साउथ इंडस्ट्री के मशहुर फिल्म निर्देशक और कॉमेडियन मनोबला (Manobala) अब इस दुनिया में नहीं रहे है. ख़राब स्वास्थ्य के कारण आज यानी 3 मई 2023 को 69 वर्ष की आयू में “मनोबला” (Actor Manobala) निधन हो गया.
मनोबला ने अब तक 40 फिल्मो, 16 टीवी धारावाहिकों और 3 टीवी फिल्मों का निर्देशन चुके थे. उन्होंने हाल ही में कुकू विद कोमली शो में हिस्सा भी लिया था. Manobala Death की खबर सुन कर पूरा सिनेमाजगत शौक में डूबा हुआ है.
Manobala Biography
Name | Manobala |
Born | 8 December 1953 |
Died | 3 May 2023 (aged 69) |
Wife | Usha Mahadevan |
Son | Harish |
Manobala Death Reason | Due To Liver Problems |
Manobala Passes Away
आज 69 साल की आयू में मनोबला का निधन हो है. मनोबला कथित तौर पर पिछले दो हफ्तों से लीवर से संबंधित समस्याओं से जूझ रह रहे थे और उनका इलाज उनके ही आवास पर चल रहा था. Wikipedia के अनुसार, मनोबला प्रतिदिन 200 से ज्यादा सिगरेट पीते थे जिस कारण जांच के बाद उनका लीवर फेल हो गया.
मनोबला के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई के सालिग्रामम में एलवी प्रसाद रोड स्थित उनके आवास पर रखा जाएगा. मनोबला के परिवार में उनकी पत्नी उषा और बेटा हरीश है.
मनोबला (Manobala Death) एक बहुत ही प्रतिभाशाली फिल्म निर्देशक, निर्माता और अभिनेता थे साथ ही तमिल इंडस्ट्री में वे एक बहुत ही प्रख्यात कॉमेडियन थे. आपको बता दे की मनोबला ने निर्देशक भारतीराजा के सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया था.
मनोबला के निधन की पुष्ठी (Manobala Death)
मनोबला के निधन की खबर से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर आ गई. अभिनेता-निर्देशक जीएम कुमार और इंडस्ट्री ट्रेकर रमेश बाला उन कुछ मशहूर हस्तियों में शामिल है जिन्होंने इस खबर को कंफर्म किया है.
उन्होंने अपने फॉलोअर्स के साथ ट्विटर पर इस दुखद खबर को शेयर किया. इसी के साथ तमाम साउथ सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर मनोबला की मौत पर दुख जाहिर कर रहे हैं.
400 से ज्यादा फिल्मे की मनोबला ने (Manobala Movies)
जानकरी के लिए आपको बता दे की मनोबला अपनी शानदार कॉमेडी और सेल्फ डिप्रिकेटिंग ह्यूमर के लिए जाने जाते थे. मनोबला ने अपने 35 साल के फ़िल्मी करियर में अब तक 450+ से ज्यादा फिल्मो में काम कर चुके है.
मनोबला ने 1979 में भारतीराजा की पुथिया वरपुगल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इन वर्षों में उन्होंने कई सौ फिल्मों में सपोर्टिंग रोल प्ले किए. उनकी आखिरी ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस काजल अग्रवाल की घोस्टी में थी.
इन फिल्मो को मनोबला ने किया था डायरेक्ट (Director Manobala)
मनोबला ने 1982 में ‘अगया गंगई’ के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी और लगभग 25 फिल्मों का डायरेक्शन किया. उनकी कुछ पॉपुलर फिल्मों में ‘पिल्लई निला’, ‘ऊर्कावलन’, ‘एन पुरूषांथान एनक्कु मट्टुमथान’, ‘करुप्पु वेल्लई’, ‘मल्लू वेट्टी माइनर’ और ‘पारमबरियाम’ शामिल हैं.
सीरियल्स में भी एक्टिंग करने के अलावा उन्होंने कई टीवी शो को डायरेक्ट भी किया था. उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर भी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया. वह 2022 में ‘कुकू विद कोमली’ में एक कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई दिए थे.
यह भी पढ़े: खाश आपके लिए
Top 5 Upcoming Indian Movies 2023
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Review In Hindi 2023
Ponniyin Selvan 2 Movie Review In Hindi
Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.