Saas Bahu Aur Flamingo Web Series Review 2023

Saas Bahu Aur Flamingo Review In Hindi

5 मई को रिलीज हुई डिंपल कपाड़िया की Web Series सास बहू और फ्लेमिंगो (Saas Bahu Aur Flamingo) ने धूम मचा रखी है यह एक क्राइम, थ्रिलर वेब सीरीज है जिसमे डिंपल कपाड़िया (सास) अपनी बेटी व बहू के साथ मिलकर ड्रग्स का धंधा और खून खराबा करती दिख रही है.

आज तक हमने जितने भी सास बहू के सीरियल देखे उसमे हमने बस सास और बहु को एक दूसरे के साथ लड़ते झगड़ते हुए देखा है पर Saas Bahu Aur Flamingo Web Series में ऐसा बिलकुल भी नहीं है. क्योंकि इस Web Series मे सास और बहु दोनो मिलकर दूसरो को मरते हुए दिखेंगे.

NameSaas Bahu Aur Flamingo
Episode8
StarsDimple Kapadia, Isha Talwar, Angira Dhar, Radhika Madan
GenresCrime, Drama, Action, Thriller
OTTDisney+ Hotstar
Release Date5 May 2023
IMDb8.9/10

Saas Bahu Aur Flamingo Season 1

सास बहू और फ्लेमिंगो (S1) Web Series ‘5 मई 2023’ को OTT प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज की गई है. इस सीरीज में कुल 8 एपिसोड (Saas Bahu Aur Flamingo Season 1 All Episode) है और  वर्तमान में यह वेब सीरीज IMDb पर काफी ट्रेंड कर रही है. इस सीरीज को अभी तक दर्शको द्वारा काफी अच्छी रेटिंग से नवाजा गया जा चूका है वर्तमान में इस Saas Bahu Aur Flamingo IMDb Rating 8.9/10 है जो काफी अच्छी मानी जाती है.

Saas Bahu Aur Flamingo Web Series Story

यह कहानी है रण प्रदेश के एक छोटे से गांव की जहा पर सावित्री देवी (Dimple Kapadia) नाम की एक औरत जिसे लोग रानी बा कहकर पुकारता है, और लोग रानी बा से बहुत डरते क्योंकि उनका इतिहास बहुत ही ज्यादा डरावना है. लेकिन इन सब को भुलाकर रानी बा अब आगे निकल चुकी है और उन्होंने अब एक रानी कॉरपोरेट के नाम से एक कंपनी शुरू की है जिसमे की हैंडीक्राफ्ट का बिजनेस शुरू किया है.

लेकिन सीरीज में रानी बा यह सिर्फ दिखावे के लिए करती है, रानी बा का असली मकसद तो ड्रग्स की तस्करी करना है. जो की बहुत ही बड़े पैमाने पर हैंडीक्राफ्ट का बिजनेस की आड़ में चलता है और इस काम में वो अकेली नहीं है. इस गोरख धंधे में रानी बा की दोनों बहुएं बिजली (Isha Talwar) और काजल (Angira Dhar) भी उनका बराबर साथ देती है और अपनी सास के इस गोरख धंधे को पूरी ईमानदारी से संभाल रही है. रानी बा की एक बेटी भी उनके साथ रहती है जिसका नाम शांता (Radhika Madan) है.

Also Read : The Kerala Story Movie Review In Hindi 2023 (Best Film)

इस सब को और कुछ लोगो एक साथ लेकर और रानी बा कोकेन बनाने का काम करते है. किसी को पता न चले इसके लिए Saas Bahu Aur Flamingo Web Series में रेगिस्तान की जमीन के नीचे एक बंकर बना रखा है. रानी बा ने अपने इस गोरख धंधे के बारे में अपने दोनो बेटो को कभी पता नही लगने दिया उन दोनो को हमेशा विदेश में ही रखा लेकिन समय के साथ दोनो लडको को इस धंधे के बारे में पता चल ही जाता हैं.

रानी बा का एक और बेटा भी है जो की हमेशा उनके साथ रहता है जो इस धंधे की रग रग से वाकिफ है, पर गांव के लोगो का कहना है की यह उनका सगा बेटा नहीं है बल्कि सोतेला बेटा है और रानी बा उनकी मां नही है.

Saas Bahu Aur Flamingo Web Series Review

सास बहू और फ्लेमिंगो के पहले एपिसोड से ही सस्पेंस और थ्रिल देखने को मिलता हैं. जिससे की आप बिल्कुल भी बोर नहीं होंगे और आगे देखने के लिए एक्साइटेड रहेंगे. क्योंकि पहले ही एपिसोड में ड्रॉग्स के ओवरडोज और कुछ मिलावट की वजह से डिप्टी सीएम के बेटे की मौत हो जाती है.

लेकिन इस वारदात के बाद एक स्पेशल आफीसर इस केस की इन्वेस्टिगेशन में लग जाता है की आखिर यह ड्रग्स आ कहा से रही हैं. Saas Bahu Aur Flamingo में आगे रानी बा के लिए ये अकेली मुसीबत नहीं आती है इसकी एक साथ उनके इस धंधे में उनका एक और दुश्मन भी है जिसका नाम मोंक है. जो की बहुत है खूंखार दिखता है ये दोनो मिलकर रानी बा को बर्बाद करने में लग जाते है.

Also Read : Ponniyin Selvan 2 Movie Review In Hindi

इन सब के चलते रानी बा अपने ड्रग्स के कारोबार के लिए नया वारिस चुनने का एलान भी कर देती है. लेकिन रानी बा के मन में क्या चल रहा है ये सिर्फ वही जानती है. क्योंकि उन्हें पता है की जो भी इस गद्दी पर बैठेगा उसके उपर खतरा मंडराएगा पर फिर भी इस गद्दी के कई दावेदार है दो बहुएं , एक बेटी ,दो बेटे और एक तीसरा बेटा भी पर रानी बा के इस एलान से गांव के लोगो में खलबली मच जाती है की उनका वारिस कोन होगा.

सभी Web Series की तरह ही इस कहानी में भी आपको कुछ न्यूड सीन्स देखने को मिलेंगे और कही कही पर अपशब्दों का भी इस्तेमाल हुआ है जो की आज कल की web series में आम बात है लेकिन इस कहानी में बहुत कुछ नया है जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

इस कहानी में क्या है खास?

सास बहू और फ्लेमिंगो Saas Bahu Aur Flamingo Web Series में कुल 8 एपिसोड है लेकिन कहानी इतनी जबरदस्त है की आप इसे अधूरी नही छोड़ पायेंगे. डायरेक्टर होनी अजदानिया ने सास बहू और फ्लेमिंगो वेब सीरीज पर बहुत मेहनत है और डायरेक्टर की यह मेहनत हमे साफ दिखाई पड़ती है. सीरीज को इतने अच्छे ठंग से बनाया है की एक समय तो हमे खुद ऐसा लगा है की हम सीधे इस सीरीज से कनेक्ट हो रहे है. आप इतना ज्यादा कहानी खो जायेंगे.

Also Read : Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Review In Hindi 2023

Saas Bahu Aur Flamingo Cast

बात करे इस सीरीज की कास्टिंग की तो हमे मुख्य किरदार में “सास” सावित्री देवी दिखाई देगी और इस किरदार को डिंपल कपाड़िया () प्ले कर रही है. इस सीरीज में इनका साथ देने और भी कई एक्टर्स नजर आने वाले है जिनमे से ”बहु” बिजली (ईशा तलवार), बहू काजल (अंगिरा धर) और बेटी शांता (राधिका मदान) दिखाई देगी. इनके अलावा भी Saas Bahu Aur Flamingo Web Series में हमे कई स्टार्स दिखाई देंगे.

Acting

जैसे की हमे आपको पहले बताया यह वेब सीरीज एक सस्पेंस और थ्रिल वेब सीरीज है ठीक उसी तरह ही सीरीज के कलाकर भी अपने अपने किरदार में बहुत खूब जमे है. चाहे वो सास, बहु या फिर बेटी और भाई की क्यों न हो. हर कलाकार ने Saas Bahu Aur Flamingo Web Series में दमदार एक्टिंग है. साथ ही अपने किरदार को बहुत ही सिद्दद से प्ले किया है.

अगर आप सस्पेंस, थ्रिल, क्राइम और ड्रामा जैसे गेनेर्स की फिल्मे और सीरीज देखना पसंद करते है तो यह सीरीज सिर्फ और सिर्फ आपके लिए और आपको इसे मिस करना नहीं चाहिए. भरपूर मनोरजन से भरी है Saas Bahu Aur Flamingo Web Series.

Subscribe for more update – FILMI INDIA

Saas Bahu Aur Flamingo All Episode
Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *