Tiger 3 OTT Release Date – सलमान खान (Salman Khan) की 2023 में आने वाली मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3 बड़े परदे पर रिलीज़ होने के बाद अब OTT पर रिलीज़ होने को तैयार है. फ़िल्मी इंडिया (Filmi India) के इस आर्टिकल में आज जोंगे Tiger 3 OTT Release Date. साथ ही हम आपको यह भी बताएँगे की किस OTT Platform पर रिलीज़ होगी.
तो इस OTT पर होगी टाइगर 3 रिलीज (Tiger 3 Release on OTT )
बता दें, 12 नवम्बर 2023 को रिलीज़ हुई सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) दुनियाभर में अब तक 450 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है.
जबकि भारत में अभी तक 350 करोड़ पार करने के करीब है. अभी 21 दिन के बाद फिल्म के ओटीटी रिलीज की चर्चा शुरु हो गई है. और दर्शक बेकरार है की यह कब OTT Platform पर रिलीज़ होगी.
On which OTT platform will Tiger 3 be released?
कौनसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी टाइगर 3, तो दोस्तों आपको बतादे, खबरों के अनुसार, टाइगर 3 महीनेभर बाद ही ओटीटी पर रिलीज़ कर दी जाएगी. जानकारों के मुताबिक फिल्म टाइगर 3 अमेज़न प्राइम OTT Platform पर रिलीज़ की जा सकती है. Tiger 3 Amazon Prime Release Date
‘टाइगर 3′ प्रोफिट के लिए कर रही कमाई (Tiger 3 Box Office Collection Day 22)
दिसंबर 1 को रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर रिलीज हुई है, इसके चलते टाइगर 3 का कलेक्शन औंधे मुंह गिरा है. फिल्म का कलेक्शन 1 से डेढ करोड़ के बीच आकर रह गया है. फिल्म पहले ही अपनी लागत कमा चुकी है. अब फिल्म प्रोफिट के लिए कमाई कर रही है. जिसके चलते भारत में 280 करोड़ और दुनियाभर में 459 करोड़ की कमाई टाइगर 3 ने कर ली है.
Tiger 3 OTT Release Date
हमने आपको यह तो बता दिया की टाइगर 3 अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी. लेकिन कब रिलीज़ होगी यह नहीं बताया. तो दोस्तों दिल थाम लीजिये, खबरे है की फिल्म टाइगर 3 जल्द ही 12 दिसम्बर 2023 को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हो सकती है. लेकिन अभी तक इस रिलीज़ डेट की अधिकारिक पुष्ठी नहीं की गयी है.
Super Hit: Animal Movie Review Hindi 2023
Tiger 3 Cast
बात करे इस फिल्म की कास्टिंग की हमे इस फिल्म में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स देखे को मिलने है जो फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3 Cast) में अहम् भूमिका निभाने वाले है. जिनमे से पहला नाम सलमान खान (Salman Khan) का है और यह इस फिल्म में टाइगर के किरदार में नजर आ रहे है. इसके अलावा फिल्म में हमे बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी दिखाई दे रही.
इनके अलावा फिल्म में हमे इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) आतिश के किरदार में नजर आ रहे है, इनके अलावा रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) , कुमुद मिश्रा, अनंत विधात, रेवाठी जैसे बड़े कलाकार भी नजर काम करते दिखाई दे रहे है.
Best Movie: Sam Bahadur Movie Review Hindi 2023
Tiger 3 Trailer
Subscribe for more update – FILMI INDIA
Tiger 3 Movie Download
यहाँ पर आप Tiger 3 Movie Download Filmyzilla के Trailer में आप Online देख सकते हैं की आज कल लोग डांस और एक्शन देखना नहीं चाहते है. आज के दर्शक परिपक्व हो गए हैं और उन्हें पता है की हमे क्या देखना है और क्या नहीं. Tiger 3 Movie में आप देख पायेंगे की लोग फिल्म में क्या अच्छा देखना पसंद करते है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस तरह की टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट पर कई फिल्मे रिलीज़ होते है लीक हो जाती है. लेकिन हम किसी भी टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट का न तो समर्थन करते हैं और न ही उसे बढ़ावा देते हैं. हमेशा मूवी देखने के लिए सिनेमा हॉल या OTT प्लेटफार्म का उपयोग करें. ऐसा करना किसी भी मूल सामग्री की चोरी कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है. हम पाइरेसी का कड़ा विरोध करते हैं.
Tiger 3 OTT Release Date
On which OTT platform will Tiger 3 Movie be released?
Tiger 3 Budget
Tiger 3 Release Date
Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.