Best Film: Apurva Movie Review In Hindi 2023

फिल्म अपूर्वा (Apurva Movie 2023) ड्रामा और थिलर से सजी यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर स्ट्रीम रिलीज़ हो चुकी है. इस सरवाइवल थ्रिलर फिल्म का निर्देशन निखिल नागेश भट्ट ने किया है. तो आये जाने की यह फिल्म कैसी और क्या इसमें खाश है.

Apurva Movie Casting: बात करे इस फिल्म के कास्टिंग की तो फिल्म अपूर्वा (Apurva Movie) में मुख्य किरदार में नजर आने वाली है तारा सुतारिया (Tara Sutaria) जो बॉलीवुड जगत की एक महशूर हस्ती है. इसके अलावा बात करे फिल्म में हमे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee), राजपाल यादव (Rajpal Yadav) और सुमित गुलाटी भी सहायक भूमिकाओं में दिखाई दे रहे है.

देखा जाए तो काफी कम किरदारों के साथ ये फिल्म बनी है, तो लिहाजा रोमांच की सारी जिम्मेदारी कलाकारों के अभिनय और प्लॉट पर आ जाती है. फिल्म से दर्शक को बांधे रखने के लिए कलाकारों के अभिनय के साथ-साथ पटकथा के ट्विस्ट व टर्न्स भी बहुत मायने रखते हैं, ताकि फिल्म देखने के बाद दर्शक खुद भी ‘सरवाइव’ कर पाए. 

Blockbuster Movie : यहाँ देखे Tiger 3 Movie In Hindi

आपकी जानकरी के लिए बता दे की Apurva Movie जैसी फिल्मे पश्चिम में बनाने की लम्बी परम्परा रही है और ओटीटी स्पेस में ढेरों ऐसी फिल्में देखने को मिल जाएंगी, जिन्हें आप दम साधकर देख सकते हैं.

पिछले कुछ सालों में आईं हिंदी सरवाइवल थ्रिलर्स के बारे में सोचें तो मोटे तौर पर एनएच 10, ट्रैप्ड, पीहू और मिली के नाम जहन में आते हैं. अब इस लिस्ट में डिज्नी प्लस हॉटस्टार की अपूर्वा भी जुड़ गयी है, जो 15 नवम्बर को प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है.

apurva movie review

Apurva Movie Review (Story)

Apurva Movie Review In Hindi: कहानी शुरू होती है बैंक में काम करने वाले मंगेतर (धैर्य करवा) के जन्मदिन से, अपूर्वा Apurva (तारा सुतारिया) जो ग्वालियर से बस में स्वर हो कर सफ़र करती हुई आगरा के लिए निकलती है. अपने मंगेतर को सरप्राइज देने के लिए.  

लेकिन आगे रास्ते में चार बदमाश साइड न देने पर बस ड्राइवर और सहायक की हत्या कर देते है. इन चारो बदमाशो में से एक की नजर की नजर अपूर्वा पर पड़ती है.  

बस में सिचुएशन ऐसी बनती है कि लुटेरों और बदमाशों का गैंग (राजपाल यादव, अभिषेक बनर्जी, सुमित गुलाटी) उसे उठाकर ले जाता है और एक वीरान खंडहरनुमा जगह पर बंधक बनाकर रखता है. अगली सुबह बदमाशों को एक बड़ी लूट अंजाम देना जाना है, लिहाजा उनके पास रातभर का वक्त है और अपूर्वा के पास भी अपनी जिंदगी बचाने के लिए इतना ही वक्त है.

किसी तरह वो उनके चंगुल से भाग निकलती है,  मगर लोकेशन से अनजान होने के कारण भूलभुलैया जैसी जगह पर फंसकर रह जाती है. जान बचाने की जद्दोजहद में अपूर्वा कैसे एक लाचार और बेबस लड़की से खुद शिकारी बन जाती है, फिल्म का मुख्य प्लॉट यही है.

Apurva Movie Review In Hindi

अपूर्वा (Apurva) का निर्देशन निखिल नागेश भट्ट ने किया है. संवाद और पटकथा भी नागेश ने लिखी है. 96 मिनट अवधि की फिल्म की कहानी एक दिन और रात में फैलाई गयी है. स्क्रीनप्ले सपाट है, एक ही दिशा में आगे बढ़ता है.

अपूर्वा की प्रेम कहानी को दिखाने के लिए फिल्म बीच-बीच में अतीत का सफर करती है, मगर हिस्सा ज्यादा लम्बा नहीं है. फिल्म की शुरुआत अपराध के लिए कुख्यात चम्बल इलाके से होती है, जहां जुगनू (राजपाल यादव), सूखा (अभिषेक बनर्जी), बल्ली (सुमित गुलाटी) और छोटा (आदित्य गुप्ता) की क्रूरता एक घटना के माध्यम से दिखायी जाती है. मुख्य घटनाक्रम तक आने से पहले कथानक चम्बल से ग्वालियर और आगरा के बीच सफर करता रहता है.

Apurva Movie Review जिस जॉनर की फिल्म है, उसमें रोमांच और दहशत दिखाने की भरपूर सम्भावना थी, मगर फिल्म देखते हुए इन भावाओं का एहसास नहीं होता. इन भावों को जाहिर करने के लिए दृश्य गढ़े गये हैं, मगर वो टुकड़ों में असर नहीं छोड़ते. 

मिसाल के तौर पर, चारों बदमाश मिलकर अपूर्वा के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म करने की योजना बनाते हैं और तय करते हैं कि कौन पहले जाएगा. हैवानियत से भरे इस दृश्य को देखकर सिहरन होनी चाहिए, मगर जिस तरह दृश्य सामने आता है, उसमें एक हास्य का भाव जागता है.

बस के अंदर अपूर्वा के प्रेमी के साथ फोन पर सूखा का संवाद उसे जिस तरह उकसाता है, प्रभावित करता है. अपूर्वा के पकड़े जाने के बाद कथानक की एकरूपता भी रोमांच को कम करती है. इस दौरान ऐसे दृश्य बहुत कम आते हैं, जो रोमांच को चरम पर ले जाएं. यहां आते-आते फिल्म प्रैडिक्टेबल हो जाती है.

प्लॉट को ट्विस्ट देने के लिए ज्योतिषी वाला दृश्य कोई मदद नहीं करता. अपराध से भरी जगह पर पुलिस को इतना नकारा दिखाना समझ नहीं आता. अपूर्वा की लोकेशन मिलने पर भी वो हाथ पर हाथ धरे बैठे रहती है.

apurva movie review

Acting (Apurva Review 2023)

बात करे फिल्म अपूर्वा में एक्टिंग की तो तारा सुतारिया के लिए इस तरह का किरदार एक दम नया है, लेकिन जिस तरह से तारा सुतारिया ने इस किरदार को प्ले किया है वो देखे लायक है क्योकि उनकी मेहनत इस किरदार में साफ साफ नजर आती है.

अपूर्वा फिल्म में तारा सुतारिया अपने किरदार में  खूब जमी है. दर्शक भी इनकी मेहनत और एक्टिंग को देख खुश हो जायेंगे. अब तक उन्होंने जिस तरह के ग्लैमरस किरदार निभाये हैं,  उनसे अलग इस बार अभिनय करने का मौका उन्हें नागेश की स्क्रिप्ट ने दिया,  जिसे तारा ने हाथ से जाने नहीं दिया.

Apurva Movie में मिडिल क्लास फैमिली की सीधी-सादी लड़की किस तरह हालात बदलने पर घातक और हिंसक हो जाती है,  इसे उन्होंने सफलता के साथ दिखाया है. मगर, जिस सिचुएशन में अपूर्वा फंसी है, उसे देखते हुए इस किरदार से सहानुभूति नहीं बन पाती. तारा पर स्क्रिप्ट का सारा फोकस इसकी कमजोरी भी बना है.

अन्य कलाकारों में अभिषेक बनर्जी प्रभावित करते हैं. निर्दयी और साइको जैसे किरदार में अभिषेक ने किरदार की नकारात्मकता को खुलकर उभारा है. हालांकि, पाताललोक का हथौड़ा त्यागी अभी भी उनका नम्बर वन नेगेटिव किरदार है. सूखा उसके पास भी नहीं पहुंच सका.

Upcoming: Shahid Kapoor की Web Series Farzi Season 2 की Release Date आगई

बल्ली की भूमिका में सुमित गुलाटी बहुत नेचुरल लगते हैं. ऐसा लगता है, सुमित इस तरह के किरदार निभाने में माहिर हो चुके हैं. बदमाशों की टुकड़ी के लीडर जुगनू के किरदार में राजपाल यादव ने अपनी सिनेमाई छवि से अलग करने की कोशिश की है. हालांकि, इस किरदार में उनकी जो दहशत दर्शक तक पहुंचनी चाहिए, उसमें कामयाब नहीं हो सके. सूखा के सामने यह किरदार कहीं-कहीं बेबस नजर आता है.

अपूर्वा के मंगेतर के रोल में धैर्य करवा के पास करने को ज्यादा कुछ नहीं है. रोमांटिक दृश्यों में दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री अच्छी लगती है. तारा के किरदार की वजह से इसे उभरने का मौका नहीं मिलता. तारा को ढूंढने की उसकी कोशिशों वाले दृश्यों में धैर्य को कुछ करने का मौका मिल सकता था, मगर उसे लेखन में तरजीह नहीं दी गयी.

अपूर्वा उन फिल्मों में शामिल हो गयी है, जिसका एक दृश्य उम्मीद जगाता है, मगर अगले ही पल निराश होना पड़ता है. कमजोर लेखन ने एक बेहतरीन सरवाइवल थ्रिलर फिल्म की सम्भावनाओं का खत्म कर दिया. 

Apurva Movie Trailer

Apurva Movie Download

यहाँ पर आप Apurva Movie Download Mp4moviez के Trailer में आप Online देख सकते हैं की आज कल लोग डांस और एक्शन देखना नहीं चाहते है. आज के दर्शक परिपक्व हो गए हैं और उन्हें पता है की हमे क्या देखना है और क्या नहीं. Apurva Movie में आप देख पायेंगे की लोग फिल्म में क्या अच्छा देखना पसंद करते है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस तरह की टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट पर कई फिल्मे रिलीज़ होते है लीक हो जाती है. लेकिन हम किसी भी टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट का न तो समर्थन करते हैं और न ही उसे बढ़ावा देते हैं. हमेशा मूवी देखने के लिए सिनेमा हॉल या OTT प्लेटफार्म का उपयोग करें. ऐसा करना किसी भी मूल सामग्री की चोरी कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है. हम पाइरेसी का कड़ा विरोध करते हैं.

Subscribe for more update – FILMI INDIA

Apurva Movie Release Date

23/11/2023

Apurva Movie Actress Name

तारा सुतारिया (Tara Sutaria)

On which OTT platforms is Apoorva Movie available?

Disney Plus Hotstar

Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *