Amazon Prime Video पर आगई Singham Again OTT Release Date

Singham Again : इस साल की मच अवेटेड “फिल्म सिंघम अगेन” जल्द ही अपना रुख ओटीटी प्लेटफार्म की और कर चुकी है. बतादे एक बड़ी स्टार कास्ट के साथ फिल्म ने बड़े परदे 300 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी. अगर आपने इस फिल्म को बड़े परदे पर नहीं देखा है तो इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर आप देख सकते है, लेकिन कौनसे ओटीटी प्लेटफार्म पर और कब, तो आइये जाने फ़िल्मी इंडिया के साथ.

singham again, singham again release date, singham again collection, singham again review, singham again movie review, singham again cast, singham again story, singham again full movie, singham again movie download, singham again amazon prime video, singham again ott release date, singham again ott, singham again budget, singham again ott release date in india, singham again ott platfrom, singham again movie, singham again film, singham again review, singham again download in hindi, singham again movie download filmyzilla,
MovieSingham Again
DirectorRohit Shetty
WritersVidhi Ghodgaonkar, Abhijeet Khuman, Anusha Nandkumar
StarsAjay Devgn, Deepika Padukone, Akshay Kumar, Ranveer Singh, Kareena Kapoor, Tiger Shroff, Jackie Shroff, Shweta Tiwari, Arjun Kapoor
GenresAction, Drama
Runtime2 hours 24 minutes
Release Date01 November 2024
Rating⭐⭐

Singham Again Release Date: रोहित शेट्टी की पुलिस ड्रामा “सिंघम अगेन” दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का सीधा मुकाबला कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया 3 के साथ हुआ था. Singham Again Release Date: 1 November 2024

Singham Again Cast

सिंघम अगेन मूवी में कास्ट की बात करे तो एक बड़ी भरी भरकम स्टार कास्ट के साथ फिल्म बड़े परदे पर रिलीज़ हुई थी. जिसमे हमे अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ जैसे स्टार्स थे.

On which OTT has the film Singham Again been released

फिल्म सिंघम अगेन के मेकर्स ने एक जबरदस्त ट्विस्ट के साथ सोशल मीडिया पर जानकरी देते हुए बताया की ये फिल्म 27 December 2024 को रिलीज़ कर दी गई है.

How to watch Singham Again for free on OTT

अब आप सोच रहे है होंगे की “फिल्म सिंघम अगेन” (Singham Again Movie 2024) के मेकर्स ने इसे रिलीज़ तो कर दिया लेकिन कौनसे ओटीटी प्लेटफार्म पर, तो आइये हम आपको बताते है. सिंघम अगेन को “अमेजन प्राइम वीडियो” (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम किया है जंहा आप इसे देख सकते है.  

लेकीन आपको बतादे की अगर आप इस फिल्म को फ्री में देखना चाहते है तो यह मुमकिन नहीं है क्यों की सिंघम अगेन फिल्म को देखने के लिए आपको इस फिल्म को रेंट पर 499 रूपये देख कर खरीदना होगा और फिर आप इसे देख पाएंगे.

singham again,
singham again release date,
singham again collection,
singham again review,
singham again movie review,
singham again cast,
singham again story,
singham again full movie,
singham again movie download,
singham again amazon prime video,
singham again ott release date,
singham again ott,
singham again budget,
singham again ott release date in india,
singham again ott platfrom,
singham again movie,
singham again film,
singham again review,
singham again download in hindi,
singham again movie download filmyzilla,

How to watch Singham Again on Amazon Prime Video

  • अमेजन प्राइम वीडियो की वेबसाइट या ऐप पर जाएं.
  • यूजर अपनी आइडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • सर्ज ऑपशन में जाकर सिंघम अगेन खोजे और उसपर क्लिक करें.
  • फिर 499 रुपये का रेंट भरे और फैमिली के साथ घर पर रोहित शेट्टी की फिल्म को एंजॉय करें.

Singham Again Movie Story

कहानी की बात करे तो ये फिल्म अपनी पुरानी फिल्म से कनेक्ट नहीं होती है. एक दम नई कहानी के साथ फिल्म की शुरुआत होती है. फिल्म की कहानी का आधार “महाकाव्‍य रामायण” को बनाकर फिल्माया गया है.

जिसमे सिंघम (अजय देवगन) की पत्नी अवनि (करीना कपूर खान) को कहानी का रावण यानी जुबैर हफीज (अर्जुन कपूर) अगवा करके श्रीलंका ले जाता है. डेंजर लंका के नाम से मशहूर जुबैर आतंकवादी ओमार हफीज (जैकी श्रॉफ) का पोता है, जिसे बाजीराव सिंघम फिल्म की शुरुआत में ही अपनी गिरफ्त में ले लेता है. वह उसके बेटों को जन्नत नसीब करवा चुके हैं. ऐसे में, जुबैर का एक ही मकसद है, सिंघम से अपने खानदान का बदला.

अब इस कलयुगी रामायण में राम जीतेगा या रावण? यह पहेली बूझना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन बड़ी बात है इस जंग को लड़ने के लिए फिल्म में जमा हुए बड़े-बड़े सितारे. कहानी कश्मीर से शुरू होती है, जहां बाजीराव सिंघम आतंकी गतिविधियां रोकने के साथ यूथ को भी रिफॉर्म कर रहे हैं.

यहां से कहानी मदुरै पहुंचती हैं, जहां लेडी सिंघम दीपिका पादुकोण की एंट्री होती है, और फिर रामेश्वरम में लक्ष्मण रूपी सत्या, टाइगर श्रॉफ प्रकट होते हैं. बाद में सिम्‍बा और वीर सूर्यवंशी भी आ मिलते हैं. ऐसे में, इन सबके ट्रैक के साथ न्याय करने के चक्कर में कहीं न कहीं रोहित शेट्टी अपने फेवरेट सिंघम के साथ ही ज्यादती कर बैठे हैं.

Singham Again Movie Review

फिल्म की असली जान इतनी बड़ी स्टार कास्ट नहीं है बल्कि इस फिल्म का एक्शन है जो घर जगह आपको एंटरटेन है. सुनिल रॉर्डिक्स के कोरियोग्राफ किए एक्शन सीक्‍वेंस काफी ज्यादा जोरदार लगते है.

जैसे की हमने रोहित शेट्टी फिल्मो देखना ही है गाड़ियां उड़ाने, चॉपर से कूदने वाले एक्शन और कलरफुल मेले या त्योहार के बीच गुंडे के पीछे स्लो मोशन में दौड़ने या जीप घुमाकर उतरने वाले वाले हीरो की एंट्री वाले सीन इस फिल्म में दिखाए गये है. जो कई न कई दर्शको बौर करते है. क्योकि दर्शक हर फिल्म की तरह इस फिल्म में यही देख रहे है जो सालो से रोहित शेट्टी की फिल्मो में देखते आ रहे है.

फिल्म की कहानी में “महाकाव्‍य रामायण” को आधार बनाकर कुछ नया पेश करने की कोशिश नाकाम रही है. चलती फिल्म में रामायण के सीन या fफिल्म में रामायण को लाना बार बार कहानी का फ्लो तोड़ देता है. जंहा दर्शक बौर होते है.

On which OTT has the film Singham Again been released

फिल्म सिंघम अगेन 27 December 2024 को रिलीज़ कर दी गई है.

How to watch Singham Again for free on OTT

Amazon Prime Video

Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tiger 3 OTT Release Date आगई. यहाँ होगी रिलीज़ 100 करोड़ के बजट में बनी Animal ने Tiger 3 को पीछे छोड़ कमाए इतने करोड़ रिलीज़ से पहले हिट हुई रनबीर कपूर की फिल्म Animal सलमान खान की फिल्म Tiger 3 एक बड़ी फ्लॉप साबित हो सकती है.