Good News: Tiger 3 OTT Release Date आगयी, इस प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़
बता दें, 12 नवम्बर 2023 को रिलीज़ हुई थी सलमान खान की फिल्म Tiger 3
यह फिल्म दुनियाभर में अब तक 450 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है.
अपनी रिलीज़ के 21वे दिन भारत में अभी तक 350 करोड़ पार करने के करीब है.
दुनियाभर में अब तक 450 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है.
रिलीज़ के 21 दिन बाद ही चर्चा बढ़ने लगी टाइगर 3 के OTT Release की
दर्शक बेकरार है की यह कब और कौनसे OTT Platform पर रिलीज़ होगी टाइगर 3.
खबरों के मुताबिक फिल्म टाइगर 3 अमेज़न प्राइम OTT Platform पर रिलीज़ की जा सकती है.
रिपोर्ट की माने तो टाइगर 3 की OTT Release12 दिसम्बर 2023 हो सकती है.
बतादे अभी तक इस मेकर्स की और से कोई अधिकारिक पुष्ठी नहीं की गयी है.
Tiger 3 से आगे निकली फिल्म Animal कमा लिए इतने करोड़ रूपये
Animal VS Tiger 3