Indian Idol 13 Winner Rishi Singh | Prize Money | Biography

Indian Idol 13 Winner Rishi Singh: इंडियन आइडल सीजन 13 का आखिकार उसका नया विनर मिल ही गया. अयोध्या के ऋषि सिंह (Rishi Singh) बने Indian Idol 13 Winner. ऋषि ने इंडियन आइडल शो में अपनी सिंगिंग से इन 7 महीनो में कई बड़ी हस्तियों को अपना दीवाना बना लिया. वे टॉप 6 में पहुचे और बाकि सभी कंटेस्टेंट्स को मात दे कर इंडियन आइडल 13 के विजेता बने.

Indian Idol Season 13 Winner Prize Money

इंडियन आइडल सीजन 13 विजेता को क्या क्या मिला. सीजन 13 के विजेता रहे ऋषि सिंह को इंडियन आइडल की ट्रॉफी तो मिली ही साथ में उन्हें 25 लाख रूपये प्राइम मनी (Prize Money) और एक ब्रैंड न्यू चमचमाती कार (Brezza) घर लेकर गए.

Indian Idol 13 Winner Rishi Singh

Indian Idol Season 13 Winner And Runner Up

इंडियन आइडल सीजन 13 के विजेता ऋषि सिंह रहे तो वहीं कोलकाता की देबोस्मिता रॉय फर्स्ट रनरअप (Debosmita Roy First Runner Up) रहीं. देबोस्मिता रॉय के अलावा Indian Idol Season 13 Top 6 में सोनाक्षी कर, चिराग कोटवाल, शिवम सिंह और बिदिपता चक्रवर्ती शामिल रहे.

Indian Idol Season 13 Top 6 Singers पर Winner Rishi Singh  सबसे ज्यादा भारी पड़े. लेकिन आपको बतादे पहले से ही काफी ज्यादा उम्मींदे लगाई जा रही थी की इंडियन आइडल 13 की ट्रॉफी ऋषि सिंह ही जीतेंगे. क्योकि ऑडिशन राउंड (Audition Round) से ही ऋषि ने सभी को काफी ज्यादा अपनी और आकर्षित कर चुके थे. ऋषि की दीवानगी का आलम यह था की क्रिकेटर विराट कोहली तक उन्हें फॉलो करने लगे. Also Read – Pathaan Movie OTT Release Date

Rishi Singh Indian Idol Winner (Season 13)

ऑडिशन राउंड (Audition Round) में Rishi Singh ने सॉन्ग “मेरा पहला पहला प्यार…” गाया था. इस गाने को ऋषि सिंह ने इतने सच्चे से गाया की यह रातो रात वायरल हो गया. Indian Idol Winner Rishi Singh ने उनकी आवाज में गाये गए गाने को सभी ने देखा और पसंद किया. इतना ही नहीं विराट कोहली ने भी ऋषि को Instagram पर फॉलो कर लिया.

Rishi Singh Biography in Hindi

Indian Idol Season 13 की शुरुआत तीन जजों की अगुवाई हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कर और विशाल ददलानी में 10 सितंबर 2022 को शुरू हुआ था.  Rishi Singh Biography.

ऋषि सिंह का पूरा नाम ऋषि राज सिंह है और इनका जन्म साल 2003 में भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के शहर श्री राम की नगरी अयोध्या में हुआ. ऋषि सिंह सिर्फ 19 के है और उन्होंने इतनी कम उम्र में इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.

ऋषि सिंह ने अभी तक अपनी फैमिली डिटेल्स शेयर नहीं की है लेकिन हमारी रिसर्च के मुताबिक ऋषि सिंह की माता का नाम अंजली सिंह और पिता का नाम सभी ज्ञात नहीं है.

NameRishi Raj Singh
D.O.B2003
Age19 years
CountryIndia
NationalityIndian
Home townAyodhya, Uttar Pradesh
Tv ShowsIndian Idol Season 13
FamilyMother Name: Anjali Singh
Indian Idol 13 Winner Rishi Singh Carrier History

रिसर्च के मुताबिक ऋषि सिंह ने अपनी गायकी की शुरुआत अपने बचपन से ही कर दी थी. उन्हें शुरू से ही सिंगिंग करना काफी ज्यादा पसंद था तो फिर ऋषि ने इसकी फिल्ड में अपना काररिएर बनाना सही समझा और आज वो इंडियन आइडल सीजन 13 के विनर है. ऋषि सिंह ने सिंगिंग करने के लिए अपने गुरु से इसकी दीक्षा ली पर ऋषि ने अभी तक अपने गुरु जी का नाम नहीं बताया है.  

Indian Idol 13 Winner Rishi Singh ने सिंगर होने के साथ साथ वह अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपनी सिंगिंग से रिलेटेड स्किल्स शो करते हैं और कई गानों पर अपनी आवाज में वीडियोस बनाये हुए है. ऋषि सिंह को सिंगिंग के अलावा लिखना बहुत पसंद है साथ ही गाने कंपोज करना भी बेहद पसंद है.

ऋषि सिंह ने साल 2022 में सोनी टीवी (Sony TV) के रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 13 (Sony TV Reality Show Indian Idol Season 13) में भाग लिया और अपनी गायकी से उन्होंने जजों के साथ साथ दर्शको को भी अपना फैन बना लिया और गोल्ड माइक के द्वारा उन्हें प्रमोट करके अगले राउंड भेज दिया है.

Rishi Singh Physical State

इंडियन आइडल 13 विनर ऋषि सिंह काफी सरल और सुंदर व्यक्ति है और उनकी हाइट 5 फीट 10 इंच है. देखने में उनकी पर्सनालिटी काफी अच्छी है और सुंदर दिखाई देते है.

Height5 feet, 10inch
Weight65kg
Hair ColourBlack
Eye ColourBlack
Rishi Singh Instagram

Indian Idol Season 13 Winner बनने के बाद अब ऋषि सिंह की फैन फॉलोइंग काफी काफी ज्यादा बढ़ गयी है. ऋषि सिंह के चाहने वाले उन्हें हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म सर्च कर रहे है ताकि उन्हें फॉलो कर सके और उनकी दैनिक दिनचर्या देख सके. इंडियन आइडल जितने के बाद उनकी लाइफ में क्या क्या बदलाव आये है लाइफ स्टाइल कैसी है. और विराट कोहली जैसे महान खिलाडी जब उनको फॉलो करते है तो जाहिर सी बात बाकि लोग भी ऋषि सिंह जिन्दगी के बारे में जानना चाहेंगे.

Rishi Singh InstagramInstagram
Rishi SIngh FacebookFacebook
Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *