Tecno Spark 30C 5G : Price, Features and Specifications

भारतीय बाजार में एक और शानदार दमदार फीचर के साथ “New Samrtphone Tecno Spark 30C 5G Launch, 8GB RAM – 16GB  STORAGE के साथ इस “नए स्मार्टफोन 2025” ने मिड रेंज सेगमेंट वाली लिस्ट में आते ही अपनी जगह बना ली है, इसके 8GB रैम वेरिएंट के लिए सेल भी लाइव हो गई है. आइये जाने Tecno Spark 30C Price, Features and Specifications के बारे.

Tecno Spark 30C 5G
Tecno Spark 30C 5G
ModelTecno Spark 30C
Display6.67-inch (720×1600)
Front Camera8MP
Rear Camera48MP
RAM8GB
Storage128GB
Battery5000mAh
OSAndroid 14
Connectivity5G
ProcessorMediaTek Dimensity 6300 processor
Release Date21 January 2025
Official Websitehttps://www.tecno-mobile.in/

Tecno Spark 30C 5G

बात करे इस “नये टेक्नो स्पार्क 30C स्मार्टफोन” के प्राइस की तो अभी यह फ़ोन 8GB RAM+128GB Storage  वैरिएंट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. और वैरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 12,999 रूपये है. “Tecno Spark 30C 5G” 21 जनवरी, यानि आज से फ्लिपकार्ट (Flipkart) और रिटेल स्टोर्स के जरिए सेल में जाएगा.

टेक्नो स्पार्क 30C स्मार्टफोन के आने से पहले भी इसके एक वेरिएंट भारतीय बाजार में पिछले साल अक्टूबर से उपलब्ध है जिनकी कीमत कुछ इस प्रकार है. पहला वेरिएंट 4GB RAM + 64GB Storage के साथ 9,999 रूपये में मिल रहा है. दूसरा वेरिएंट हाल ही में आज लॉन्च हुआ जो 4GB RAM + 128GB Storage के साथ 10,499 रुपए में उपलब्ध हैं.

Tecno Spark 30C 5G Price in India

Product NamePrice in India
Tecno Spark 30C 5G (4GB RAM, 64GB) – Midnight Shadow₹ 9,998
Tecno Spark 30C 5G (4GB RAM, 64GB) – Aurora Cloud₹ 9,999
Tecno Spark 30C 5G (4GB RAM, 128GB) – Aurora Cloud₹ 10,498
Tecno Spark 30C 5G (4GB RAM, 128GB) – Azure Sky₹ 10,498
Tecno Spark 30C 5G (4GB RAM, 128GB) – Midnight Shadow₹ 10,499
Tecno Spark 30C 5G

Tecno Spark 30C 5G Features and Specifications

Color

टेक्नो स्पार्क 30C स्मार्टफोन में कलर ऑप्शन की बात करे तो इसमें तीन कलर ऑप्शन दिए गए जिसने ऑरोरा क्लाउड, एज़्योर स्काई और मिडनाइट शैडो कलर ऑप्शंस है. तीनो ही कलर ऑप्शन काफी अच्छे है मोबाइल हाथ में गुड फिल करता है, आप कोई भी कलर अपने लिए सेलेक्ट कर सकते है. मोबाइल खरीदने से पहले आपको कलर ऑप्शन पर अलग अलग प्राइस देखने को मिल सकती है.

Camera

टेक्नो स्पार्क 30C 5जी स्मार्टफोन में कैमरा की बात करे तो इसमें रियर कैमरा 48MP Sony IMX582 सेंसर के साथ डुअल-कैमरा सेटअप मिलता है, वही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8MP का कैमरा मिलता है. इसमें डुअल LED फ्लैश लाइट भी दी गई है.

Processor

अगर एक नजर डाले, तो हमे इस प्राइस सेगमेंट में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर के साथ यह फोन मिलता है. Tecno का नया फोन बेस्ट 5G कनेक्टिविटी ऑफर करता है. यह फोन 10 5G बैंड और एनआरसीए तकनीक से लैस है जो बहुत तेज और बढ़िया कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है.

Display

स्मार्टफोन में 6.67 inch की बड़ी एलसीडी IPS  डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिल रही है. जिसका रेजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है.

Battery

टेक्नो स्पार्क 30C 5जी स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई, जो आराम से आपके दैनिक दिनचर्या में पूरा साथ निभाएगी. और इसे जल्दी चार्ज करने के लिए भी कम्पनी ने 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है.

Sensors

इसके साथ ही टेक्नो स्पार्क 30सी 5जी में फेस अनलॉक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर और Dolby Atmos जैसे फीचर्स भी भर-भर कर दिए हैं.

Tecno Spark 30C Unboxing – Review

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Arjun Kapoor ने करली दो शादी, Mere Husband Ki Biwi Movie ने आयंगे नजर Tiger 3 OTT Release Date आगई. यहाँ होगी रिलीज़ 100 करोड़ के बजट में बनी Animal ने Tiger 3 को पीछे छोड़ कमाए इतने करोड़ रिलीज़ से पहले हिट हुई रनबीर कपूर की फिल्म Animal