Game Changer Movie Review: Ram Charan – Kiara Advani New South Movie 2025
Game Changer Movie Review: Ram Charan – Kiara Advani New South Movie 2025 की सबसे ज्यादा मच अवेटेड फिल्म ‘गेम चेंजर’ (Game Changer) बड़े परदे पर 10 जनवरी को रिलीज़ हो गयी. यह फिल्म की साल की पहली बड़ी रिलीज़ मानी जा रही है. इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. तो आइये जाने गेम चेंजर मूवी रिव्यु में की फिल्म कैसी है.
Game Changer Review : ‘गेम चेंजर’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और दर्शकों की भारी भीड़ जुटा रही है. फिल्म ने अपने प्रचार और उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया है. रोमांस, हाई-ऑक्टेन एक्शन, रोमांचक कहानी और शानदार अभिनय से भरपूर यह फिल्म एक संपूर्ण मनोरंजन पैकेज है.
Movie | Game Changer |
Director | S. Shankar |
Writers | Sai Madhav Burra, Rajendra Sapre, S. Shankar |
Stars | Ram Charan, Kiara Advani, Sankalpa Banerjee |
Genres | Action, Drama, Thriller, Political Thriller |
Runtime | 2 hours 45 minutes |
Release Date | 10 January 2025 |
Google Rating | ⭐⭐⭐⭐ (Live) |
Table of Contents
Game Changer Movie – Story
फिल्म ‘गेम चेंजर’ की कहानी की बात करे तो इसकी शुरुआत सुपरस्टार राम चरण की जबदस्त धांसू एंट्री के साथ होती है. इस फिल्म मर राम चरण आईएएस ऑफिसर राम नंदन की भूमिका में नजर आएं हैं.
इस फिल्म में आपको राम चरण के आपको एक नहीं बल्कि दो और अलग किरदार देखने को मिलने वाले है. अब वो कौनसे किरदार है यह तो आपको Game Changer Movie देखने पर ही पता चलेगा.
कहानी कुछ इस प्रकार है की बोब्बिली मोपिदेवी (जे एस सूर्या) नाम का एक खलनायक सफेद कपड़े के पीछे राजनेता का मुखोटा लगाये खूब भष्ट्राचार करता है. अब इस राजनेता का पर्दाफश करने के लिए आईएएस ऑफिसर राम नंदन यानि राम चरण को बुलाया जाता है.
बस इसी कारनामे के इर्द-गिर्द फिल्म गेम चेंजर की कहानी घूमती है. लेकिन कहानी हमे यहाँ सिंपल लग रही है. लेकिन जब कुर्शी पर इस फिल्म को देखने आप बैठेंगे तो आपको मजा आने वाला है क्योकि.
फिल्म में पॉलिटिकल ड्रामा के साथ-साथ काफी ज्यादा सस्पेंस और मारधाड़ एक्शन से भरपूर है जो फिल्म को देखने में काफी रोमाचित करती है. इसके अलावा फिल्म ‘गेम चेंजर’ में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री काफी बेहतरीन लगती है.
Game Changer Review in Hindi
फिल्म की कहानी अच्छी है, फिल्म में काफी ज्यादा एक्शन भी भरा पड़ा है कलाकरों ने एक्टिंग भी जबदस्त की है लेकिन फिल्म को चलते चलते जो बीच बीच में गाने आते है वो थोडा आपका मजा किरकिरा कर देते है. गाने नहीं भी होते तो फिल्म चल पड़ती.
फिल्म के डायरेक्शन की बात करे तो गेम चेंजर मूवी को एस शंकर ने बनाया है, बीते साल बतौर निर्देशक एस शंकर की मूवी इंडियन 2 रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. लेकिन यह एक अच्छे डायरेक्टर हम यह बात नहीं भूल सकते है.
क्योकि इससे पहले निर्देशक एस शंकर ने अपने अतीत में नायक, रोबोट और अपरचित जैसी बड़ी फिल्मों को निर्देशित किया जो बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा चुकी है, और गेम चेंजर के जरिए शंकर ने पूराना इतिहास दोहराने की कोशिश की है.
लेखक कार्तिक सब्बराज ने गेम चेंजर की स्क्रीनप्ले लिखा है, कंटेंट की नब्ज को बखूबी समझते हुए उन्होंने इसे एक प्रोपर मास-मसाला फिल्म बनाने की कोशिश की है. जिसमें कहीं हद तक वह सफल भी रहे हैं. सिनेमैटोग्राफी शानदार है और वीएफएक्स के जरिए एक्शन सीक्वेंस असरदार दिखते हैं.
Ram Charan Kiara Advani Movie
राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा गेम चेंजर में साउथ सिनेमा के मशहूर कलाकार जे एस सूर्या, प्रकाश राज, सुनील, मेका श्रीकांत, जयराम और अंजलि ने अहम भूमिकाओं का अदा किया है। इसके अलावा कॉमेडियन वेनेला किशोर ने हमेशा की तरह इस बार भी ऑडियंस को एंटरटेन करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है.
Game Changer Movie Download Filmyzilla
Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.
Game Changer Movie Budget
450 Crores INR
Game Changer Movie Release Date
10 January 2025
Game Changer Movie Box Office Collection
Coming Soon
Game Changer Movie Director
S. Shankar