Border 2 में Sunny Deol के साथ नजर आयेंगे Varun Dhawan

Border 2 Announcement: 1997 में रिलीज़ हुई सनी देओल की ब्लॉकबस्टर “फिल्म बॉर्डर” अब फिर से अपने नए अवतार में रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म बॉर्डर का सीक्वल Border Part 2 रिलीज़ होने वाला है और इस फिल्म में Sunny Deol के साथ नजर आयेंगे Varun Dhawan. आइये जाने Filmiindia.com के साथ Border 2 से जुडी रिलीज़ डेट और अन्य खबरों के बारे में.

Border 2,
Sunny Deol,
Varun Dhawan,
Border 2 Release Date,
Border 2 release date announced,
when Border 2 released,
Border 2 release on 23 January 2026,
Border 2 star cast,
Border 2 Sunny Deol,
film border 2 story,
बॉर्डर 2,
बॉर्डर 2 रिलीज डेट,
border 2 story,
border part 2,
Border 2 latest news,
सनी देओल,
वरुण धवन,
बॉर्डर 2 रिलीज डेट हुई अनाउंस,
बॉर्डर 2 कब होगी रिलीज,
बॉर्डर 2 23 जनवरी 2026 को होगी रिलीज,
बॉर्डर 2 लेटेस्ट न्यूज,
बॉर्डर 2 में वरुण धवन की एंट्री,
बॉर्डर 2 स्टार कास्ट,
बॉर्डर 2 सनी देओल फिल्म,

Border 1997

Film Border 1997 रिलीज़ हुई थी यह फिल्म समय की एक बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी. इस फिल्म सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, तब्बू, हेमंत चौधरी, पुनीत इस्सर, रेखी गुलज़ार जैसे कई बड़े कलाकार शामिल थे. इस फिल्म के निर्देशक जे.पी. दत्ता थे. यह फिल्म 2h 56m की थी जिसे दर्शको में खूब एन्जॉय किया था.

Border 2,
Sunny Deol,
Varun Dhawan,
Border 2 Release Date,
Border 2 release date announced,
when Border 2 released,
Border 2 release on 23 January 2026,
Border 2 star cast,
Border 2 Sunny Deol,
film border 2 story,
बॉर्डर 2,
बॉर्डर 2 रिलीज डेट,
border 2 story,
border part 2,
Border 2 latest news,
सनी देओल,
वरुण धवन,
बॉर्डर 2 रिलीज डेट हुई अनाउंस,
बॉर्डर 2 कब होगी रिलीज,
बॉर्डर 2 23 जनवरी 2026 को होगी रिलीज,
बॉर्डर 2 लेटेस्ट न्यूज,
बॉर्डर 2 में वरुण धवन की एंट्री,
बॉर्डर 2 स्टार कास्ट,
बॉर्डर 2 सनी देओल फिल्म,

सनी देओल ने की बॉर्डर 2की अनाउंसमेंट

आगामी फिल्म बॉर्डर 2 की अनाउंसमेंटसनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर दी और साथ ही Film Border 2  की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. इस अनाउंसमेंट के बाद से फैंस फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले है. बॉर्डर 2 की अनाउंसमेंट में सनी देओल में अपनी पोस्ट में लिखा. फिल्म “बॉर्डर 2” गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में सिनेमाघरों में 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.

News: Top 5 Most Awaited Movies 2024 List

फिल्म बॉर्डर 2 को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी.दत्ता और निधि दत्ता के द्वारा निर्मित की जा रही है. फिल्म का विडियो जारी किया गया है जिसमे वरुण धवन की आवाज सुनाई दे रही है. इससे यह पक्का हो चूका है की फिल्म में Sunnay Deol के साथ Varun Dhawan भी नजर आयेंगे.

Border 2 Release Date – 26 January 2026

बता दें कि हाल ही में  ‘बॉर्डर 2’ का टीजर भी रिलीज हुआ था. टीजर की शुरुआत सोनू निगम के गाने ए गुजरने वाली हवा बता, मेरा इतना काम करेगी क्या… इसके बाद वरुण धवन की आवाज आती है. दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोलकर टकराता हूं, जब धरती मां बुलाती है सब छोड़कर आता हूं. हिंदुस्तान का फौजी हूं मैं.” इस टीजर के साथ सनी देओल ने अनाउंस किया था कि ‘बॉर्डर 2’ मे वरुण धवन की एंट्री हुई है. उन्होंने टीजर के साथ कैप्शन में लिखा, “बॉर्डर 2 की बटालियन में फौजी वरुण धवन का वेलकम है.”

Border 2 Cast

फिल्म बॉर्डर 2 कास्ट की बात करे तो IMDb और मिडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में हमे मुख्य भूमिका में सनी देओल (Sunny Deol) के साथ साथ वरुण धवन (Varun Dhawan), आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh), विनाली भटनागर (Vinali Bhatnagar), नितीश निर्मल (Nitish Nirmal) और अमन मिश्रा (Aman Mishra) दिखाई देने वाले है.

यह भी पढ़े : पीएम विश्वकर्मा योजना 1 लाख का मिलेगा LOAN आवेदन शुरू

Border 2 Story

फिल्म के निर्देशक जेपी दत्ता से बात करते हुए कहानी का खुलासा किया गया की फिल्म के सीक्वल 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान लड़ी गयी अन्य लड़ाइयों पर केंद्रित होगा. साथ ही जेपी दत्ता इस बात पर भी जोर देते हुए कहा की सशस्त्र बलों की बहादुरी और वीरता की कहानियां हमेशा प्रासंगिक रहेंगी क्योंकि हर कोई देश से प्यार करता है. उन्होंने आगे बताया कि बॉर्डर की सफलता इसलिए थी, क्योंकि यह वीरता की कहानी थी. उन्होंने आगे कहा, “हमारे सशस्त्र बल अपने हर काम में इतने प्रेरणादायक हैं कि अगर भावनाओं को पकड़ लिया जाए और सही तरीके से चित्रित किया जाए, तो यह लोगों के दिलों में जादू पैदा कर सकता है.

यह भी पढ़े : UPI Autopay Fraud से कैसे बचे? PhonePay, GooglePay पर न करे ये काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *