Best Upcoming Bollywood Movies 2023 List Hindi

साल 2023 की शुरुआत में बॉलीवुड की और जोरदार रिकॉर्ड तोड़ फिल्म आई पठान जिसने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. लेकिन आपको बता दे इस साल पठान से भी कई बड़ी फिल्मे रिलीज़ होना है. आज हम आपको इस आर्टिकल में Upcoming Bollywood Movies 2023 In Hindi के बारे में बताने वाले है. 

Upcoming Bollywood Movies 2023

Upcoming Bollywood Movies 2023

1. Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan (2023)

साल 2023 में Upcoming Bollywood Movies 2023 में पहली फिल्म है किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan). इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), वेंकटेश दग्गुबाती (Venkatesh Daggubati), जगपथी बाबु (Jagapathi Babu), शेह्नाज़ गिल (Shehnaaz Gill), पलक तिवारी (Palak Tiwari), सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam), भूमिका चावला (Bhumika Chawla) मुख्य किरदार में नजर आने वाल वाले है. आपको बतादे इस फिल्म में साउथ सुपर स्टार राम चरण (Ram Charan) का भी कैमिया होगा.

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Release Date – 21 April 2023

2. Tu Jhoothi Main Makkaar

Upcoming Bollywood Movies 2023 की दूसरी अगली फिल्म है ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar). इस फिल्म में हमे रनबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की जोड़ी लीड रोल में दिखाई देने वाली है. इनके अलावा फिल्म में हमे डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia)भी होगी. खाश बात तो यह है की इस फिल्म में महशुर फिल्म डायरेक्टर बोनी कपूर (Boney Kapoor) पहली बार एक्टिंग करते दिखाई देने वाले है और इस फिल्म के जरिये वो अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे है.

Tu Jhoothi Main Makkaar Movie Release Date – 8 March 2023

3. Maidaan

Upcoming Bollywood Movies 2023 In Hindi में इस लिस्ट ने तीसरी फिल्म है मैदान (Maidaan) जो अजय देवगन स्टारर फिल्म है. इस फिल्म में हमे साउथ फिल्म एक्टर्स प्रियामणि (Priyamani) मुख्य किरदार में दिखाई देने वाली है.

Maidaan Movie Release Date – 12 May 2023

Bholaa

4. Bholaa

अजय देवगन (Ajay Devgn) की मच अवेटेड फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) इसी साल रिलीज़ होगी इस लिए फिल्म Upcoming Bollywood Movies 2023 List की हमारी लिस्ट में शामिल है. फिल्म भोला एक कैदी की कहानी है जो 10 साल की सजा काट कर रिहा होने के बाद अपनी बहन से मिलने जा रहा होता है. लेकिन बीच में उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया जाता है. आगे उसके साथ अजीबोगरीब घटना होने लगती है. जिनके बीच वह फस जाता है.

फिल्म में बॉलीवुड की काफी जोरदार स्टार कास्ट काम कर रही है जिनमे यह नाम शामिल है. अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabu), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), रानी लक्ष्मी (Raai Laxmi), किरण कुमार (Kiran Kumar). खाश आपके लिए – Bholaa Box Office Collection (Day Wise)

Bholaa Movie Release Date – 30 March 2023

5. Gadar 2

साल 2001 में आई फिल्म ग़दर (Gadar) अब पुरे 2 दशक बाद एक बार फिर से ग़दर 2 के नए अवतार में बड़े परदे पर रिलीज़ होने वाली है. सनी देओल के साथ साथ पूरा भारत देश इस फिल्म का बेशब्री से इंतजार कर रहा है. आपको बता दे की यह फिल्म उस समय एक बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

Upcoming Bollywood Movies 2023, ग़दर की कहानी लोगो को इतना पसंद आई थी लोग हमेशा से इस फिल्म ग़दर 2 (Gadar 2 Movie) का इंतजार करते आ रहे है और आखिरकार अब यह फिल्म बड़े परदे पर एक बार फिर से सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Amisha Patel) की जोड़ी को लेकर आरही है. इस फिल्म की कहानी सन 1971 के भारत पाकिस्तान के पटवारे के इर्दगिर्द फिल्माई गयी है.

ग़दर 2 (Gadar 2) का पोस्टर भी बीते कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था जिसे देख दर्शको के बीच उत्साह और ज्यादा बाद गया और पोस्टर को काफी अच्छी प्रतिकियाए मिली.  

Gadar 2 Release Date – 11 August 2023

6. Satyaprem Ki Katha

Upcoming Bollywood Movies 2023 In Hindi की लिस्ट में अगली ‘फिल्म सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) है. इस फिल्म में पहली बार कार्तिक आर्यन और कियरा अडवाणी की जोड़ी एक साथ नजर आयेगी. आपके लिए – Pathaan होगी इस OTT Platform पर रिलीज़ यह डेट.

Satyaprem Ki Katha Movie Release Date – 29 June 2023

7. Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani

अगर अगली फिल्म को देखे तो इस फिल्म का नाम ‘रॉकी और रानी की पर्म कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) है यह भी Upcoming Bollywood Movies 2023 की लिस्ट में शामिल है. माना इस फिल्म के चर्चे अभी ना के बराबर है क्योकि इस फिल्म को अभी रिलीज़ होने काफी समय है. लेकिन इस फिल्म में कास्ट की बाद करे तो वो काफी तगड़ी है.

Upcoming Bollywood Movies 2023, ‘रॉकी और रानी की पर्म कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) फिल्म की स्टार कास्ट में आप रणवीर सिंह (Ranveer Singh), अलिया भट्ट (Alia Bhatt), जया बच्चन (Jaya Bachchan), टीवी एक्टर्स श्रीति झा (Sriti Jha) और श्रद्धा आर्य (Shraddha Arya) दिखाई देने वाले है.

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Movie Release Date – 28 July 2023

8. Mrs Chatterjee Vs Norway

अगली फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ (Mrs Chatterjee Vs Norway) है. यह फिल्म एक अच्छी कहानी पर आधारित फिल्म है और इस फिल्म में रानी मुखर्जी लीड रोल में दिखाई देने वाली है. यह भी Upcoming Bollywood Movies 2023 List में शामिल है. आपको बता दे की इस फिल्म के सिनेमा जगत में अभी काफी चर्चे है. अब चर्चे क्यों है यह तो फिल्मे देखे पर आपको भी पता चल जायेगा. पढ़े पूरी सच्ची कहानी क्लिक करे.

Mrs Chatterjee Vs Norway Movie Release Date – 17 March 2023

9. Yodha

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की मच अवेटेड ‘फिल्म योधा’ (Yodha) भी Upcoming Bollywood Movies 2023 की लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म में भी हमे बॉलीवुड जगत के कई बड़े सितारे दिखाई देने वाले है. कास्ट में हमे सिद्धार्थ के अलावा दिशा पटानी (Disha Patani),  साउथ एक्टर्स राशी खन्ना (Raashi Khanna) मुख्य किरदार में नजर आयेगी.

Yodha Movie Release Date – 7 July 2023

10. Animal

Upcoming Bollywood Movies 2023 In Hindi List में एक बार से अगली फिल्म  रनबीर कपूर की ‘एनिमल’ (Animal) है. यह फिल्म रनबीर के करियर सबसे अच्छी फिल्मो में से एक साबित हो सकती है, ऐसा मेकर्स और दर्शको का मानना है. फिल्म एनिमल की स्टार कास्ट भी यह कहती है.

क्योकि इस फिल्म की कास्ट भी काफी तगड़ी है. हमे रनबीर कपूर के आलावा फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor), बॉबी देओल (Bobby Deol) और साउथ फिल्म एक्टर्स रश्मिका मंदान्ना (Rashmika Mandanna) दिखाई देगी.

Animal Movie Release Date – 11 August 2023

11. Salaar

अगली फिल्म बॉलीवुड फिल्म तो नहीं है लेकिन इस पैन इंडिया रिलीज़ किया जाना है और यह बाहुबली स्टार प्रभाष की फिल्म ‘सलार’ (Salaar) है. इस यह फिल्म हमारे Upcoming Bollywood Movies 2023 का हिस्सा है.

सलार मूवी (Salaar Movie) कास्ट की बात करे तो फिल्म में प्रभाष (Prabhas), (श्रुति हासन) Shruti Haasan, जगपथी बाबु (Jagapathi Babu), पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) है.

Salaar Movie Release Date – 2023 इस फिल्म की अभी तक कोई आधारिक डेट सामने नहीं आई है लेकिन खबरों की माने तो यह फिल्म इसी साल 2023 के आखिर में रिलीज़ हो सकती है. 

12. Sam Bahadur

Upcoming Bollywood Movies 2023 In Hindi की लिस्ट में अगली फिल्म विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टार आगामी बायोग्राफी फिल्म ‘सम बहादुर’(Sam Bahadur) है. यह सन 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के इर्दगिर्द की कहानी को बड़े परदे दिखाएगी.

फिल्म में हमे यह सारे बॉलीवुड स्टार्स नजर आने वाले है. विक्की कौशल (Vicky Kaushal), सानिया मल्होत्रा (Sanya Malhotra), (फातिमा सना शैख़) Fatima Sana Shaikh, और नीरज काबी (Neeraj Kabi).

Sam Bahadur Movie Release Date – 1 December 2023

13. The Battle of Bhima Koregaon

लंबे समय के बाद बड़े परदे पर वापसी करेंगे अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) अपनी नई फिल्म ‘द बैटल ऑफ़ भीमा कोरेगाव’ (The Battle of Bhima Koregaon) से. यह फिल्म भी हमारी Upcoming Bollywood Movies 2023 In Hindi की लिस्ट में ग्यारह नंबर पर शामिल है.

यह फिल्म भीमा कोरेगांव की लड़ाई पर आधारित है जो 1 जनवरी 1818 को ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और मराठा संघ के पेशवा गुट के बीच कोरेगांव भीमा में लड़ी गई थी.

फिल्म में अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal), सनी लियॉन (Sunny Leone), दिगंगना सूर्यवंशी (Digangana Suryavanshi), नतालिया कोझेनोवा (Nataliya Kozhenova), शाजी चौधरी (Shaji Chaudhary), अंजना मुमताज (Anjana Mumtaz), यतिन कार्येकर (Yatin Karyekar), रुसलान मुमताज (Ruslaan Mumtaz) यह सभी कलाकार दिखाई देंगे.

The Battle of Bhima Koregaon Movie Release Date – March 2023

14. Khufiya

यह फिल्म एक रॉ एजेंट पर आधारित फिल्म है जो Netflix पर रिलीज़ होगी. इस फिल्म में हमे तब्बू, अली फज़ल (Ali Fazal), वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi), आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) मुख्य किरदारों में दिखाई देने वाले है.

Khufiya Movie Release Date – 7 June 2023

Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *