The Kerala Story Review In Hindi: IMDb पर Jawan और Adipurush को पीछे छोड़ ट्रेंड करने वाली फिल्म “द केरल स्टोरी” बड़े परदे पर आज रिलीज़ हो चुकी है. आपको बता दे की यह कहानी सत्य घटना पर आधारित है. निर्माता सुदिप्तो सेन और क्रिएटिव डायरेक्टर विपुल शाह ने ऐसी कहानी बयां करने की कोशिश की है, जिसे देख आपका दिल दहल जाएगा. तो आये जाने The Kerala Story Review में की यह फिल्म कैसी है.
Movie | The Kerala Story |
Directors | Sudipto Sen, Vipul Amrutlal Shah |
Writers | Suryapal Singh, Sudipto Sen, Vipul Amrutlal Shah |
Stars | Adah Sharma, Yogita Bihani, Siddhi Idnani, Sonia Balani |
Genres | Drama |
Release Date | 5 May 2023 |
The Kerala Story
फिल्म द केरल स्टोरी की कहानी शुरू होती है फातिमा उर्फ़ शालिनी उन्नीकृष्णन से जिसे अफगानी सुरक्षा फ़ोर्स आतंकवादी करार करते हुए हिरासत में लेलेती है. गिरफ्तार होने के बाद शालिनी बार बार यह कहने की कोशिश करती है की वो पीड़ित है. Ponniyin Selvan 2 Movie Review In Hindi
लेकिन उस पर कोई भरोसा और विश्वाश नहीं करता है. इसके बाद कहानी फ्लैशबैक में चली जाती है और फिर शुरू होती असली कहानी ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story). यह कहानी है शालिनी की जो कोच्चि की शालिनी कासरगोड के नर्सिंग स्कूल में पढ़ाई करने जाती है और वहां मुलाकात होती नीमा, गीतांजलि और आसिफा से.
यहाँ शालिनी की तीनों फ्रेंड्स में से आसिफा तकनीक और प्रोफेशनल ट्रेनिंग के तहत, अपने तीनों बेस्ट फ्रेंड्स नीमा, गीतांजलि और शालिनी का ब्रेन वॉश करती है. और उन्हें बार बार इस्लाम धर्म को सर्वश्रेष्ठ धर्म बताती है और कहती रहती है की इस्लाम धर्म को सभी को स्वीकार करना चाहिए और अल्ला से बड़ा कोई दूसरा गॉड नहीं है.
अब बार बार हर बार एक ही शब्द और एक ही धर्म की अच्छी छवि न चाहते हुए भी उसी की बात करना और सामने रखना और उसे स्वीकार कर लेना चाहिए की रट लगाये रखना, कही न कही यह विचार दिमाग के किसी छोटे से कौने में अपनी जगह बना ही लेता है. अब आगे असीफा अपने इस मसकद में कामयाब हो जाती है और अपने सभी दोस्तों के दिल और दिमाग में इस्लाम धर्म को स्वीकार करने की बात दिमाग ने डाल ही देती है. Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Review In Hindi
असीफा के इस चंगुल में केरल की रहने वाली उसकी सारी दोस्त फंस जाती हैं. कैसे अब इन लडकियों को प्रेग्नेंट कराने के बाद देश के बाहर भेजा जाता है, इन लड़कियों के साथ-साथ उनका परिवार भी किस मुश्किलों से गुजरता है, आगे लडकियों की कौन कौन मुसीबत और प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है इसी कहानी के इर्द गिर्द घूमती है The Kerala Story Movie.
The Kerala Story Review
निर्देशक सुदिप्तो ने बड़ी चतुराई और भयावह वास्तविकता से फिल्म को बड़े परदे पर पेश किया है और उनकी यह मेहनत बड़े परदे साफ दिखाई देती है. फिल्म की कहानी देखने वाले दर्शको को यह फिल्म बेचैन कर देती है. Shaakuntalam Movie Review 2023
जब फिल्म में यह दिखाया जाता है की कैसे कुछ शातिर दिमाग वाले लोग सभी धर्मो की निर्दोष महिलाओ और लडकियों को प्यार में पागल बना कर तो कईयो को जबरन धमकी देकर इस्लाम धर्म स्वीकार करने पर मजबूर करते है. और यह द्रश्य जब बड़े परदे पर दिखाया जाता है तब फिल्म में दिखाया हुआ दर्द आपके दिल तक पहुच जाता है और रोने पर मजबूर कर देता है.
‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) जैसे विषय को बड़े पर्दे पेश करना आसान नहीं था, लेकिन इस मामले में सुदिप्तो डिस्टिंक्शन के साथ पास हुए हैं. लेखक ने बड़ी खूबसूरती से डायलॉग लिखे हैं, श्रीलंका, सीरिया सब के ब्लास्ट में केरल के लड़के मिलते हैं, तब भी आपको साबूत चाहिए, जिसको खुद डर लगता है वो तुम्हारी रक्षा कैसे करता है, जैसे कुछ डायलॉग आपको हैरान कर देते हैं.
Cast: कास्ट की बात करे तो फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) में हमे मुख्य किरदार में चार एक्टर्स दिखाई देने वाली है जिसमे अदाह शर्मा (Adah Sharma) फातिमा बा उर्फ़ शालिनी के किरदार में और योगिता बिहानी (Yogita Bihani) निमाह के किरदार में, सिद्धि इडनानी (Siddhi Idnani) गीतांजली, सोनिया बलानी (Sonia Balani) आसिफा के किरदार में नजर आयेगी. Top 5 Upcoming Indian Movies 2023
एक्टिंग के डिपार्टमेंट पर अगर नजर डाले तो अदा शर्मा ने बहुत ही जोरदार एक्टिंग की है और यह फिल्म उनके करियर की बेस्ट फिल्म साबित हो सकती है. अदा ने किसी भी जगह एक्टिंग के मामले में कई भी दर्शको और निर्देशक निराश नहीं किया है साथ अपने लिए एक बेस्ट फिल्म का चयन भी किया है.
अदा के साथ साथ योगिता और सोनिया ने भी अपने हिस्से के रोल को बड़ी अच्छी ढंग से प्ले किया है. इस फिल्म में बाकी के कलाकारों ने भी अपनी भूमिका से न्याय किया है. म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक का सही तरह से फिल्म में इस्तेमाल किया गया है. Ravanasura Review In Hindi (2023) Best Film
The Kerala Story Movie
क्यों न देखें
केरल जैसे साक्षर शहर में चंद बातें बोलकर धर्मपरिवर्तन करवाना, लॉजिक से सोचा जाए, तो इम्पॉसिबल लगता है. अगर आपको हिंसा देखना पसंद नहीं तो ये फिल्म आपके लिए नहीं है. मेकर्स का दावा है कि ये फिल्म सच्चाई पर आधारित है. फिल्म के आखिर में उन्होंने कुछ प्रूफ दिए हैं और इसकी कहानी को सच्चा बताने का प्रयास किया है.
विवाद, फैक्ट्स और सच्चाई
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) में दिखाई गई कहानी और केरल से 30000 से ज्यादा लड़कियां गायब होने वाली सच्चाई और फैक्ट से भी पर्दा उठाया गया है और मेकर्स अपने दावे पर कायम है की जो उन्होंने ने फिल्म में बताया है वो कोई जुट नहीं है. और जो भी इस फिल्म को लेकर विवाद खड़ा कर रहे थे उनके भी मुह मेकर्स ने बंद कर दिए है.
फिल्म में केरल की जिन तीन लड़कियों की कहानी फिल्म में बताई गई है, उनकी पहचान का खुलासा न करते हुए उनके वीडियो और इस फिल्म के लिए डाटा इकट्ठा करने की टीम की कोशिश फिल्म के आखिर में ऑडियंस के सामने पेश की गई है.
The Kerala Story Movie Review
यहाँ पर आप The Kerala Story Movie के Trailer में आप Online देख सकते हैं की आज कल लोग डांस और एक्शन देखना नहीं चाहते है. आज के दर्शक परिपक्व हो गए हैं और उन्हें पता है की हमे क्या देखना है और क्या नहीं. The Kerala Story Movie में आप देख पायेंगे की लोग फिल्म में क्या अच्छा देखना पसंद करते है.
Subscribe for more update – FILMI INDIA
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस तरह की टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट पर कई फिल्मे रिलीज़ होते है लीक हो जाती है. लेकिन हम किसी भी टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट का न तो समर्थन करते हैं और न ही उसे बढ़ावा देते हैं. हमेशा मूवी देखने के लिए सिनेमा हॉल या OTT प्लेटफार्म का उपयोग करें. ऐसा करना किसी भी मूल सामग्री की चोरी कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है. हम पाइरेसी का कड़ा विरोध करते हैं.
Is the film The Kerala Story based on a true incident?
Is the movie The Kerala Story a family film?
Movie The Kerala Story OTT Release Date
The Kerala Story Release Date
Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.