Aashram Season 4 Release Date आगयी 2025, देखे Web Series
Bobby Deol की Much Awaited Upcoming Webseries “Aashram Season 4” जल्दी ही एक बार फिर हमे देखने को मिल सकता है. “आश्रम सीजन 4” को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ गया है. बताया जा रहा है की प्रकाश झा के निर्देशन में बनी आश्रम वेब सीरीज का चौथा पार्ट 2025 में दस्तक दे सकता है. खबरों की माने में तो “आश्रम 4” रिलीज़ डेट (Aashram 4 Release Date) की घोषणा भी जल्द हो सकती है.
Table of Contents
Where to watch Aashram Season 4
जब 2020 में प्रकाश झा के निर्देशन में बनी वेब सीरीज आश्रम का पहला सीजन आया था. तो दर्शको को ये सीजन इतना पसंद आया की इस सीरीज के दो पार्ट्स और बनाये गए. तीनों ही पार्ट्स में सबसे ज्यादा Bobby Deol (बॉबी देओल) और Tridha Choudhury (त्रिधा चौधरी) की जोड़ी को पसंद किया गया था. साथ ही सारे सीजन सुपरहिट भी साबित हुए.
यह भी पढ़े :- Film Cocktail का बनेगा सीक्वल, Cocktail 2 में होंगे शाहिद, कृति और रश्मिका
वहीं अब आश्रम सीरीज के चौथे पार्ट के आने की खबर सामने आई हैं. बॉबी देओल की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज आश्रम का चौथा सीजन जल्द ही आयेगा और इसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख पाएंगे. 2022 में ही चौथे पार्ट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई थी और अब आपको इंतजार करना है क्योंकि 2025 में ‘आश्रम 4’ की फाइनल रिलीज डेट आ सकती है. यह भी पढ़े :- Netflix Top 5 Movies 2024: ऐसी Films जो कुर्शी से हिलने नहीं देगी.
Aashram Webseries All Season List
बात करे इस वेब सीरीज की तो ये सीरीज क्राइम, ड्रामा, मिस्ट्री और थ्रिलर Genres पर आधारित है. अभी तक Aashram Web Series के कुल 3 Season Release हो चुके है. आश्रम सीजन 1 में कुल 9 एपिसोड है और सीजन 2 में भी कुल 9 एपिसोड अब तक रिलीज़ हो चुके है. बात करे आश्रम सीजन 3 में कुल 10 एपिसोड है और आश्रम 4 वेब सीरीज जल्दी ही रिलीज़ होने वाली है.
Aashram All Season and Episodes Download
अगर आपने अभी तक इस शानदार Web Series Aashram All Season के सारे Episodes अभी तक नहीं देखे है तो हम आपकी जानकरी के लिए बता दे की MX Player OTT Platform पर आश्रम वेब सीरीज के सारे सीजन और हर सीजन के सारे एपिसोड एक दम फ्री में लाइन बाय लाइन देख सकते है. और हाँ हमारी तरफ से एक छोटी सी टिप – अगर बिना ऐड के देखना है तो पहले एपिसोड को Download करे और फिर Watch करे. क्योकि सीधे इन्टनेट चालू कर के अगर देखने बैठेंगे तो कई सारे ऐड भी आपको बार- बार देखने पड़ेंगे और सीरीज देखें का मजा किरकिरा हो जायेगा.
यह भी पढ़े :- Best Thriller Movie of All Time : TOP 5 Movie नहीं हिलने देगी कुर्सी से
Bobby Deol’s upcoming movies and web series
वैसे तो बॉबी देओल ने कई फिल्मो और वेब सीरीज में काम किया है. जिसमे 2023 में आई सुपरहिट फिल्म एनिमल भी शामिल है. इसके अलावा बॉबी देओल के पास कई फिल्मों के ऑफर हैं जिन पर वो काम कर रहे है. जिसमे 2025 में आने वाली बड़ी दो फिल्में ‘हाउसफुल 5’ ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘थलापति 69’ शामिल है. अब इस लिस्ट में “सुपरहिट आश्रम 4 वेब सीरीज” भी शामिल हो गयी है जो साल 2025 में आएगी.
Aashram Season 4 Trailer
Where to watch Aashram Season 4
Amazon Prime Video (अमेजॉन प्राइम वीडियो)
Aashram 4 Release Date
2025
Aashram All Season and Episodes Download
MX Player App
Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.