iQOO 13 भारत में लॉन्च, 50MP के तीन कैमरो के साथ कीमत भी कम
चीन में शानदार सफलता के बाद अब भारत में स्मार्टफोन कम्पनी iQOO ने अपना New Smartphone iQOO 13 Launch कर दिया है. यह फोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है. और 6000mAh की बैटरी के साथ 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें कई शानदार फीचर्स और कम कीमत के साथ आपको मिलता है. तो आइये जाने Filmiindia.com के साथ नए स्मार्टफोन के Features and Specifications.
iQOO 13 Smartphone Highlights
Model | iQOO 13 |
Display | 6.82-inch (1440×3168) |
Front Camera | 32MP |
Rear Camera | 50MP + 50MP + 50MP |
RAM | 12GB |
Storage | 265GB |
Battery | 6000mAh |
OS | Android 15 |
Release Date | 30th October 2024 |
Processor | Snapdragon® 8 Elite Mobile Platform |
Connectivity | 5G |
Official Website | https://www.iqoo.com/ |
iQOO 13 Features and Specifications
Display:- आईक्यू 13 में हमें 6.82 इंच बड़ी AMOLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 3168 × 1440 है और डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है।
Camera:- अगर आप सेल्फी और फोटोग्राफी के शोकिन है तो आईक्यू 13 स्मार्टफोन में कम्पनी ने फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया है. इसके अलावा 50MP और 50MP का दो अन्य कैमरा कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ दिया है. Front Camera की बात करे तो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Battery and Charging : 6000 mAh की लिथियम आयन की दमदार लम्बी बैटरी के आइक्यू 13 स्मार्टफोन आता है. जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. 120W Fast Charging मदद से यह फ़ोन 0 से 100% चार्ज होने में मात्र 30 मिनिट का समय लेता है.
Connectivity : कनेक्टिविटी की बात करें तो आईक्यू 13 में 5G, 4G, WI-FI 7, GPS, ब्लूटूथ 5.4, NFC और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C दिया गया है.
iQOO 13 Smartphone Review
FAQ:-
कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट लॉन्च किये है. इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की Price 54,999 रुपये है. वहीं इसका 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की Price 59,999 रुपये है.
इसे आप Legend और Nardo Grey कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
इस फोन में कम्पनी ने कैमरा पर अच्छा काम किया है. कैमरे की बात करे तो Rear Camera 50MP+50MP+50MP का है, और Front Camera 32MP है.