Top News: Alia Bhatt Deepfake Video Viral – Hindi 2023

Alia Bhatt Deepfake Video Viral: सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. लेकिन अभी कुछ समय से सोशल मीडिया पर कई सारी सेलेब्रिटी की आपतिजनक विडियो वायरल (Celebrity Video Viral) हो रहे है. यह सिलसिला यही नहीं रुकाता कई सारी इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर के वीडियो वायरल (Instagram influencer Video Viral) हो रहे है.

वायरल हो रहे इन सभी विडियो कितनी सच्चाई है और कितनी झूटी फ़िल्मी इंडिया के इस आर्टिकल में आज आपको बता चल जायेगा.साथ ही हम आपको यह भी बताएँगे की अभी कौन कौन सी Celebrity और Instagram influencer के Video Leaked हो चुके है.

Alia Bhatt Viral Video

सोशल मीडिया पर जितने  भी विडियो वायरल हो रहे है यह सारे डीपफेक वीडियोस है. और इन deepfake videos की अभी तक कई बड़ी बड़ी बॉलीवुड सेलेब्रिटी इनका शिकार हो चुकी है. जिनमे केटरीना कैफ (Katrina Kaif Deepfake Video), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Deepfake Video), और कुछ दिनों पहले ही रश्मिका मंदान्ना डीपफेक विडियो वायरल (Rashmika Mandanna Deepfake Video Viral) हुआ था.

Rashmika Mandanna Deepfake Video Viral होने पर रश्मिका ने काफी आपति जताई थी और कहा था की यह बहुत गलत है. आने वाले समय में इस तरह की टेक्नोलॉजी हर किसी के लिए हानिकारक साबित हो सकती है बिना उसकी कोई गलती है.

Alia Bhatt Deepfake Video Viral

हाल ही में एक और डीपफेक विडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. और इस विडियो में और कोई नहीं बॉलीवुड जगत की जानी मानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt Deepfake Video Viral) है. इस विडियो में आलिया भट्ट के चहरे का इस्तेमाल कर एक आपतिजनक विडियो बना कर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है.

वीडियो को डीप फेक ऐप की मदद से बनाया गया है. डीप फेक वास्तव में सिंथेटिक या कृत्रिम मीडिया होता है. डीप फेक एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसकी मदद से असली वीडियो या तस्वीर को बदला जा सकता है. इसकी मदद से असली तस्वीर या वीडियो को किसी अन्य शख्स के फेस के साथ स्वैप कर दिया जाता है.

डीपफेक विडियो क्या होता है? – What is deepfake video?

इसे हम बहुत ही सरल भाषा में समजते है. डीपफेक एक एआई सॉफ्टवेर होता है. जिसकी मदद से किसी और के विडियो में व्यक्ति के चहरे को किसी और व्यक्ति के चहरे से बदल दिया जाता है. और यह चीज करना आज एआई की मदद से इतनी आसान है जैसे व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाना. बिना किसी एडिटिंग ज्ञान के भी यह डीपफेक विडियो बनाया जा सकता है.

Alia Bhatt Deepfake Viral Video कैसे बनाया गया विडियो जाने.

Alia Bhatt Deepfake Video Viral जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है उसकी हमे जाँच की और विडियो को करीब से देखने पर वायरल विडियो (Alia Bhatt Viral Video) में कई सारी खामियां दिखाई दी, जिससे पता चला कि वीडियो असली नहीं है.

Alia Bhatt Deepfake Video में आलिया भट्ट के होंठों की हरकत स्वाभाविक नहीं लग रही है. साथ ही, वीडियो में कई बिंदुओं पर महिला के चेहरे के किनारों के आसपास कुछ कमियां दिखाई दे रही हैं, जिससे पता चलता है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है.

आलिया भट्ट का विडियो फेक या रियल – Alia Bhatt’s video is fake or real

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया. हमें असली वीडियो अजय कुमार नामक एक एक्स यूजर के अकाउंट पर मिला. यूजर ने असली और डीप फेक वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, आलिया भट्ट का ये डीपफेक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें आलिया भट्ट शिकार बनती नजर आ रही हैं. इन साइटों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. क्योंकि इससे किसी की भी बदनामी हो सकती है. इसलिए मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि ऐसी साइटों पर प्रतिबंध लगाया जाए.

Deepfake Video को लेकर आलिया ने क्या कहा

लाइव मिंट की वेबसाइट पर 27 नवंबर 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट ने डीप फेक वीडियो को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Subscribe for more update – FILMI INDIA

यहाँ देखे आलिया भट्ट की असली और नकली विडियो में कितना ज्यादा फर्क है.

Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *