Bholaa Box Office Collection 2023 (Day Wise)

Bholaa Box Office Collection: रामनवमी के मौके पर रिलीज हुई नई बॉलीवुड फिल्म भोला (Bholaa) फुल ऑन एक्शन एंटरटेनर फिल्म है. अजय देवगन (Ajay Devgan) स्टारर फिल्म भोला की शुरूआत ठीक ठाक कमाई समान जनक दर्शको के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई.

पहले दिन के मुकाबले फिल्म के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Bholaa Box Office Collection) में और ज्यादा गिरावट देखने को मिली. लेकिन वीकेंड पर Bholaa Movie को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शको की भीड़ उमड़ पड़ी और इसकी के साथ ही तीसरे दिन फिल्म की कमाई में भी जोरदार उछाल देखने को मिला.

आए हम आपको Film Bholaa का हर एक दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताएंगे और अभी तक कितने करोड़ रूपए का कलेक्शन किया यह भी. आपके लिए – Pathaan होगी इस OTT Platform पर रिलीज़ यह डेट.

Bholaa Box Office Collection

DayDateAmount
Day 130-March-2023 (Thu)₹11.20 Cr.
Day 231-March-2023 (Fri)₹7.40 Cr.
Day 31-April-2023 (Sat)₹12.20 Cr.
Day 42-April-2023 (Sun)₹13.48 Cr.
Day 53-April-2023 (Mon)₹4.50 Cr.
Day 64-April-2023 (Tue)₹4.80 Cr.
Day 75-April-2023 (Wed)₹3.10 Cr.
Day 86-April-2023 (Thu)₹3.30 Cr.
Day 97-April-2023 (Fri)₹3.51 Cr.
Day 108-April-2023 (Sat)₹3.90 Cr.
Day 119-April-2023 (Sun)₹4.90 Cr.

Bholaa Weekend Collection

DayAmount
Weekend 1 ₹ 44.28 Cr.
Weekend 1 ₹ 12.31 Cr.
Bholaa Box Office Collection

Bholaa Movie Story

कहानी शुरू होती है 10 साल की सजा काट जेल से बार आ रहे कैदी भोला से. बाहर आने के बाद भोला आखिरकार अपनी छोटी बेटी से मिलने के लिए घर जा रहा है. जेल से बाहर आने के बाद भोला (अजय देवगन) की अब सिर्फ एक ही मंजिल है वो है उसकी बैठी से मिलना जिससे वो पूरे 10 साल बाद मिलेगा, भोला की बेटी पिछले 10 सालो से अनाथालय में पल बढ़ रही होती.

पुलिस भोला को लेकर जा रही होती है जब अचानक एक ऐसी घटना होती है, जिससे पूरी पुलिस फोर्स संकट में पड़ जाती है. 40 पुलिस कर्मी एक साथ एक पार्टी में बेहोश हो जाते है. अब सभी पुलिस कर्मियों का एक साथ बेहोश हो जाना और उनकी जान पर बन आना एक बड़ी चुनौती है. सभी पुलिस कर्मियों को जल्द से जल्द हॉस्पिटल ले जाना होगा वरना सभी की जान भी जा सकती है.

ऐसे में सभी पुलिस कर्मियों को सही सलामत हॉस्पिटल ले जाने की जिम्मेदारी एसीपी डायना जोसेफ (Tabu) पर आजाती है. लेकिन दिक्कत यहां यह भी की एसीपी डायना जोसेफ बुरी तरह जख्मी है. अब न चाहते हुए भी डायना को भोला की मदद लेनी पड़ेगी.

आगे एसीपी डायना जोसेफ, भोला से मदद मांगती है और दोनो एक में सभी 40 पुलिस कर्मियों को भरकर हॉस्पिटल के लिए निकल पड़ते है. लेकिन भोला इस बात से बिलकुल अनजान है की आने वो एक बहुत बड़ी मुसीबत में फसने वाला है. जहां उसकी जान भी जा सकती है. आपके लिए – Indian Idol Season 13 Winner के फेन हुए विराट कोहली.

अब ट्रक में सभी पुलिस वालो को लेकर एसीपी डायना और भोला हॉस्पिटल के लिए निकल पड़ते है. आगे जाने पर रास्ते में ड्रग्स का धंधा करने वाला सिक्का गैंग ताक में है. जो किसी भी तरह डायना से अपने 1000 करोड़ के ड्रग्स का पता जानना चाहता है.

लेकिन सिक्का गैंग और एसीपी डायना जोसेफ दोनो इस बात से अनजान है की भोला वो चट्टान है जो मौत तो महाकाल को चढ़ाकर आया है. अब इसके आगे क्या होगा. क्या सिक्का गैंग अपने 1000 करोड़ के ड्रग्स का पता लगा पाएगी. क्या भोला अपनी बेटी से मिल पाएगा और क्या एसीपी डायना जोसेफ और 40 पुलिस कर्मियों की जान बच पाएगी इस सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा.

आपको बता दे भोला की बीती जिंदगी के बारे में फिल्म के सेकंड हाफ में बताया जाएगा. की भोला 10 साल से जेल में क्यों था क्या किया था ऐसा जो इतनी लंबी सजा मिली. भोला की बेटी अनाथ आश्रम में क्यों है. भोला के साथ क्या हुआ था. सभी सवालों के जवाब फिल्म देखने पर पता चल जायेगा.

Bholaa Movie Cast

इस भी की कास्टिंग की बात करे तो फिल्म ने मुख्य किरदार में अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) दिखाई देने वाले है. फिल्म में अजय देवगन भोला के किरदार में और तब्बू एसीपी डायना जोसेफ के किरदार में नजर आएगी. इनके अलावा भी फिल्म में कई बॉलीवुड स्टार्स है जैसे – अमाला पॉल (Aamala Paul), राय लक्ष्मी (Raai Laxmi), दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), मारकंड देशपांडे (Markand Deshpande), किरण कुमार (Kiran Kumar) आदि.

Bholaa Performance

Film में अजय देवगन की पत्नी की भूमिका में अमला पॉल नजर आई है और एक्टिंग के मामले में इन्होंने किसी को भी नाराज नही किया है. दमदार एक्टिंग के साथ दर्शको के पीछे अपनी अलग जगह बनाने में अमला पॉल कामयाब रही. हालांकि, उन्हें डायलॉग के लिए फिल्म में काफी मस्कत करनी पड़ी लेकिन अफसोस उन्हें एक भी डायलॉग नहीं मिला.

निठारी की बेहद खुखार बताया है और इस किरदार में विनीत कुमार खूब जंचे है. निर्मम और नशेड़ी आशु की भूमिका में दीपक डोबरियाल प्रभावशाली रहे हैं.

फिल्म में खासकर दीपक डोबरियाल ने जोरदार एक्टिंग की. दीपक ने अपने किरदार के बड़े पर्दे पर पूरी तरह जीवित कर दिया. फिल्म ने दीपक डोबरियाल ने अपनी अलग ही छाप छोड़ी है और दर्शको ने उन्हें खूब पसंद किया है.

नेमैटोग्राफर असीम बजाज ने हर फ्रेम पर बारीकी से काम किया है. विशेषकर बनारस में आरती का सीन याद रह जाता है. रवि बसरूर का बैकग्राउंड संगीत कथ्‍य के अनुरूप है. ‘भोला’ का गाना ‘नजर लग जाएगी’ कर्णप्रिय है. अजय पहले ही ‘भोला’ का यूनिवर्स बनाने की बात कह चुके हैं. फिल्‍म के आखिर में उसका स्‍पष्‍ट संकेत है.

बाकी अजय देवगन और तब्बू की एक्टिंग तो हम सभी को पता है कि कैसी है. बड़े पर हमने यह जोड़ी कई बार देखी है और हमेशा यह जोड़ी कुछ नया कर जाति है और इस बार भी अजय देवगन की एक्टिंग और तब्बू की एक्टिंग ने फिल्म को आखरी तक बांधे रखा. दोनो ही कलाकार इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते है और उन्होंने अपना काम बखूबी किया.

Bholaa Movie Review

फिल्म भोला की कहानी सिर्फ एक रात की है लेकिन सिर्फ इस एक रात को फिल्म में इतने अच्छे ढंग से दिखाया गया है की दर्शक फिल्म से आखरी तक जुड़े रहते है. फिल्म शुरू भी दमदार एक्शन से होती है और खत्म भी.

जैसी की हम सभी को पता है Bholaa Movie South Film Kaithi 2019 की रीमेक है. लेकिन पर्दे पर फिल्म को अच्छे ढंग से दिखाया गया है जो ओरिजनल फिल्म की याद नही दिलाती है.

क्‍लाइमैक्‍स में बाप-बेटी के मिलन के दृश्‍य में इमोशन की कमी नजर आती है. एक हाथ में स्लिंग बंधी होने की वज‍ह से कहीं-कहीं एक्‍शन करते हुए तब्‍बू दिल जीत लेती हैं. भावनात्‍मक दृश्‍यों में वह भावुक कर जाती हैं. इसमें डायना के बच्‍चे को कोख में मारने का जिक्र है, जबकि ओरिजनल फिल्म कैथी में पुलिसकर्मी की बेटी है.

फिल्म में हल्का फुल्का फेरबदल किया गया है ताकि जिसने ओरिजनल फिल्म देखी है उसे भी यह फिल्म नई लगे. फिल्म बड़े पर्दे पर देखने लायक है और इसे अपने परिवार के साथ आराम से देख सकते है यानी यह एक पारिवारिक फिल्म है. लेकिन आपको बता दे तीन से चार जगह गलियों का उपयोग किया गया है.

Bholaa Release Date

ये फिल्म 30 मार्च 2023 को बड़े परदे पर रिलीज हुई है. इस फिल्म का टीजर 22 नवंबर 2022 को रिलीज किया गया है और इसका ट्रेलर 6 मार्च को जारी किया गया है. बता दें फिल्म को 2D, 3D और IMAX 3D में भी उपलब्ध होगी.

Bholaa Movie
Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *