Filmiindia.com is a popular entertainment website. On Filmy India you get reviews of movies and web series and today's entertainment news.
Ashish Vidyarthi ने 60 की उम्र में दसूरी शादी, पहली से ज्यादा हसीन दूसरी बीवी Rupali Barua
एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) वैसे तो अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते है और आज कल यूट्यूब पर भी काफी ज्यादा एक्टिव है अपनी व्लोगिंग विडियोस को लेकर. लेकिन इस बार आशीष अपनी किसी दूसरी वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में है.
Ashish Vidyarthi and Rupali Barua : आपको जानकर हैरानी होगी की बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली है. यह शादी आशीष ने 25 मई यानि बुधवार को की. इनकी दूसरी पत्नी का नाम रुपाली बरुआ (Rupali Barua) है. इससे पहले इनकी इन्होने पहली शादी रजोशी बरुआ से की थी.
Ashish Vidyarthi Second Wife, आशीष की दसूरी पत्नी गुवाहाटी की रहने वाली है जो कोलकाता में एक फेशन स्टोर चलती है. आपको बता के की इन दोनों की शादी में काफी लोग ही उपस्थित थे. क्योकि दोनों ने कोर्ट मेरिज की है. खबरों की माने तो इस शादी में दोनों के परिवार वाले और कुछ खाश दोस्त ही शामिल हुए थे.
आशीष की दसूरी पत्नी रुपाली बरुआ (Ashish Vidyarthi Second Wife) सुबह 6 बजे ही पूरी तहर तैयार हो गई थी. रुपाली ने बेहद खुबसूरत मखेला पहना था. वही आशीष ने भी सफेद और गोल्ड खुबसूरत मुंडू पहना हुआ था.
दसूरी शादी को लेकर आशीष विद्यार्थी ने क्या कहा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस खास मौके पर आशीष ने कहा की “मेरे जीवन के इस पड़ाव पर रुपाली बरुआ से शादी करना असाधारण एहसास है. हमने सुबह कोर्ट मैरिज की, उसके बाद शाम को गेट-टुगेदर हुआ.”
Also Read : The Kerala Story Movie Review In Hindi 2023 (Best Film)
रुपाली बरुआ इस शादी को लेकर क्या बोली जाने
रुपाली बरुआ अपने इस रिलेशनशिप को लेकर कहती है की “हमे कुछ समय पहले मिले थे और इसे आगे बढाने का फैसला किया. लेकिन हम दोनों चाहते थे की हमारी शादी एक छोटा पारिवारिक मामला रहे.”
आशीष का फ़िल्मी कैरिअर
आपको बतादे की आशीष विद्यार्थी का जन्म 19 जून 1962 को दिल्ली में हुआ था. और अपने कैरिअर की शुरुआत 1986 से की थी. अभी तक आशीष ने लगभग 300 से ज्यादा फिल्मे अलग अलग भाषाओं में की है. और आशीष को बॉलीवुड में खास अपने विलेन वाले किरदारों के रूप में जाना जाता है.
कौन है रुपाली बरुआ? (Who is Rupali Barua?)
तो हम आपको बतादे की आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) की दसूरी पत्नी यानि रुपाली बरुआ असम गुवाहाटी की रहने वाली है. उनका कोलकता में एक फैशन स्टोर है और खुद का बिजेनस है.
Also Read : Farzi Season 2 Release Date
रुपाली बरुआ अपनी दो दोस्तों मेघाली और नमिता के साथ मिलकर कोलकाता में Nameg नाम का एक बुटिक चलती है इसके अलावा रुपाली Narumeg नाम से एक कैफे भी खोला है. जो 32 हजार स्क्वायर फिट में फैला हुआ है.
आशीष और रुपाली की पहली मुलाकात
Ashish Vidyarthi New Wife, रुपाली बरुआ और आशीष विधार्थी से जब यह सवाल पूछा गया की दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई थी और कैसे दोनों को एक दुसरे से प्यार हुआ? तो इस सवाल पर एक्टर आशीष ने कहा की यह एक लम्बी कहानी है. और इस बारे में वह फिर कभी बताएँगे. वही रुपाली बरुआ ने बताया की वह और आशीष कुछ वक्त पहले मिले थे और तभी से फैलसा कर लिया था की वो अपने इस रिश्ते को अब आगे लेकर जायेंगे.
आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी कौन है? (Who is the first wife of Ashish Vidyarthi?)
आशीष विद्यार्थी की पहली शादी एक्ट्रेस पीलू विद्यार्थी से हुई थी. आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi First Wife) की पहली पत्नी पीलू विद्यार्थी से उन्हें एक बेटा भी है जिसका नाम अर्थ विद्यार्थी है. पीलू विद्यार्थी का पहला नाम राजोशी बरुआ है. और यह एक्टर और सिंगर दोनों है.
आशीष विद्यार्थी का बेटा क्या करता है?
आपको बतादे की आशीष विद्यार्थी एक एक्टर तो है ही इसकी के साथ वो एक यूट्यूबर भी है. जहां वो अपने देनिक दिन चरिया व्लोगींग के माध्यम से दर्शको को दिखाते है. ऐसे ही एक बार आशीष ने अपने व्लोग विडियो में बताया था की उनके बेटे अर्थ का इंटरेस्ट एक्टिंग में नही है. अर्थ को मैथ्स में काफी ज्यादा इंटरेस्ट है और उसी में आगे कुछ करना चाहता है.
आशीष विद्यार्थी का तलाक क्यों हुआ? (Why did Ashish Vidyarthi get divorced?)
एक्टर की पहली पत्नी राजोशी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनका और आशीष विद्यार्थी का पिछले साल अक्टूबर में तलाक हो गया था. दोनों ने साथ में अर्जी डाली थी. किसी ने किसी को कुछ नहीं कहा. दोनों आपसी सहमति से अलग हुए. एक्ट्रेस ने कहा कि वे शकुंतला बरुआ की बेटी और आशीष विद्यार्थी की पत्नी बनकर काफी वक्त गुजार चुकी हैं. अब वे अपने तरीके से जिंदगी जीना चाहती हैं. आशीष ने उनकी पहचान को कभी दबाया नहीं, पर राजोशी को एहसास हुआ कि वे उनसे अलग भविष्य चाहते हैं
Rupali Barua Biography, Husband, Age, Wiki, Career, Net Worth, Wikipedia
Name | Rupali Barua |
Date of Birth | February 15, 1990 |
Age | 33 Year Old |
Birth Place | Guwahati, Assam, India |
Material status | Married |
Husband Name | Ashish Vidyarthi |
Father Name | Not Known |
Mother Name | Unknown |
Education | Graduated |
Nationality | Indian |
Eye Color | Black |
Hair Color | Black |
Height | 5 Feet 7 Inches |
Weight | 60 kg |
Net Worth | USD 1 Million |
Subscribe for more update – FILMI INDIA
Name of Ashish Vidyarthi second wife
Name of Ashish Vidyarthi first wife
Rupali Barua Age
Ashish Vidyarthi Age
Ashish Vidyarthi Son Name
Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.