इस फेस्टिवल सीजन में अगर आप छुट्टियो में अगर आप कोई अच्छी फिल्म की तलाश में तो हम आपके लिए लेकर आये Best Thriller Movie of All Time, जिसमे टॉप 5 थ्रिलर फिल्म बतादे वाले वाले है जो हमेशा से दर्शको की पहली पसंद रही है. शानदार कहानी और जोरदार सस्पेंस-थ्रिलर से भरी यह कौन कौनसी फिल्म है आइये जाने.
Best Thriller Movie of All Time : TOP 5 South Movies
Iraivan
Best Thriller Movie of All Time की लिस्ट में पहले स्थान पर है साल 2023 में रिलीज़ हुई साउथ की सुपर हिट “फिल्म इराइवन”. इस फिल्म के निर्देशक है आई अहमद. फिल्म में मुख्य किरदार में जयम रवि, नयनतारा, विजय लक्ष्मी अहथियन, नारायण, किशन, राहुल बोस दिखाई देंगे.
यह भी पढ़े : – Munjya OTT और TV पर हुईं Release. यहाँ देखे “फिल्म मुंज्या”
कहानी
कहानी की बात करे तो ये कहानी अर्जुन की है जो एक एसीपी है. वह गुंडों और अपराधियों को बक्शता नहीं है. वह अपने दोस्त एँड्रयू की बहन प्रिया से प्यार करता है. लेकिन पुलिस के करियर में उसने जो दुश्मन बनाए हैं, उस वजह से शादी करने से हिचकता है. उसे डर होता है कि उसके करियर का असर पर्सनल लाइफ पर न पड़े. जैसा वो सोचता है, वैसा ही आगे होता है.
उसका पाला एक साइको सीरियल किलर से पड़ता है. इस अपराधी को स्माइल किलर कहा जाता है जो यंग लड़कियों को किडनैप करता है और फिर निर्मम हत्या कर देता है. कहानी शानदार है, मगर ये ओटीटी पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई थी. अब आगे की कहानी आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Iraivan Movie Netflix) पर देख सकते हैं.
Athiran
Best Thriller Movie of All Time की लिस्ट में दसूरे स्थान पर है 2019 में रिलीज़ हुई “फिल्म अथिरन”. यह एक थ्रिलर. मिस्ट्री और रोमांस से भरी फिल्म है. इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आने आयेंगे साईं पल्लवी, फहध फासिल, अतुल कुलकर्णी. फिल्म के निर्माता विवेक है.
यह भी पढ़े :- Border 2 में Sunny Deol के साथ नजर आयेंगे Varun Dhawan
कहानी
ये कहानी है डॉक्टर नायर और उसकी मरीज नित्या की. डॉक्टर एमके नायर के रोल में फहाद फासिल हैं तो नित्या के रोल में साई पल्लवी. नायक एक साइकाइट्रिस्ट है जो अलग अलग शहरो में जाकर पागलखानों में रह रहे मरीजों का इलाज करते हैं. एक दिन वह नित्या से मिलते हैं. फिर उसके अतीत के बार में जान वह चौंक जाते हैं. आगे कहानी ऐसा टर्न लेती है कि आप बिल्कुल फिल्म के सस्पेंस और थ्रिलर में डूब जाते हैं. आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Athiran Movie Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं.
King of Kotha
Best Thriller Movie of All Time की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है साउथ की सुपर हिट “फिल्म किंग ऑफ़ कोठा”. लगभग हर व्यक्ति को पता की जबी यह फिल्म रिलीज़ हुई थी तब इस फिल्म में खूब तारीफे बटोरी थी. फिल्म में लीड रोल में दुलकर सलमान है और इनका साथ दिया है सौबिन शाहिर और रितिका सिंह ने. यह फिल्म 2023 में रिलीज़ हई थी. इस अभिलाष जोशी ने डायरेक्ट किया है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. जिसे आप King of Kotha Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं.
कहानी
फिल्म की कहानी में हमें कोठा के साथ-साथ नशीली दवाओं के अवैध व्यापार की झलक भी देखने को मिलती है. राजू की राह में कई कांटे हैं, और जाहिर तौर पर पूरी लड़ाई कोठा पर अपनी बादशाहत कायम करने की है.
Irul
Best Thriller Movie of All Time की लिस्ट में चोथे स्थान पर है साउथ की सुपर हिट “फिल्म इरुल”. यह फिल्म 2021 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे है फहध फासिल, सौबिन शाहिर, दर्शाना राजेंद्रन. फिल्म के निर्मता है नसीफ युसूफ ल्ज़ुद्दीन. यह एक हॉरर, थ्रिलर, मिस्ट्री से भरी फिल्म में है जो आपको काफी ज्यादा पसंद आएगी.
यह भी पढ़े :- Top 5 Most Awaited Movies 2024 List
कहानी
कहानी है एलेक्स और अर्चना की. होता ये है कि एक दिन दोनों कहीं जा रहे होते हैं, बीच रास्ते में उनकी कार खराब हो जाती है. एलेक्स और अर्चना नजदीकी घर में मदद के लिए जाते हैं. जहां उन्हें रात गुजारने को जगह तो मिल जाती है लेकिन बड़ी गड़बड़ भी होती है. फिल्म में तगड़ा मोड़ यहीं आता है जब घर का मालिक उनके साथ बुरा बर्ताव करता है. वो सब होता है जिसे देखकर आप टीवी से टिपके रहेंगे जब तक कि फिल्म खत्म न हो जाए. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स (Irul Netflix) पर देख सकते है.
Kaapa
Best Thriller Movie of All Time की लिस्ट में पांचवे स्थान पर है साउथ की सुपर हिट “फिल्म कापा”. यह फिल्म 2022 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे है पृथ्वीराज सुकुमारन, आसिफ अली और अन्ना बेन. फिल्म के निर्माता है शाजी कैलास. यह फिल्म एक्शन, थ्रिलर और क्राइम से भरी फिल्म है. जिसे देखने पर आप अपनी जगह से हिलने का नाम नही लेंगे.
कहानी
ये कहानी आनंद और उसकी पत्नी की है. आनंद आईटी कंपनी में काम करती है. उसकी गर्भवती पत्नी बीनू के साथ वह तिरुवनंतपुरम में रहता है. बात में आनंद को पता चलता है कि उसकी पत्नी का नाम बीनू नहीं बल्कि कापा है जो किसी क्राइम का हिस्सा रही है और पुलिस उसे ढूंढ रही है. अब आगे क्या होता है, ये कहानी आप फिल्म में आगे नेटफ्लिक्स (Kaapa Netflix) पर देख सकते हैं.
Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.