Ponniyin Selvan 2 Movie Review In Hindi
साउथ इंडस्ट्री के सुपर स्टार विक्रम की मच अवेटेड फिल्म PS 2 (Ponniyin Selvan 2) बड़े परदे पर रिलीज़ हो चुकी है. इससे पहले भी इस फिल्म पहला पार्ट PS 1 पिछले साल 30 September 2022 रिलीज़ हुई थी. जो दर्शको के बीच कुछ खाश प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. तो आये आज हम जानेगे Ponniyin Selvan 2 Movie Review In Hindi में की यह फिल्म कैसी है.
Table of Contents
Ponniyin Selvan 2 Story
पोन्नियिन सेल्वन 2 की कहानी (PS 2 Story) शुरू होती है जहां से पहले पार्ट की कहानी ख़त्म होती है. कहानी में आदित्य करिकलन और नंदिनी के बचपन की प्रेम कहानी दिखाई जाती है. जहां नंदिनी और आदित्य के बीच आँखों ही आँखों में प्यार हो जाता है. इसके बाद कहानी फ्लैशबैक में दिखाई देने वाले खवाब की तरह दिखाई देने लगती है.
आगे कहानी में दोनों के प्यार की कहानी जुदाई के दर्द में तब्दील हो जाती है. Ponniyin Selvan 2 में दसवीं सदी के चोल सम्राट सुंदर चोल अपने ही साम्राज्य को बचाने की कोशिश कर रहे है. तो वही दूसरी तरफ उनके बेटे का प्यार यानि नंदिनी अब चोल साम्राज्य सेनापति पर्वतेश्वर की पत्नी बन गई है. जो इस पुरे चोल साम्राज्य को ख़त्म करना चाहता है. पर्वतेश्वर चाहता है की उसका कोई करीबी ही चोल साम्राज्य का सम्राट बने.

PS 2 Movie में अब यहाँ से आता है ट्विस्ट, एक दुसरे पर जान कुर्बान करने वाल आदित्य और नंदिनी अब एक दसूरे से बेहद नफरत करते है बात यहाँ तक बिगड़ चुकी है दोनों एक दुसरे का चहरा देखना तक पसंद नहीं करते है. फिल्म के पहले भाग में हमने देखा था की वंध्यवन (कार्ति), अरुलमोरीवर्मन (जयम रवि) चोलनाडु पर हमला करने वालों के गिरोह के साथ मुकाबला करने समंदर में जाते हैं. Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Review In Hindi
अब सब लोग ये मान लेते हैं कि वे दोनों मर गए हैं. यही वजह है कि अपने भाई के प्रतिशोध के लिए आदित्य, नंदिनी के खिलाफ हो जाता है. अपना बदला लेने के लिए आदित्य खुद तंजावर आ जाता है. भाई के लिए अपने प्यार को ख़त्म करने के लिए तैयार आदित्य और सिहांसन पाने के लिए अपने प्रेमी के खिलाफ सामने खड़ी नंदिनी में किस की जीत होगी, ताज किसके सर पर सजेगा, चोल साम्राज्य की गद्दी पर कौन बेठेगा.
इस सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको Ponniyin Selvan 2 Movie देखनी होगी. इस कहानी में आप सिर्फ आदित्य और नंदिनी की कहानी ही नहीं बल्कि वंध्यवन के प्यार का क्या हुआ? अरुलमोरीवर्मन और वनथी की शादी हो जाती है, इस सवालों का जवाब भी मणिरत्नम ने नए ट्विस्ट के साथ PS 2 Movie में देने की कोशिश की है.
Movie | Ponniyin Selvan 2 |
Genres | Action, Adventure, Drama |
Director | Mani Ratnam |
Stars | Vikram, Karthi, Jayam Ravi, Aishwarya Rai |
Writers | Divya Prakash Dubey, Jayamohan, Kalki Krishnamoorthy |
Run Time | 2h 44m |
Release Date | 28 April 2023 |
Ponniyin Selvan 2 Movie
फिल्म के पहले भाग में विक्रम काफी कम समय तक बड़े परदे पर नजर आये थे. लेकिन दुसरे पार्ट में विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी और उनकी कमाल की एक्टिंग देख दर्शको का पैसा पूरी तरह वसूल हो गया.
इनके अलावा Ponniyin Selvan 2 Movie में हर कलाकार ने अपने किरदार में जान डाल दी है, सभी ने अपने अपने किरदारों को बखूबी अच्छे तरह निभाया है चाहे वो कार्ति, तृषा, जयम रवि, प्रकाश राज, ऐश्वर्या लक्ष्मी कोई भी हो सभी की एक्टिंग लाजवाब है. Ravanasura Review In Hindi (2023) Best Film
Ponniyin Selvan 2 Cast
बात करे PS 2 Cast की तो इस फिल्म में हमे साउथ इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स के साथ बॉलीवुड की एक्टर्स भी दिखाई देने वाली है. फिल्म में मुख्य किरदार में विक्रम (Vikram), कार्थी (Karthi), जयम रवि (Jayam Ravi), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), त्रिशा कृष्णन (Trisha Krishnan) जैसी भारी भरकम स्टार कास्ट दिखाई देगी.
Ponniyin Selvan 2 Review
डायरेक्टर की बात करे तो मणिरत्नम ने कल्कि द्वारा लिखे उपन्यास, पोन्नियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan) को फिल्माने के इतने बड़े कठिन काम को सफलता पूर्वक पूरा किया है. भाग 1 की तरह फिल्म का भाग 2 कन्फ्यूज नहीं करता है. Ponniyin Selvan Part 2 में किरादर और उनकी कहानी अच्छे से समज आती है. और कहानी में आने वाला हर एक ट्विस्ट फिल्म को मजेदार बना देता है.

Ponniyin Selvan 2 Movie Explain
इस फिल्म में रवि वर्मन की सिनेमेटोग्राफी का शानदार यूज़ किया गया है. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी इतनी अच्छी है की हमें चोल साम्राज्य को करीब से दिखाती है. ग्राफिक्स के साथ-साथ इस कहानी में इस्तेमाल किया हुआ बैकग्राउंड म्यूजिक हमें अच्छा एहसास दिलाता है.
Ponniyin Selvan 2 में ए आर रहमान का संगीत, श्रीकर प्रसाद की एडिटिंग, भव्य सेट्स, इलांगो कृष्णन के डायलॉग देख ये कह सकते हैं कि हर तकनीशियन ने इस ऐतिहासिक फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और वो फिल्म के हर फ्रेम में साफ नजर आती है. Gumraah (2023) Movie Review In Hindi
Ponniyin Selvan 2 Movie Review (क्यों देखे)
फिल्म Ponniyin Selvan 2, पहले पार्ट से ज्यादा दुसरे पार्ट में मजेदार लगती है. लेकिन अगर आपको इसका दूसरा पार्ट देखना है तो इससे पहले आपको इस फिल्म का पार्ट 1 देखना जरुरी है. क्योकि पार्ट 2 की कहानी पार्ट 1 की कहानी से जुडती है.
आप चोल साम्राज्य की कहानी को बारीकी से समझने और करीब से जानने के लिए ये फिल्म देख सकते हैं. आगे कहानी में आपको एक ट्विस्ट और मिलेगा ऐश्वर्या राय का डबल रोल जो बड़े परदे पर बहुत अच्छा अनुभव करता है. शानदार म्यूजिक, भव्य सेट के लिए और कार्ति, जयम रवि, त्रिशा की एक्टिंग के लिए ये फिल्म देखी जा सकती है.
Ponniyin Selvan 2 Review
ये फिल्म काफी बड़ी है. एडिटिंग का थोडा और अच्छा कमाल दिखाया जा सकता था. क्योकि फिल्म बहुत सारी जगह खिची हुई लगती है. चोल साम्राज्य की कहानी से रिलेट करना हिंदी बेल्ट ऑडियंस के लिए मुश्किल हो सकता है. अगर इतिहास में रूचि नहीं हो और फिल्म का पार्ट 1 न देखा को तो ये फिल्म समझना मुश्किल हो जाएगा.
Ponniyin Selvan 2 Trailer
यहाँ पर आप Ponniyin Selvan 2 Movie के Trailer में आप Online देख सकते हैं की आज कल लोग डांस और एक्शन देखना नहीं चाहते है. आज के दर्शक परिपक्व हो गए हैं और उन्हें पता है की हमे क्या देखना है और क्या नहीं. Ponniyin Selvan 2 Movie में आप देख पायेंगे की लोग फिल्म में क्या अच्छा देखना पसंद करते है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस तरह की टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट पर कई फिल्मे रिलीज़ होते है लीक हो जाती है. लेकिन हम किसी भी टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट का न तो समर्थन करते हैं और न ही उसे बढ़ावा देते हैं. हमेशा मूवी देखने के लिए सिनेमा हॉल या OTT प्लेटफार्म का उपयोग करें. ऐसा करना किसी भी मूल सामग्री की चोरी कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है. हम पाइरेसी का कड़ा विरोध करते हैं.
Subscribe for more update – FILMI INDIA
Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.
Ponniyin Selvan 2 Release Date
28 April 2023
Ponniyin Selvan 2 Budget
The budget of both Part 1 and Part 2 is 500 crores.