साउथ इंडस्ट्री से एक और से एक और बड़ी फिल्म बड़े परदे पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को लेकर आई है साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु. जो अदिपुरुष से अच्छी और बाहुबली जैसी बताई जा रही है. फिल्म का नाम सकुंतलम है को 14 मार्च को रिलीज हो चुकी है. आइए जानें “शकुंतलम” (Shaakuntalam Movie Review) में की फिल्म कैसी है.
Shaakuntalam Movie Review
कास्ट की बात करे तो फिल्म में हम सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) Shaakuntalam के मुख्य किरदार ने दिखाई देगी और इनका साथ देते मुख्य किरदार में हमे देव मोहन (Dev Mohan) दिखाई देंगे और यह इस Shaakuntalam Movie Download में दुष्यंत का किरदार निभाने रहे है.
इनके अलावा Shaakuntalam Movie Cast में हमने अदिति बालन (Aditi Balan), अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), अनन्या नागल्ला (Ananya Nagalla), मधू (Madhoo), प्रकाश राज (Prakash Raj), अल्लू अरहा (Allu Arha), कबीर दुहान सिंह (Kabir Duhan Singh), सचिन खेड़ेकर (Sachin Khedekar), (वर्षिणी सौंदराजन) Varshini Sounderajan, जिस्शु सेनगुप्ता) (Jisshu Sengupta, शिवा बालाजी (Siva Balaji), कबीर बेदी (Kabir Bedi), मोहन बाबू (Mohan Babu), गौतमी (Gautami), मल्होत्रा शिवम (Malhottra Shivam), वर्षिणी (Varshini) जैसे कलाकार फिल्म में दिखाई देने वाले है.
Shaakuntalam Movie Review In Hindi
फिल्म शाकुंतलम की कहानी शुरू होती है. शाकुंतलम के जन्म से. ऋषि विश्वामित्र की तपस्या भंग करने के लिए देवराज इंद्र अप्सरा मेनका को पृथ्वीलोक भेजते हैं. फिर मेनका और ऋषि विश्वामित्र एक दुसरे से प्यार करने लगते है. आगे इन दोनों की एक बेटी होती है शकुंतला. हालांकि बेटी के जन्म के बाद अप्सरा मेनका अपने पति ऋषि विश्वामित्र और बेटी शकुंतला को छोड़ देवलोक चल जाती है.
Shaakuntalam Movie में आगे कण्व महर्षि (सचिन केडकर) शकुंतला को अपनी गोद ली हुई बेटी के रुप में अपना लेते है. कण्व महर्षि के आश्रम में छोटी से बड़ी हुई शकुंतला को देख दुष्यंत को पहली नजर में ही प्यार हो जाता है. शकुंतला की खूबसूरती पर फ़िदा दुष्यंत सबकी नजर से दूर शकुंतला से गंधर्व विवाह करता है.
Samantha Ruth Prabhu Movie Shaakuntalam, में दुष्यंत और शकुंतला दोनों एक दुसरे के साथ तन-मन से एक साथ हो जाते है. वापस आकार सम्मान के साथ शकुंतला को अपने राज्य में ले जाने का वादा करके दुष्यंत अपनी पत्नी से विदा लेकर आजाता है. लेकिन बाद में वो कभी शकुंतला के वापस पास नहीं जाता.
अपनी बेटी को ऋषि कण्व शकुंतला को दुष्यंत के पास भेज देते हैं और दुष्यंत के ख्यालों में खोई हुई शकुंतला को अपने क्रोध के लिए मशहूर दुर्वास अपने पिता यानी ऋषि के श्राप का सामना करना पड़ता है. इस श्राप की वजह से अपने होने वाले बच्चे के साथ दुष्यंत के राजदरबार जा पहुंची शकुंतला को उसका पति पहचानने से इनकार कर देता है. इतना ही नहीं खुदके पति से ही शकुंतला का अपमान होता है. South Movie Shaakuntalam.
Shaakuntalam Movie पति से अपमान होने के बाद शकुंतला कहां चली जाती है, किस तरह से उसका बेटा भरत अपने माता-पिता से मिलता है और अपनी खुद की बेटी को बिना जाने श्राप देने के बाद दुर्वास उसे कौनसा वरदान देते हैं, ये दिलचस्प कहानी जानने के लिए आपको फिल्म ‘शाकुंतलम’ (Film Shaakuntalam) देखनी होगी.
निर्देशक गुनशेखर (Shaakuntalam Movie Director Gunasekhar) ये घोषणा पहले ही कर चुके हैं कि यह कोई नई लिखी हुई कहानी नहीं है, बल्कि ये फिल्म मशहूर कवी कालिदास द्वारा लिखित महाकाव्य अभिज्ञान शकुंतलम (Shaakuntalam) पर आधारित है. हालांकि अभिज्ञान शकुंतलम में दुष्यंत और शकुंतला दोनों के दृष्टिकोण को पढना मिलता है लेकिन गुनशेखर की ये कहानी शकुंतला (Film Shaakuntalam) के दृष्टिकोण से बयां की गई है.
Shaakuntalam Movie Review
निर्देशक गुनशेखर ने ये कहानी आज के ऑडियंस की पसंद के अनुसार पेश की है. यही वजह है कि इसे फिल्माते हुए कण्व महर्षि आश्रम हो या बड़े पर्दे पर नजर आने वाला राजमहल, हिमालय जैसी जगह, या फिर स्वर्ग, इन सभी को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है. गुनशेखर उनके टेक्निकल सेटिंग्स और कंप्यूटर ग्राफिक्स के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म में भी एक जानी पहचानी कहानी को उन्होंने खूबसूरत लोकेशंस को अपने अनुभव से और खूबसूरत बनाने की कोशिश की है.
कालिदास की लिखी हुई इस कहानी (Film Shaakuntalam) में क्रिएटिव लिबर्टी और बड़े बदलाव की जगह नहीं है. हालांकि इस फिल्म में कुछ संवाद बदल दिए गए हैं. लेकिन कहानी वही रखने की कोशिश की है. हालांकि आज की पीढ़ी इस तरह की कहानी से जुड़ने की संभावना कम ही है. Shaakuntalam Movie के डायलॉग्स आपको पौराणिक सीरियल या पुरानी फिल्म का एहसास दिलाते हैं. यही वजह है कि कईं जगह पर इससे कनेक्ट होना मुश्किल लगता है.
3डी इफेक्ट की वजह से ये फिल्म (Film) देखने का अनुभव और मजेदार ह गया है. हालांकि शकुंतला और दुष्यंत के रोमांस के बावजूद फिल्म इंटरवल से पहले बोरिंग लगने लगती है. लेकिन दूसरे भाग में कहानी कई ट्विस्ट के साथ आगे बढ़ती है. इस कहानी के बीच में देवताओं और दैत्यों के युद्ध का चित्रांकन काफी शानदार तरीके ये किया गया है लेकिन दर्शक तुरंत समझ जाएंगे कि ये सब कुछ कंप्यूटर ग्राफिक्स का कमाल है.
Movie Name | Shaakuntalam |
Based on | Abhijnanashakuntalam By Kalidas |
Releasing Language | Telugu |
Release Date | 14 April 2023 |
Country | India |
Director’s Name | Gunasekhar |
Screenplay by | Gunasekhar |
Producer’s Name | Neelima Guna |
Starring | Prakash Raj Gautami Madhoo Samantha Dev Mohan Varshini Sounderajan Harish Uthaman |
Cinematographer | Sekhar V. Joseph |
Edit By | Prawin Pudi |
Music Composer | Mani Sharma |
Shaakuntalam Movie
फिल्म शाकुंतलम में कलाकारों के एक्टिंग की बात करें तो समांथा ने शकुंतला के किरदार पूरी तरह जान डाल दी है और वो Shaakuntalam Movie के शकुंतला के किरदार में खूब जमी है. ऐसा लगता है की यह किरदार इन्ही के लिए था.
फिल्म में डबिंग और डायलॉग पर थोड़े और अच्छे से काम हो सकता था. देव मोहन अपने किरदार को पूरी तरह से जिए है और उन पर यह किरदार अच्छा लगा है. लेकिन इनके अलावा फिल्म में आकर्षण केंद्र रहे अल्लू अरहा और सामंथा. फिल्म में इंटरवल के बाद आने के बावजूद उनकी एंट्री से पूरी कहानी में एक नई उर्जा आ जाती है और यह एंट्री यादगार बन जाती है. सचिन खेडेकर, प्रकाश राज, गौतमी, अनन्या भी अपने किरदारों से ऑडियंस को प्रभावित करने में सफल हो गए हैं.
Shakuntalam Movie के टेक्निकल पहलु की बात करें तो एक निर्देशक के रूप में गुनशेखर ने पैन इंडिया की पसंद को मध्यनजर रखते हुए अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश की है. फिल्म को देखकर यह कहा जा सकता है कि निर्देशक इस में ज्यादातर सफल रहे हैं. गुनशेखर कही पर भी कहानी से भटकते हुए नहीं दिखे. भले ही फिल्म के संवाद इतने प्रभावशाली न हो लेकिन इस कहानी को बड़े पर्दे पर देखना सुखद अनुभव है.
शानदार विज़ुअल्स फिल्म का एक प्रमुख आकर्षण होने के साथ साथ फिल्म की ताकत भी हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि केवल 3डी और विजुअल इफेक्ट ही फिल्म को अगले स्तर तक ले जाएंगे. गुनशेखर के विजन के साथ साथ इसका श्रेय सिनेमैटोग्राफर शेखर जोसेफ को भी जाता है. फिल्म की एडिटिंग भी कमाल की है.
Subscribe for more update – FILMI INDIA
Shaakuntalam Movie Trailer
यहाँ पर आप Shaakuntalam Movie Review के Trailer में आप Online देख सकते हैं की आज कल लोग डांस और एक्शन देखना नहीं चाहते है. आज के दर्शक परिपक्व हो गए हैं और उन्हें पता है की हमे क्या देखना है और क्या नहीं. Shaakuntalam Movie में आप देख पायेंगे की लोग फिल्म में क्या अच्छा देखना पसंद करते है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस तरह की टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट पर कई फिल्मे रिलीज़ होते है लीक हो जाती है. लेकिन हम किसी भी टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट का न तो समर्थन करते हैं और न ही उसे बढ़ावा देते हैं. हमेशा मूवी देखने के लिए सिनेमा हॉल या OTT प्लेटफार्म का उपयोग करें. ऐसा करना किसी भी मूल सामग्री की चोरी कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है. हम पाइरेसी का कड़ा विरोध करते हैं.
Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.