Filmiindia.com is a popular entertainment website. On Filmy India you get reviews of movies and web series and today's entertainment news.
Pushpa 2: Teaser, Release Date, Cast, Budget
साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की “फिल्म पुष्पा” आजकल काफी ज्यादा सुर्खियों में है. क्योकि इस फिल्म का जल्द ही दूसरा भाग यानि पुष्पा 2 (Pushpa 2) रिलीज़ होने वाली है. आपको बता दे “फिल्म पुष्पा” 17 दिसम्बर 2021 को आज से 2 साल पहले रिलीज़ हुई थी.
Pushpa 2 Teaser
फिल्म पुष्पा 2 से अल्लू अर्जुन ने पुरे देश के साथ विदेश में भी अपनी एक खाश जगह बनाई थी. फिल्म को हर जगह काफी ज्यादा प्यार मिला और हर व्यक्ति ने इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया. लिहाजा अब Pushpa 2 Movie का भी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है. तो आये जाने इस फिल्म से जुडी हर खबर. Today Bollywood News : Hera Pheri 3 Update
अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है और इसकी बीच के बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अब ‘पुष्पा द रुल’ (Pushpa 2 -The Rule) का भाग 2 यानि ‘पुष्पा 2’का टीज़र जल्द ही रिलीज़ होने वाला है साथ ही हमे Pushpa 2 Release Date भी पता चलने वाली है.
दरअसल, फिल्म पुष्पा के मेकर्स ने ट्विटर पर ‘पुष्पा 2’ को लेकर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अल्लू अर्जुन की झलक देखने को मिल रही है. इस 20 सेकेंड के वीडियो में दिखाया गया है कि तिरुपति जेल से ‘पुष्पा’ फरार हो गया है. अब वह कहां है, इसका पता 7 अप्रैल को शाम 4 बजे पता चलेगा. टीजर के साथ लिखा है, ‘The search ends soon’.
Pushpa 2 Release Date
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को लेकर इतनी ज्यादा हाईप है की सिर्फ 20 सेकंड के प्रोमो विडियो के आने से सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन और ‘पुष्पा द रुल’ टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. Pushpa 2 Release Date क्या है यह हमे 7 अप्रैल 2023 को आने वाले टीज़र में पता चलेगा. आपको पता दे Pushpa 2 Teaser शाम 4 बजे रिलीज़ किया जायेगा. Best Upcoming Bollywood Movies 2023 List Hindi
Movie | Release Date |
Pushpa Part 1 – The Rise | 17 December 2021 |
Pushpa 2 – The Rule | Coming Soon |
Pushpa 2 Cast
मीडिया रिपोर्ट्स के म मुताबिक, फिल्म पुष्पा 2 के डायरेक्टर पुष्पा 2 की स्टार कास्ट (Star Cast) में Bollywood कुछ बड़े Actors के नामों को शामिल करने जा रहे हैं इस लिस्ट में सलमान खान (Pushpa 2 Salman Khan) और अजय देवगन (Pushpa 2 Ajay Devgan) का नाम सामने आरहा है. हालांकि, फिल्म के मेकर्स की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा इस बारे में नहीं की गई है.
फिल्म पुष्पा ने बड़े परदे कई सारे नए रिकार्ड्स को तोड़ कर कई बड़े रिकार्ड्स बना कर अपने नाम किये थे. इस फिल्म के जोरदार गाने और जबरदस्त एक्शन सीन और इतना ही नहीं इस फिल्म के डायलॉग्स ने भी तहलका मचा दिया था. पुष्पा का एक डायलोग “झुकेगा नहीं साला” लोग आज भी भूले अपनी रोजमर्रा की जन्दगी में लोग इस डायलोग को कही न कही दोहराते रहते है.
Pushpa 2 Budget
अगर पुष्पा के बजट की बात करें तो फिल्म का बजट 200-250 करोड़ रुपए का था. वहीं पुष्पा 2 (Pushpa 2 Budget) का बजट 350 करोड़ से भी ज्यादा का बताया जा रहा है.
Pushpa Box Office Collection
पुष्पा द राइज इस फिल्म के कलेक्शन की बात करे तो यह फिल्म एक सुपर हिट फिल्म थी और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड और इंडिया में जबरदस्त कमाई की थी.
Life Time Collection | ₹ 108.26 Cr. |
World Wide Collection | ₹ 370 Cr. |
India Collection Nett | ₹ 283.50 Cr. |
India Collection Gross | ₹ 334.45 Cr. |
Overseas Collection | ₹ 35.05 Cr. |
Subscribe for more update – FILMI INDIA
Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.