Google Drive Storage Full Khali Kaise Kare?
अगर आप भी मोबाइल की स्टोरेज के अलावा गूगल ड्राइव का उपयोग करते है अपनी फाइल्स को सेव करने के लिए और आपको यह समझ नहीं आ रहा है की हमे तो गूगल ड्राइव में कम ही फाइल्स सेव की थी, तो स्टोरेज फुल (Google Drive Storage Full) कैसे हुआ. तो आइये आज हम आपको बताते है गूगल ड्राइव स्टोरेज खाली कैसे करे? (Google Drive Storage Khali Kaise Kare?) सीक्रेट टिप्स..
Table of Contents
Google Drive Storage Full Khali Kaise Kare? – गूगल ड्राइव स्टोरेज फुल खाली कैसे करे?
Google Drive Storage Full हो जाना एक आम दिक्कत है, खासकर उन लोगों के लिए जो रेग्युलर अपनी बड़ी फाइल्स जैसे कि वीडियो, फोटोज और डॉक्यूमेंट्स उसपर सेव करते हैं.
जब आपकी Google Drive Storage Full हो जाती है, तो आप नई फाइल्स सेव नहीं कर पाते है और इसी के साथ आपको अपनी ईमेल और अन्य गूगल सर्विसेज में भी कई अलग-अलग दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
अच्छी बात यह है कि अपने गूगल ड्राइव स्टोरेज को साफ करने के कई सीक्रेट टिप्स हैं. जिनको फॉलो करके आप बड़ी आसनी से अपनी गूगल ड्राइव को फुल होने से रोक सकते है. आखरी वाली टिप सबसे खाश है. लेकिन कैसे आइये जाने.
Google Drive Storage Full Problem Solved
1. डुप्लिकेट फाइल्स को हटाएं
कई बार आप अपनी गूगल ड्राइव (Google Drive) में ऐसी फाइल्स सेव कर देते है जो पहले से ही आपकी ड्राइव पर सेव रहती है. जैसे – स्क्रीनशॉट, डाक्यूमेंट्स, फोटो, विडियो, म्यूजिक.
तो सबसे पहले तो आपको अपनी ड्राइव में डुप्लिकेट फाइल्स को ढूढना है और उन्हें डिलीट करने के लिए डुप्लिकेट फाइल फाइंडर पर जाकर सभी डुप्लिकेट फाइल्स डिलीट कर देना है.
2. गूगल फोटो में हाई-रेजॉल्यूशन वाली फोटो को कंप्रेस करें
दोस्तों अगर आप गूगल फोटोज (Google Photos) का यूज़ करते है तो एक बार जरुर यह चैक करे की जो फोटो विडियो गूगल फोटोज में है उनका रिजॉल्यूशन क्या है.
अगर हाई-रिजॉल्यूशन वाली फोटो विडियो सेव की हुई है तो ये भी एक बड़ा कारण है की आपकी गूगल ड्राइव स्टोरेज (Google Drive Storage) फुल हो जाये. क्योकि हाई-रिजॉल्यूशन वाली फोटो विडियो की एम् बी यानि साइज़ काफी ज्यादा होती है जिस कारण जी ड्राइव की स्टोरेज फुल (Storage Full) हो जाती है.
तो इसका सीधा सा उपाय है की आप गूगल फोटो ऐप को अपनी फोटो को हाई क्वॉलिटी में कंप्रेस करने के लिए सेट कर सकते हैं, जो कि ओरिजनल क्वॉलिटी के जैसे हैं, लेकिन बहुत कम जगह लेते हैं.
यह भी पढ़े :- Motorola Upcoming Smartphone List 2025
3. गूगल वन की मेंबरशिप लें
अगर आपको अपनी फोटो विडियो आदि को न तो क्वॉलिटी में कंप्रेस करना है और न ही उन्हें डिलीट करना चाहते है. तो इसका एक ही सीधा उपाय है. आपको गूगल ड्राइव बहुत ज्यादा स्पेस मिल जाएगी “गूगल वन” की मदद से.
‘Google One’ गूगल की ही एक सर्विस है जिसकी मेंबरशिप आप ले सकते है और जितनी चाहे इतनी फाइल को यहाँ स्टोर कर के रख सकते. इसका सबसे बड़ा फायदा आपका यह भी की यहाँ आपकी फाइल्स को गूगल खुद हाई सिक्योरिटी सेव कर के रखेगा. मतलब कम पैसे हाई सिक्योरिटी भी और अनलिमिटेड स्टोरेज भी.
गूगल वन मेंबरशिप के लिए आपको अलग अलग प्लान ऑफर किये जाते है जिसमे सबसे ज्यादा पॉपुलर और रेकमेंडे किये जाना वाला प्लान है 65 महिना में 100 GB Storage.
गूगल वन आपको एक्सट्रा स्टोरेज के साथ-साथ और बेनिफिट्स भी ऑफर करता है, जैसे कि आप यह स्टोरेज फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर कर सकते हैं.
यहाँ नीचे हमे गूगल वन के सारे पॉपुलर और रेकमेंडे किये जाने वाले प्लान्स के बारे में आपको बताया है यहाँ देख कर भी आप गूगल वन पर मेंबरशिप लेने का प्लान कर सकते है.
4. ट्रैश को खाली करें
यह हमारा सबसे खास पॉइंट है जिसके बारे में पता सबको है. लेकिन कोई उपयोग नही करता है. कैसे आइये जाने. अक्सर हम गूगल ड्राइव (Google Drive Storage) से कई फाइल्स को डिलीट कर देते है. यह सोच की की यहाँ से हमे फाइल को डिलीट करदी है. तो अब जी ड्राइव में स्पेस हो जाएगी.
लेकिन ऐसा होता नहीं है. क्योकि आपने जो फाइल्स डिलीट की थी वो आपके सामने उस फोल्डर से डिलीट तो हो गयी. लेकिन वो गूगल के ट्रैश फोल्डर (Google Trash Files) में जाकर फिर से सेव हो गयी है जिसे आप सीधा भाषा में कूड़ादान कह सकते है.
यह भी पढ़े :- iQOO 13 भारत में लॉन्च, 50MP के तीन कैमरो के साथ कीमत भी कम
अब यहाँ यही गलती है की गूगल के ट्रैश फोल्डर (Trash Folder) में जाकर फाइल, फोटो, डॉक्यूमेंट, विडियो आदि को डिलीट करना भूल जाते है. जिस कारण हमारी गूगल ड्राइव स्टोरेज फुल होती जाती है और हमे पता तक नहीं चलता.
इसलिए इसे समय-समय पर Trash Folder को खाली करना जरूरी है. ट्रैश को खाली करने के लिए, अपनी गूगल ड्राइव में जाएं और Trash पर क्लिक करें. फिर, Empty Trash बटन पर क्लिक करें. तो अब हमेशा इस पॉइंट का जरुर धियान रखे.
Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.