Motorola Upcoming Smartphone List 2025

दिग्गज स्मार्टफोन कम्पनी “Motorola” ने हाल ही में अपनी एक दम नई स्मार्टफोन “Moto G Series” लॉन्च कर दिया है. कम्पनी ने अपनी इस लेटेस्ट सीरीज में इस नाम से अपने स्मार्टफोन रिलीज़ किये है जो Moto G15, Moto G15 Power, Moto G05 और Moto E15 है.

यह सारे स्मार्टफोन अभी यूरोप, मिडिल-ईस्ट, लैटिन अमेरिका और एशिया फैसिफिक के कुछ मार्केट में लॉन्च हुए हैं. इनकी कीमत और उपलब्धता की डीटेल जानकारी कंपनी लोकल रोलआउट पर देगी. भारत में लॉन्च करने की कोई सटीक जानकरी अभी तक सामने नहीं आई है.

फीचर्स की बात करें, तो Motorola Upcoming Smartphone List 2025 में आपको 50 मेगापिक्सल तक का मेन कैमरा और 6000mAh तक की पावरफुल बैटरी मिलेगी. आइये प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे और अधिक जाने.

Motorola Upcoming Smartphone List 2025

Moto G15 and Moto G15 Power – Features and Specifications

Motorola,
Motorola smartphones,
moto new mobile,
Motorola Upcoming Smartphone List,
Motorola Upcoming Smartphone 2025,
motorola new phone,
motorola g series,
motorola g15,
motorola g15 power,
motorola g05,
motorola e15,
मोटोरोला,
मोटोरोला G15,मोटोरोला G15 पावर, मोटोरोला G05, मोटोरोला E15,

Display : इन फ़ोन्स एम् कम्पनी 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूश के साथ 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है. साथ ही डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है.

Storage : इन दोनों ही फोन्स 4जीबी रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन Motorola Company दे रही है.

Processor : प्रोसेसर की बात करे तो इनमें हीलियो G81 अल्ट्रा चिपसेट दिया जा  रहा है.

Camera : अगर आप फोटोग्राफी करना पसंद करते है और एक अच्छे फ़ोन की तलाश में है तो फोटोग्राफी के लिए कंपनी इन फ़ोन्स में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन और 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा दे रही है. वहीं, सेल्फी के लिए इनमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Battery : मोटो G15 में कंपनी 5200mAh और G15 पावर में 6000mAh की बड़ी बैटरी दे रही है. दोनों फोन 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो दोनों फोन ऐंड्रॉयड 15 पर काम करते हैं.

यह भी पढ़े :- Motorola Mobile Under 10000 – कम दाम में मिल जायेगा 5G Mobile

Moto G05 – Features and Specifications

Motorola,
Motorola smartphones,
moto new mobile,
Motorola Upcoming Smartphone List,
Motorola Upcoming Smartphone 2025,
motorola new phone,
motorola g series,
motorola g15,
motorola g15 power,
motorola g05,
motorola e15,
मोटोरोला,
मोटोरोला G15,मोटोरोला G15 पावर, मोटोरोला G05, मोटोरोला E15,

Display : मोटो G05 की डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 6.67 इंच के एचडी+ डिस्प्ले के बढ़िया कॉमोबो के साथ आता है. इस फ़ोन का पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स का है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में भी गोरिल्ला ग्लास 3 भी ऑफर कर रही है.

Storage : फोन 4GB RAM और 128GB तक के Internal Storage से लैस है. प्रोसेसर की तरफ देखे तो फोन में हीलियो G81 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है.

Camera : फोटोग्राफी के लिए फोन में मस्त 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. फ्रंट कैमरा में थोडा और अच्छा काम किया जा सकता था. लेकिन कम बजट प्राइस रेंज में सही कैमरा क्वालिटी इस फ़ोन में आती है.

Battery : बैटरी भी हमे 5200mAh की मिलती है जो आराम से एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन निकाल सकती है. इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी दिया गया है और ये फोन भी ऐंड्रॉयड 15 पर काम करता है. साथ ही आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. जो काफी तेज काम करता है.

यह भी पढ़े :- iQOO 13 भारत में लॉन्च, 50MP के तीन कैमरो के साथ कीमत भी कम

Moto E15 – Features and Specifications

Motorola,
Motorola smartphones,
moto new mobile,
Motorola Upcoming Smartphone List,
Motorola Upcoming Smartphone 2025,
motorola new phone,
motorola g series,
motorola g15,
motorola g15 power,
motorola g05,
motorola e15,
मोटोरोला,
मोटोरोला G15,मोटोरोला G15 पावर, मोटोरोला G05, मोटोरोला E15,

Motorola Upcoming Smartphone List 2025 में मोटो E15 में कंपनी ने इस फोन में 6.67 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है. जो 90Hz के रिफ्रेश रेट पर काम करता है. डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स का है. यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है.

“मोटोरोला कंपनी” (Motorola Company) ने इस फोन को 2जीबी LPDDR4x RAM और 64GB के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. यह फोन भी मीडियाटेक हीलियो G81 अल्ट्रा प्रोसेसर पर काम करता है.

यह भी पढ़े :- Aashram Season 4 Release Date आगयी 2025, देखे Web Series

इस फ़ोन में मेन कैमरा की और नजर डाले तो हमे 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें भी 5200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tiger 3 OTT Release Date आगई. यहाँ होगी रिलीज़ 100 करोड़ के बजट में बनी Animal ने Tiger 3 को पीछे छोड़ कमाए इतने करोड़ रिलीज़ से पहले हिट हुई रनबीर कपूर की फिल्म Animal सलमान खान की फिल्म Tiger 3 एक बड़ी फ्लॉप साबित हो सकती है.