YouTube Video Ka SEO Kaise Kare?
हर यूट्यूबर का सिर्फ एक ही सपना होता है, की उसका भी यूट्यूब चैनल ग्रो करे और हर विडियो वायरल हो या अच्छे खासे व्यूज आये. ताकि वो भी घर बैठे कमाई कर सके. तो आइए आज हम आपको YouTube Video का SEO (Search Engine Optimization) कैसे करे बताने वाले है. जिससे आपका सपना पूरा हो सके.
YouTube Video Ka SEO Kaise Kare? – यूट्यूब वीडियो का एसईओ कैसे करे?
हम कुछ ऐसे पॉइंट्स बनाते वाले जिनको अगर आपने फॉलो कर लिया तो आपका विडियो वायरल और चैनल ग्रो करने से कोई नहीं रोक सकता है. नीचे हमे कुछ खाश और बेहतरीन टिप्स बताई है. जिसे फॉलो करने पर आपका विडियो 100% वायरल होगा.
Table of Contents
1. Keyword Research Karein
जब भी आप कोई विडियो बनाने का सोचे तो पहले उस टॉपिक के बारे में अच्छे से Keyword Research करे, ताकि जो लोग सर्च करते है, वो आप उन तक पंहुचा सके.
कीवर्ड रिसर्च (Keyword Research) के लिए Google Keyword Planner, TubeBuddy, VidIQ जैसे शानदार Tools उपयोग कर सकते है.
विडियो का टॉपिक फाइंड करने या उस टॉपिक पर विडियो बनाने से पहले हमेशा लॉन्ग टेल कीवर्ड (Long Tail Keywords) पर ज्यादा फोकस करे जैसे – YouTube Video Ka SEO Kaise Kare?
क्योकि व्यूअर सिर्फ SEO लिख कर कभी भी सर्च नहीं करेगा. वो ये पूरा लॉन्ग कीवर्ड ही सर्च करेगा ताकि उसको अच्छे रिजल्ट मिल सके.
2. Title Optimize Karein
जब भी कोई विडियो अपलोड करे तो उस Video का Title Catchy और Keyword-Rich अच्छी होना चाहिए, ताकि लोग एक छोटा सा कीवर्ड सर्च करे तब भी आपकी विडियो सर्च में पहेल आ सके.
Example: "Weight Loss Tips in Hindi | 10 Easy Steps to Lose Weight."
Title Optimize इस तरह से करे की आपका Title और Keyword दोनों ही एक साथ मिल कर बन सके, टाइटल हमेशा 50-60 Characters से ज्यादा बड़ा न हो. ये खाश धियान रखे.
क्योकि आपने खुद देखा होगा दुनिया का सबसे बड़ा “Video Creator MrBeast” अपनी हर विडियो का टाइटल 50-60 करैक्टर से ज्यादा बड़ा नहीं रखता है.
3. Description Likhein
जब भी कोई विडियो आप यूट्यूब पर अपलोड करे. तो डिस्क्रिप्शन में विडियो के टाइटल से रीलेट करते हुए कीवर्ड यूज़ करे. हमेशा Description में Minimum 250 Words का समरी जरुर लिखे.
इसके अलावा YouTube Video Description में Important Links, Timestamps, और Call-to-Action Include करे जैसे – “सब्सक्राइब करे.” “विडियो को लाइक करे.” “ वेबसाइट विजिट करे.” “कमेंट करे.”
क्यों की विडियो में जो आप बोलते हो और वही डिस्क्रिप्शन में भी लिखते है. तो विडियो की रैंक या उसके इम्प्रेशन बढ़ने के काफी ज्यादा चान्स होते है. इसका सीधा उदहारण है – गाने. “हम गाने की एक छोटी सी लाइन लिखे है और पूरा गाना अपने आप हमारे सामने आ जाता है.”
4. Tags Add Karein
विडियो में टैग ऐड करे और कुछ कीवर्ड भी ऐड करे. जो आपकी विडियो के टाइटल से मिलते हो. कोशिश करे की आपके चैनल की जो भी कैटेगरी है उस ही के Trending Tags Add करे.
ट्रेंडिंग टैग्स और टॉपिक बड़ी आसानी से आप गूगल ट्रेंड्स की मदद से फाइंड कर सकते है, गूगल ट्रेंड्स पर आपको हर कैटेगरी के टाइटल, टैग और टॉपिक मिल जाते है वो भी ग्राफ के साथ, ताकि आपको पता चल सके की अभी कौनसा टॉपिक ज्यादा ट्रेंड कर रहा है.
ट्रेंडिंग टॉपिक और ट्रेंडिंग टैग्स का यूज़ करने पर आपकी विडियो को Suggest और Search Results अच्छे मिलते है.
5. Thumbnail Design Karein
YouTube Thumbnail Design पर अच्छे से धियान दे, जो भी थंबनेल आप बनाने वाले हो. तो उसे बनाने से पहले इन बातों का धियान जरुर रखे.
- थंबनेल में बोल्ड टेक्स्ट का यूज़ करे.
- थंबनेल में कंट्रास कलर का यूज़ करे.
- Attractive और Eye-Catching Thumbnail बनाये.
- Thumbnail में जो भी शब्द आप लिखे वो विडियो से रिलेटेड ही लिखे.
6. Video File Name Optimize Karein
जो भी विडियो आप क्रिएट करे. तो उसे अपलोड करने से पहले फाइल का नाम रीनेम करे. जिस टॉपिक पर आपने विडियो बनाई है वो ही टाइटल आप अपनी फाइल नाम में लिखे.
Video File Name Optimize करने में हमेशा यह भी धियान रखे की जो टाइटल अपनी विडियो का है, वही टाइटल विडियो फाइल नाम लिखे साथ ही उसमे कीवर्ड भी ऐड करे और फिर अपनी विडियो को अपलोड करदे.
Example: youtube-video-ka-seo-kaise-kare.mp4
7. Captions aur Subtitles Add Karein
विडियो में आप Automatic Captions का यूज़ करे, या खुद से ही विडियो अपलोड करते समय Subtitles Upload करे, हलाकि आटोमेटिक कैप्शन से ज्यादा अच्छा है की खुद से ही सबटाइटल अपलोड करे.
क्यों अक्सर देखा गया है की आटोमेटिक कैप्शन का यूज़ करने पर कई सारी गलती दिखाई देती है, विडियो में आप बोलते क्या है और स्क्रीन पर दिखाई कुछ और देता है.
एक बात और विडियो में Captions और Subtitles Add करने से भी विडियो की रैंकिंग काफी ज्यादा इम्प्रूव होती है. इस टिप को विडियो में ट्राई कर के जरुर देखे.
8. Video Length aur Quality
अच्छा Quality Content बनाये जो लोगों को के लिए यूज़फुल हो, विडियो में व्यूअर को रोके रखने के लिए विडियो एडिटिंग पर भी थोडा ज्यादा अच्छा काम करे. जैसे – इफ़ेक्ट, एनीमेशन, म्यूजिक, साउंड इफेक्ट्स, ग्रीन स्क्रीन, इमेज, विडियो क्लिप का यूज़ करे. इन सभी का यूज़ करने से व्यूअर को आपकी विडियो Engaging लगती है और व्यूअर को यह सब Valuable Content लगता है.
विडियो की लेंथ पर थोडा ज्यादा काम करे, हो सके तो अपनी विडियो को 5 मिनिट में ख़तम करने की कोशिश करे, वैसे तो आप कितनी भी लम्बी लेंथ की विडियो बना सकते है, लेकिन आप और हम सब जानते है आज कल लोग शोर्ट कंटेंट देखना ज्यादा पसंद करते है. ना की लॉन्ग विडियो.
9. Engagement Badhaein
विडियो में अपनी पहचान बढ़ाने पर फोकस करे और हर विडियो में कुछ खाश वर्ड का ज्यादा यूज़ करे. जैसे – विडियो में हमेशा अपना और चैनल का नाम जरुर बोले. Viewers को कहिये की आपका हमारी नई विडियो में स्वागत है, विडियो को लाइक और कमेंट करे, विडियो को शेयर करे और चैनल को सब्सक्राइब करे.
विडियो में End Screen और Cards का यूज़ करे और अपनी नई और पुरानी विडियो देखने के लिए व्यूअर को उतेजित करे. इन दोनों का यूज़ करने से आपकी पुरानी विडियो पर व्यूज और रैंकिंग दोनों ही बढ़ने लगती है, और व्यूअर को अगर आपकी विडियो पसंद आती है वो चैनल को सब्सक्राइब कर के आने वाली वीडियोस का भी बेसब्री से इंतजार करता है.
10. Playlist Banayein
शायद आप भी उन्ही लोगो में से हो जो अपनी लगभग एक जैसी विडियो की प्लेलिस्ट नहीं बनाते है. अगर नही बनाते हो तो आज से ही बनाना शुरू करदे, क्योकि शायद आपको पता नहीं है. प्लेलिस्ट भी YouTube Search, YouTube Feed (Home Page) पर आती है. जिससे विडियो के साथ-साथ प्लेलिस्ट के व्यूज भी बढ़ते है.
ऐसा करने पर आपकी विडियो के व्यूज, वाच टाइम, और दर्शको से इंगेजमेंट काफी हद तक अच्छी खासी बढ़ जाती है. तो ये पॉइंट बेहद खास है जिसे लोग हमेशा इग्नोर करते है. पर आप इस पर काम जरुर करे रिजल्ट जरुर मिलेगा.
11. Social Media Aur Backlinks Ka Use Karein
आपको कई लोगो ने ऐसा बोला होगा की अपनी विडियो को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर न करे. लेकिन यह गलत बात है, आपको अपनी विडियो को हर सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहिए.
ऐसा इसलिए क्योकि जब तक विडियो लोगो के पास जाएगी ही नहीं, तो उस पर व्यूज कहा से आयेंगे. अगर आप अपनी विडियो को शेयर करते है और थोड़े भी व्यूज अगर उस विडियो पर आजाते है. तो YouTube को लगता है की इस विडियो को लोग दुसरे प्लेटफार्म पर देख रहे है, जरुर इस विडियो में कुछ खास होगा, तो ऐसे में यूट्यूब खुद आपकी विडियो को आगे पुश करता है.
विडियो के Backlinks बनाये, मतलब आपकी विडियो को किसी ब्लॉग या वेबसाइट या कोई अन्य प्लेटफार्म पर embed करे, Video Embed करने से भी व्यूज बढ़ते है,
मान लो कोई व्यक्ति गूगल पर सर्च करता है “यूट्यूब विडियो का एससीओ कैसे करे?” और उसे कोई एक वेबसाइट मिलती है. जंहा पूरा ब्लॉग पोस्ट लिखा है और बीच में एक विडियो एम्बेड किया हुआ है. जो यही बता रही है की “YouTube Video Ka SEO Kaise Kare?” तो वो व्यूअर ब्लॉग पोस्ट न पढ़ कर विडियो देखने लग जाता है, जंहा उसे बिना ब्लॉग पढ़े काफी अच्छी जानकरी सरल भाषा में मिल जाती है.
तो इस लिए हमेशा धियान रखे की विडियो शेयर करे हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर और ज्यादा से ज्यादा बेक लिंक्स बनाए, पुराने विचारो से बाहर आकर ये नए तरीके ट्राई जरुर करे.
12. Regularly Analyze Karein
YouTube Analytics का यूज़ करके अपने वीडियोस का परफॉरमेंस ट्रैक करे. CTR (Click-Through Rate), Audience Retention, और Traffic Sources जैसे मैट्रिक्स पर धियान दे.
अगर आप लगातार प्रयास करते हैं और गुणवत्तापूर्ण सामग्री प्रदान करते हैं, तो आपके वीडियो का एसईओ मजबूत होगा और व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़ने लगेंगे.
13. Hashtag Ka Use Karein
अपनी विडियो को उपलोड करते समय हमेशा विडियो से रिलेटिव 5 हैशटैग कम से कम जरुर लगाये. धियान रहे है यह सारे फीचर YouTube ने आपको टाइम पास के लिए नहीं दिए है. जो भी तरीके और टिप्स हमने आपको बताई है वो सारी वर्क करती है.
अगर ये सारे स्टेप्स आप फॉलो करते है. तो 100% आपकी विडियो वायरल होगी और व्यूज, वाचटाइम, सब्सक्राइबर्स, सब बढ़ेंगे, सिर्फ आपको इन सभी स्टेप्स को फॉलो करना है, जो खुद आपको यूट्यूब दे रहा. इन सभी स्टेप्स फॉलो कर के अगर आप विडियो अपलोड करते है तो YouTube Video Ka SEO Kaise Kare?” यह पूछने को जरूरत नहीं पढेगी. ये सारे टिप्स SEO के ही पार्ट् है.