरीना कैफ) और अपने बेटे के साथ खुशहाल जिन्दगी बिता रहा है. लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं रहती और यहाँ से कहानी का रुख बदलता है और आता है ट्विस्ट.
Shahid Kapoor की Web Series Farzi Season 2 की Release Date आगई
आतिश रहमान अपनी गर्भवती पत्नी की मौत का बदला लेने के लिए कबीर और जोया के बेटे को एक ऐसा इंजेक्शन दे देता है, जिसका एंटीडोट 24 घंटे में नहीं देने पर वह व्यक्ति मर सकता है.
बेटे की जान बचाने के लिए आतिश, कबीर और जोया को एक ऐसा काम करने को मजबूर करता है, जिसके कारण ये दोनों ही इंडिया-पाकिस्तान में देशद्रोही साबित हो जाते हैं.
अब आतिश रहमान ऐसे हालात उस वक्त में पैदा करता है, जब इंडिया और पाकिस्तान अमन शांति और खुशी की पहल कर रहे होते हैं. वह पाकिस्तान में जम्हूरियत खतम करके डिक्टेटरशिप लाना चाहता है.
अब टाइगर उर्फ कबीर को न केवल अपनी बेगुनाही साबित करनी है बल्कि पाकिस्तान के लोकतंत्र के साथ-साथ वहां की वजीरे आजम को भी बचाना है. क्या टाइगर खुद को निर्दोष साबित कर पाता है? क्या वह अपने ससुराल में जम्हूरियत को कायम रख पाता है? क्या उसे एक बार फिर जोया का साथ मिल पाता है? क्या कबीर अपने बेटे की जान बचा पता है? इस सभी सवालो के जवाब जानने के लिए आपको फिल्म टाइगर 3 देखनी पड़ेगी.
टाइगर 3 रिव्यु – Tiger 3 Review
फिल्म के निर्देशक मनीष शर्मा फिल्म टाइगर 3 की शुरुआत स्पाई यूनिवर्स को शानदार बनाने के लिए जोरदार और धमाकेदार फाइट सीक्वेंस से शुरू करते है. और एक समय तो लगता है की फिल्म काफी फ़ास्ट आगे बढ़ेगी.
लेकिन फर्स्ट हाफ में फिल्म आगे चल कर सुस्त हो जाती है. और इंटरवल के बाद जब इमरान हाशमी की एंट्री होती है, तब फिल्म अपनी पटरी पर स्पीड के साथ आती है. फिल्म का प्लस पॉइंट इसका रोगंटे खड़े कर देनेवाला एक्शन. जो देखने पर काफी ज्यादा अच्छा लगता है और फिल्म देखे ने और भी ज्यादा इंटरेस्ट पैदा कर देता है.
टाइगर 3 (Tiger 3 Movie) को बहुत ज्यादा एक्शन सीक्वेंस के दृश्यों से सजाया गया है. जो देखने काफी रियल लगते है. लेकिन सब कुछ अच्छा होने के बाद भी फिल्म में कमी रही है तो वो है स्क्रीनप्ले की. एक्शन सीक्वेंस जहा एक तरफ अच्छे लग रहे वही दूसरी तरफ इसकी वजह से स्क्रीनप्ले कमजोर लगने लगता है.
Subscribe for more update – FILMI INDIA
लेकिन तारीफ करना होगी केटरीना कैफ की जिनके एक्शन मूव्स देख एक बार तो मर्द भी दंग रह जाये. टाइगर 3 में केटरीना का जोरदार एक्शन दर्शको को काफी ज्यादा पसंद आएगा.
मनीष कहानी को इंडिया-पाकिस्तान की जासूसी दुनिया जैसे परंपरागत सांचे में ढालते हुए आगे बढ़ाते हैं. उन्होंने फिल्म में हर तरह के मसाले डाले हैं. इस फिल्म में टाइगर को पठान (शाहरुख खान) का साथ भी मिला है. जो फिल्म को देखने के प्रति उत्साह जाग्रत करता है.
टाइगर 3 सोंग्स – Tiger 3 Songs
फिल्म में गानों की बात करे तो प्रीतम के ‘रुंवा’ और ‘लेके प्रभु का नाम’ जैसे दोनों गाने अच्छे बन ठीक ठाक हैं. मगर डायलॉग उतने दमदार नहीं बन पाए. लेकिन हाँ टाइगर 3 (Tiger 3) के सिनेमटोग्राफर अजय गोस्वामी ने दिल्ली, मुंबई, इस्तांबुल, सेंट पीटसबर्ग, ऑस्ट्रिया जैसे लोकेशनों को बहुत ही कमाल अंदाज में फिल्माया है. फिल्म का प्री-क्लाइमेक्स लंबा हो जाता है, मगर अंत में दर्शकों के लिए एक सरप्राइज एलिमेंट जरूर है.
Acting
टाइगर 3 में एक्टिंग परफॉर्मेंस की बात करें, तो सलमान खान वही अपने पुराने अंदाज में दिखाई पड़ते है. उनका एक्शन और स्वेग स्क्रीन पर अच्छा लगा है जो उनके फैन्स को निराश नहीं करता है.
और सलमान खान के फैन्स की यह दीवानगी बताती है की सुबह के शो में दिवाली के दिन भी दर्शकों की मौजूदगी और उनकी एंट्री पर लोगों की सीटियां के साथ शो हाउसफुल हो रहे है.
कटरीना कैफ परिपक्व अपने एक्शन दृश्यों के साथ पूरा न्याय करती हैं. एशियाई अभिनेत्री मिशेल ली के साथ उनका टॉवल सीक्वेंस वाला एक्शन दृश्य रोमांचक है. इमरान हाशमी फिल्म का मजबूत पहलू हैं. उन्होंने अपनी भूमिका में जान लगा दी है.
उन्हें विलेनिश अंदाज में देखने का अनुभव अलग है. पठान के रूप में शाहरुख खान का केमियो और टाइगर के साथ उनका ब्रोमांस मजेदार है. कुमुद मिश्रा, विशाल जेठवा, रिद्धि डोगरा, रेवती, रणवीर शौरी जैसे कलाकार अपनी भूमिकाओं में जमे हैं.
Tiger 3 Movie Download Filmyzilla
यहाँ पर आप Tiger 3 Movie Download Mp4moviez के Trailer में आप Online देख सकते हैं की आज कल लोग डांस और एक्शन देखना नहीं चाहते है. आज के दर्शक परिपक्व हो गए हैं और उन्हें पता है की हमे क्या देखना है और क्या नहीं. Tiger 3 Movie में आप देख पायेंगे की लोग फिल्म में क्या अच्छा देखना पसंद करते है.
Tiger 3 Trailer
“स्टारफिश” एक ऐसी फिल्म जिसमे पिता के साथ बेटी करने लगी गन्दी हरकत
Tiger 3 Movie Download
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस तरह की टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट पर कई फिल्मे रिलीज़ होते है लीक हो जाती है. लेकिन हम किसी भी टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट का न तो समर्थन करते हैं और न ही उसे बढ़ावा देते हैं. हमेशा मूवी देखने के लिए सिनेमा हॉल या OTT प्लेटफार्म का उपयोग करें. ऐसा करना किसी भी मूल सामग्री की चोरी कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है. हम पाइरेसी का कड़ा विरोध करते हैं.
Tiger 3 Movie Budget
Tiger 3 Movie Release Date
Tiger 3 Movie Download
Tiger 3 Movie Cast
Tiger 3 Shahrukh Khan Cameo
Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.