News: 35 की उम्र में Aditya Singh Rajput Death (Biography)
Aditya Singh Rajput Death: सोमवार की दोपहर सिनेमा जगत से एक और दिल दिल आने वाली खबर सामने आई है. मशहूर एक्टर और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) की संदिग्ध स्थिति में अंधेरी स्थित अपने ही घर में मृत पाए गए. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Table of Contents
Actor Aditya Singh Rajput found Dead
खबरों खबरों के अनुसार आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) का शव उनके दोस्त को घर के बाथरूम में मिला. बिल्डिंग के वॉचमैन की मदद से आदित्य सिंह राजपूत के शव को बाथरूम से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन हॉस्पिटल में डॉक्टरों में आदित्य सिंह राजपूत को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने कहा हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही वह दुनिया को अलविदा कह चुके हैं.
Aditya Singh Rajput Biography
Name | Aditya Singh Rajpu |
Born | 19 August 1990 (Uttarakhand) |
Died | 22 May 2023 (aged 32) Mumbai, Maharashtra |
Occupation | Actor |
Nationality | Indian |
Aditya Singh Rajput Death News
Postmortem report of Aditya Singh Rajput: एक्टर आदित्य सिंह राजपूत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है उनकी मौत का असली कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत की वजह ड्रग का ओवरडोज है. हालांकि पुलिस बिना छानबीन के अभी इस मामले में कोई भी बात नहीं कहना चाहती है. आदित्य सिंह राजपूत के मौत का असली कारण क्या है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही बता चल पाएगा.
Also Read : Farzi Season 2 Release Date
सदमे में आदित्य सिंह राजपूत के चाहने वाले
आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) की मौत की खबर सुनते ही सिनेमा जगत में शोक की लहर आ गई है, साथ ही आदित्य के दोस्त और फ्रेंड इस खबर को सुनकर हैरान रह गए हैं उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो पा रहा है कि आदित्य सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं रहे हैं.
Also Read : The Kerala Story Movie Review In Hindi 2023 (Best Film)
Aditya Singh Rajput TV Shows
आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) ने अपने करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में कर दी थी. आदित्य मॉडलिंग में अपना करियर बनाते हुए तेजी से आगे बढ़ रहे थे साथी उनकी फैन फॉलोइंग भी धीरे-धीरे काफी ज्यादा बढ़ गई थी. आदित्य को ‘स्पिल्ट्सविला’ और ‘गंदी बात’ शो में काम करने से पहचान मिली थी. इसके साथ ही उन्होंने कई विज्ञापन में भी काम किया था.
- Rajputana (Singh) (2015-2020)
- Love (episodic role)
- Ashiqui (episodic role)
- Code Red (episodic role) (2015)
- Aawaz (season 9) (episodic role)
- Splitsvilla (Season 9) (2016)
- Bad Boy (Season 4) episode 2 (2018)
- Cambala Investigation Agency (2007-2009)
Aditya Singh Rajput Movies
इसके अलावा आदित्य सिंह राजपूत में “मैंने गांधी को नहीं मारा” और “क्रांतिवीर” जैसी फिल्मों में भी काम किया है. इसी के साथ ही उन्होंने टीवी शो कैम्बाला इन्वेस्टिगेशन एजेंसी में रोहित घोष के किरदार को प्ले किया था.
Also Read : Saas Bahu Aur Flamingo Web Series Review 2023
सिनेमा जगत में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के बाद, आदित्य ने अपने खुद के एक ब्रांड “पॉप कल्चर” की शुरुआत की. पॉप कल्चर में आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) कास्टिंग डायरेक्टर का काम करते थे और इसी के जरिए अपने करियर को वह तेजी से सिनेमा जगत में आगे बढ़ा रहे थे.
- 2008 – Aadi King
- 2010 – Mom And Dad: The lifeline love
- 2016 – Lovers
Subscribe for more update – FILMI INDIA
Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.