Blockbuster : Pushpa 2 Movie Review In Hindi
Pushpa 2 Movie Review In Hindi: साऊथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की 2021 में आई “फिल्म पुष्पा” एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब 2024 के अंत में इस फिल्म का सीक्वल Pushpa 2 (Pushpa: The Rule) रिलीज़ हो गयी है. अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 The Rule Movie की इतनी भारी हाइप बनी हुई है इस फिल्म ने अपने रिलीज़ से पहले ही एडवांस बुकिंग के चलते पहले ही करीब 78 करोड़ रुपये की कमाई करली है.
दर्शक बेसब्री से “पुष्पा 2” फिल्म का इंतजार कर रहे है और अब यह फिल्म बड़े परदे पर रिलीज़ हो चुकी है. तो आइये Pushpa 2 Movie Review In Hindi में जाने की फिल्म कहानी कैसी है, और क्या आपको ये फिल्म देखना चाहिए या नहीं.
News: Advance Booking में Pushpa 2 ने सारे रिकॉर्ड
फिल्म 5 भाषाओं हिंदी और तेलुगू के अलावा तमिल, कन्नड़ और मलयालम में बड़े परदे पर आज 5 दिसम्बर को रिलीज़ हो चुकी है. साथ ही एडवांस बुकिंग में ही फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, यह भारत की सबसे तेज एडवांस बुकिंग वाली फिल्म बनने जा रही है. ‘पुष्पा 2’ ने एडवांस बुकिंग में RRR को पछाड़ दिया था, और अब KGF 2 और ‘बाहुबली 2’ को भी मात देने वाली है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने सभी पांच भाषाओं में 21 लाख 79 हजार 176 टिकटों की बिक्री के साथ 78.78 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
Pushpa 2 Movie Review In Hindi
Movie | Phuspa 2 |
Director | Sukumar |
Writers | A.R. Prabhav, Sukumar, Srikanth Vissa |
Stars | Allu Arjun, Rashmika Mandanna, Sreeleela, Fahadh Faasil, |
Genres | Action, Crime, Drama, Thriller |
Runtime | 3 hours 21 minutes |
Release Date | 05 December 2024 |
Rating | ⭐⭐⭐⭐ |
Pushpa 2 Review (Cast)
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हमे ‘Pushpa Raj’ के किरदार में दिखाई देने वाले है अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), Srivalli के मुख्य रोल में Rashmika Mandanna नजर आएगी. साथ ही फ़हाद फ़ासिल (Fahadh Faasil) भी Bhanwar Singh Shekhawat के मुख्य किरदार में नजर आ रहे है.
Pushpa 2 The Rule 2024 (Story)
“फिल्म पुष्पा 2” की कहानी वही से शुरू होती है जंहा से ख़त्म हुई थी. पुष्पा अभी भी लाल चंदन की स्मग्लिंग करता है और अब वो स्मग्लिंग करते करते बड़ा स्मगलर बन चुका है, पुष्पा बड़ा स्मगलर बने के साथ अपने साम्राज्य को भी बढाता जा रहा है और अब वो पूरे सिंडिकेट का मुखिया बन गया है.
जैस की आम जिन्दगी और फ़िल्मी परदे हमने अक्सर देखा है आदमी जैसे जैसे बड़ा बनता है उसकी उसकी मुश्किलें और दुश्मन बढ़ते चले जाते है. फिल्म में श्रीवल्ली (रश्मिका मंदाना) और अल्लू अर्जुन जोड़ी में प्यार बढ़ते जा रहा है और आज भी पुष्पा अपनी बीवी की हर बात मानता है.
एक समय आता है जब पुष्पा प्रदेश के CM से मिलने जा रहा होता है तो श्रीवल्ली, पुष्पा को कहती है CM से मिलने जा रहे हो तो फोटो क्लिक करा लेना और जब सीएम एक स्मगलर के साथ फोटो नहीं खिंचवाता तो पुष्पा CM ही बदलने की प्लानिंग कर देता है. क्योकि पुष्पा को थोडा नहीं पुरे 5000 करोड़ का लाल चंदन विदेश स्मगल करना है, और वो नहीं चाहता की उसके काम में कोई रोड़ा बने.
लेकिन यही बात आगे जाकर होती है पुष्पा की कुंडली में उसके इस ‘बिजनेस’ को लगा एसपी भंवर सिंह शेखावत (फहद फासिल) नाम का ग्रहण जो आज भी उसके पीछे हाथ धोकर पड़ता है. अब एक अकेला पुष्पा, एसपी भंवर सिंह शेखावत और उसके जैसे कई बड़े दुश्मनो से कैसे भिड़ेगा, कहानी कहा जा कर रुकेगी और पुष्पा की जिंदगी में क्या मोड़ आगे आने वाला है, पुष्पा के परिवार का क्या होगा, इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए आपको थिएटर में जाकर ये फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2 Movie) देखनी होगी.
Pushpa 2 Movie Review | Deeksha Sharma
फिल्म के रिव्यु की बात करे तो इस फिल्म की जितनी तारीफ करे उतनी कम है, ये फिल्म हर एंगल से मॉस एंटरटेनर फिल्म है. यह डायलॉग, एक्शन, एक्टिंग, रोमांस सभी फ्रेम में जोरदार फीट बैठती है. फिल्म जब देखने बैठते है तो कोई लॉजिक के बारे में सोचते नहीं, फिल्म में जो हो रहा है पुष्पा जो कर रहा है सब सही लगता है.
फिल्म में कई सारे जोरदार कमाल के सीन है जो आपको सिटी बजाने और कुर्शी पर चिपके रहने के लिए मजबूर कर देंगे. फिल्म का मैं डायलॉग जुकेगा नहीं साला में पुष्पा सॉरी अपनी गलती पर बोल देता है लेकिन झुकेगा नहीं ये स्वैग गजब का है. ये फिल्म ऐसा सिनेमा है कि लोग थिएटर जाने को मजबूर हो जाएंगे. फिल्म की लंबाई अखरती नहीं बल्कि लगता है और कुछ भी होता तो मजा आता, ये सिनेमा हॉल में देखने वाला एक्सपीरियंस है.
Pushpa Movie Online Watch in Hindi Mp4Movies
Acting: Film Pushpa 2 में अल्लू अर्जुन की एक्टिंग कमाल है, और उनको बड़े परदे देखे समय ऐसा लगता है की जो पुष्पाराज कर रहा है वो सही है और वो ही इस काम को कर सकता है. फिल्म में स्वैग कमाल का है, वह हर फ्रेम में छाए हुए हैं. 5 साल की उनकी मेहनत इस फिल्म में साफ दिखती है.
रश्मिका मंदाना का काम भी कमाल का है. अल्लू अर्जुन जैसे हीरो के सामने हीरोइन के करने को शायद कुछ नहीं होता लेकिन रश्मिका अपनी छाप छोड़ जाती हैं. फिल्म में दोनों की जोड़ी जबरदस्त लगती है.रश्मिका ने आपके किरदार को बेहद खूबसूरती से प्ले किया है और लगता है वो ही इस रोल को अच्छे से प्ले कर पाती.
फहाद फासिल ने भी जबरदस्त काम किया है, हीरो की हीरोगीरी तभी निकलकर आती है जब विलेन जानदार हो और यहां पुलिसवाले के किरदार में फहाद ने जान डाल दी है. जगदीश प्रताप भंडारी का काम अच्छा है,जगपत बाबू ने भी अच्छा काम किया है. सौरभ सचदेवा ने भी कमाल का काम किया है.
Pushpa 2 Music
फिल्म के गाने और म्यूजिक की बात करे तो हर सीन बैकग्राउंड में बजने वाला म्यूजिक शानदार है रोंगटे खड़े कर देता है. लेकिन फिल्म में जो गाने है वो बेहद बकवास है. ये फिल्म बिना गाने की अच्छी लगती. बीच में गाने आने से फिल्म का मजा किरकिरा हो जाता है और फिल्म की सबसे बड़ी कमजोर काफी Pushpa 2 Songs ही है.
Pushpa 2 Direction and Writing
फिल्म के निर्देशक सुकुमार है और लेखक भी यही है. और सुकुमार ने फिल्म को अपने निर्देशन से बड़े परदे पर अपनी सोच से भी अच्छे से उतारा है. सुकुमार की राइटिंग और डायरेक्शन दोनों शानदार हैं, सुकुमार का फिल्म पुष्पा 2 द रूल को लेकर एक ही मोटिव था की फिल्म में स्वैग और एंटरटेनमेंट पहले की तरह ही काम रहे वो रहा भी है. फिल्म में एक के बाद एक कमाल के सीन डाले ताकि एक सीन देख दर्शक हैरान हो और सांस ले उससे पहले दूसरा कमाल का सीन आ जाए.
Pushpa 2 Movie Download in Hindi 720p Filmyzilla
Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.
इस फिल्म का बजट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 400 से 500 करोड़ रूपए है.
जी हाँ फिल्म पुष्पा 2 द रूल एक पारिवारिक फिल्म है और आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के साथ देख सकते है.