हर बार की तरह इस बार 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (69th Filmfare Awards 2024) सेरेमनी गुजरात में शनिवार को हुई. इस सेरेमनी में कई सारे बॉलीवुड स्टार्स एक साथ नजर आये. अब इस अवॉर्ड्स में कई तरह के अवॉर्ड्स अभिनेता ने जीते.
हर अवॉर्ड्स अलग अलग श्रेणी का होता है. इन अवॉर्ड्स को जितने वाले अभिनेताओ के नाम क्या है और किस अभिनेता ने कौनसा अवॉर्ड् जीता आज हम आपको फ़िल्मी इंडिया (Filmi India) के इस आर्टिकल में बताएँगे.
सबसे पहले आपकी जानकरी के लिए बतादे की फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (Filmfare Awards 2024) सेरेमनी कितने तरह की श्रेणी में अवॉर्ड्स दिए जाते है. तो यह है वो कुछ फिल्मफेयर कैटेगरी – बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, सिनेमैटोग्राफी, स्क्रिप्ट, कॉस्ट्यूम और एडिटिंग समेत कई और कई सारी कैटेगरी.
69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (69th Filmfare Awards 2024) सेरेमनी गुजरात में शनिवार को विक्की कौशल और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म सैम बहादुर ने तीन- बेस्ट साउंड डिजाइनिंग, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन कैटेगरी में अवॉर्ड जीते.
यहाँ जाने टेक दुनिया की खबरे अभी क्लिक करे.
अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना ने 69वें फिल्मफेयर (Filmfare Awards 2024) को अवॉर्ड्स कर्टेन रेजर सेरेमनी को होस्ट को किया. इस दौरान बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, सिनेमैटोग्राफी, स्क्रिप्ट, कॉस्ट्यूम और एडिटिंग समेत कई कैटेगरी में विनर्स की अनाउंसमेंट हुई और अवॉर्ड्स दिए गए.
गणेश आचार्य ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के ‘व्हाट झुमका’ गाने के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड जीता. ’12वीं फेल’ ने बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड अपने नाम किया. वहीं, शाहरुख खान स्टारर जवान को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल) और बेस्ट एक्शन के लिए अवॉर्ड्स मिला. ‘एनिमल’ को बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए मिला. वहीं. बेस्ट साउंड डिजाइन के लिए ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ को साझा रूप से मिला.
यहां देखिए 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की लिस्टः- List of artists who won the 69th Filmfare Awards 2024
Filmfare Awards 2024 Winners List
- बेस्ट साउंड डिज़ाइन – ‘सैम बहादुर’ के लिए कुणाल शर्मा और ‘एनिमल’ के लिए सिंक सिनेमा
- बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर – ‘एनिमल’ के लिए हर्षवर्द्धन रामेश्वर
- बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन – ‘सैम बहादुर’ के लिए सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे
- बेस्ट वीएफएक्स- ‘जवान’ के लिए रेड चिलीज वीएफएक्स
- बेस्ट एडिटिंग – ’12वीं फेल’ के लिए जसकुंवर सिंह कोहली और विधु विनोद चोपड़ा
- बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन – ‘सैम बहादुर’ के लिए सचिन लवलेकर, दिव्या गंभीर और निधि गंभीर
- बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – ‘थ्री ऑफ अस’ के लिए अविनाश अरुण धावरे
- बेस्ट कोरियोग्राफी – ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से ‘व्हाट झुमका’ के लिए गणेश आचार्य?
- बेस्ट एक्शन – ‘जवान’ के लिए स्पाइरो रज़ाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रे, यानिक बेन, केचा खम्फाकडी और सुनील रोड्रिग्स
- बता दें, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट डायरेक्टर जैसे पॉपुलर और क्रिटिक्स दोनों कैटेगरी के अवॉर्ड्स की घोषणा 28 जनवरी को की जाएगी.
Also Read – Kantara A Legend Chapter 1 Release Date
Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.