Deva Movie Review In Hindi : Shahid Kapoor की 2025 में Big Hit
Deva Movie Review In Hindi: शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म देवा बड़े परदे पर रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म के ट्रेलर को बड़ी सफलता मिली थी, दर्शक उत्सुक है शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की जोड़ी को देखने के लिए. तो आइये बात करते है देवा मूवी रिव्यु में की फिल्म और इसकी कहानी कैसी है.
Table of Contents
Deva Movie Review In Hindi
Movie | Deva 2025 |
Director | Rosshan Andrrews |
Writers | Sumit Arora, Bobby, Abbas Dalal |
Stars | Shahid Kapoor, Pooja Hegde, Pavail Gulati |
Genres | Action, Thriller |
Runtime | 2 hours 36 minutes |
Release Date | 31 January 2025 |
Google Rating | ⭐⭐⭐⭐+ (Live) |
Deva Movie Story
फिल्म देवा 2025 की कहानी शुरू होती है, एक सिरफिरे पुलिस वाले से जिसका नाम देवा है यानि अपने “शाहिद कपूर” से. शुरू में ही कहानी को फ्लैश बैक से शुरू किया जाता है. आगे कहानी में देवा एक बहुत बड़े केस को हल करके अपने घर लौट रहा है.
तभी अचानक देवा का एक भयानक एक्सीडेंट हो जाता है और उसकी याददश्त चली जाती है. इसमें एक ट्विस्ट है. देवा की याददाश्त गयी है यह सिर्फ दो ही लोगो को पता है जो है उसके डॉक्टर और सीनियर फरहान (प्रवेश राणा).
एक्सीडेंट होने से पहले देवा ने अपने सीनियर फरहान को उसने एक केस सॉल्व कर दिया है. दबंग पुलिसवाला देवा मुजरिमों को बिना कोई प्रोटोकॉल फॉलो किए इतनी बेरहमी से मारता है कि उसके बारे में पत्रकार दीया (पूजा हेगड़े) भी लिख देती है कि वो पुलिस वाला है या माफिया?
देवा (Deva) को मुंबई के एक गैंगस्टर (मनीष वाधवा) की तलाश है, मगर जितनी बार देवा उसे पकड़ने की कोशिश करता है, उतनी बार वह गैंगस्टर पुलिस की पकड़ से भाग निकलने में कामयाब हो जाता है. पुलिस विभाग को शक है कि कोई अंदर का भेदिया है, जो बदमाशों से मिला है.
इसके अलावा कहानी में एक दूसरा हिस्सा भी है, जहाँ देवा के भाई की कहानी दिखाई गयी है, देवा के भाई समान दोस्त रोहन की अज्ञात लोग लोगी मारकर ठीक उसी दिन हत्या करते है जिस दिन उसे वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाना था.
देवा अपने दोस्त और पुलिसवाले के कत्ल की तफ्शीस में जुट जाता है, मगर जब तक वह केस सॉल्व करता, उसकी याददाश्त चली जाती है. याददाश्त जाने के बाद एक बार फिर देवा को रोहन का केस सौंपा जाता है. जैसे-जैसे देवा दोबारा केस की तह में जाता है, उसके हाथ कई सुराग लगते जाते हैं और अंत में जब उसे अपराधी का पता चलता है, तो उसके साथ-साथ दर्शक भी चौंक जाते हैं.
Deva Movie Public Review
Deva Movie Review
जब आपने देवा फिल्म की कहानी को पढ़ा होगा तो आपको लगा ही होगा ये तो कई बार कई फिल्मो में हम देख चुके है. और इसी कड़ी में एक फिल्म का नाम भी जिसका नाम “मुंबई पुलिस” है जो 2012 में रिलीज़ हुई थी. और देवा इसी फिल्म का रीमेक है.
Deva Movie में कुछ नएपन की कमी दिखाई पड़ती है. लेकिन अकेले शाहिद कपूर इस फिल्म को अपने दम पर लेकर चल रहे है. 2025 में आप इस कहानी से कनेक्ट नहीं कर पाते. फिल्म का स्क्रीनप्ले कमजोर है. फर्स्ट हाफ लंबा है और देखा जाए, तो असली कहानी इंटरवल के बाद शुरू होती है. आप जब क्लाइमैक्स में पहुंचते हैं, तो चौंकते जरूर हैं, मगर कई सवालों के जवाब नहीं मिल पाते.
फिल्म देवा में शाहिद कपूर का केरेक्टर शायद दर्शको को सही से समझ न आये, क्योकि उनके बारे से सही से फिल्म में दिखाया ही नही गया है. बहरहाल टेक्निकल टीम तारीफ की हकदार है. अमित रॉय की सिनेमैटोग्राफी जबरदस्त है. उनके कलर पैलेट का सिलेक्शन और कैमरा एंगल दिलचस्प है.
अनल अरासु, सुप्रीम सुंदर, विक्रम दहिया, परवेज शेख और अब्बास अली मोगुल के एक्शन दृश्य दमदार हैं. एडिटर के रूप में ए श्रीकर प्रसाद की एडिटिंग उम्दा है. फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक शानदार है, मगर संगीत में दम नहीं है.
शाहिद कपूर एक संवरे हुए अभिनेता हैं. यहां भी देवा के किरदार में उनका एरोगेंस, गुस्सा, स्टाइल, स्वैग और एक्शन खूब मनोरंजन करता है. याददश्त होने और उसके खोने वाले दो रूपों में वे प्रभावी रहे हैं, मगर क्लाइमैक्स में आकर उनकी सारी मेहनत तब ज़ाया हो जाती है, जब उनका किरदार जस्टीफाइड ही नहीं लगता.
शाहिद और पूजा हेगड़े का रोमांटिक ट्रैक भी फिल्म में कुछ खास नहीं जोड़ता. हालांकि पूजा ने अपनी भूमिका के साथ न्याय किया है. अन्य किरदारों में पावेल गुलाटी ने रोहन के रूप में यादगार काम किया है, जबकि प्रवेश राणा, कुब्रा सैत, उपेंद्र लिमये, गिरीश कुलकर्णी जैसे कलाकार अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं.
Deva Movie Trailer
Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.
Deva Movie Budget
₹50 crore (Wikipedia के अनुसार)
Deva Movie Release Date
31 January 2025
Deva Movie Director
Rosshan Andrrews