Sky Force Movie Review 2025: Akshay Kumar की Superhit Film
आरहे 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस के मौके पर एक शानदार एक्शन भरपूर देशभक्ति से प्रेरित “फिल्म स्काई फ़ोर्स” रिलीज़ हो चुकी है. Sky Force Movie में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) मुख्य किरदार में नजर आ रहे है. जानेंगे Sky Force Movie Review में की फिल्म और इसकी कहानी कैसी है?
Movie | Sky Force 2025 |
Director | Abhishek Anil Kapur, Sandeep Kewlani |
Writers | Niren Bhatt, Sandeep Kewlani, Aamil Keeyan Khan |
Stars | Kashay Kumar, Veer Pahariya, Sara Ali Khan |
Genres | Action, Thriller |
Runtime | 2 hours 5 minutes |
Release Date | 24 January 2025 |
Google Rating | ⭐⭐⭐⭐+ (Live) |
Table of Contents
Sky Force Movie Review
हर साल बॉलीवुड की तरफ से 26 जनवरी या 15 अगस्त पर एक न एक कोई देशभक्ति से जुडी फिल्म रिलीज़ होती है. इस साल भी इस प्रधा को अक्षय कुमार ने जारी रखा है. फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक अनिल कपूर, संदीप केवलानी है और फिल्म को लिखा है निरेन भट्ट, संदीप केवलानी, आमिल कीयान खान ने.
Sky Force Movie Cast
“फिल्म स्काई फ़ोर्स” कास्ट की बात करे तो इस फिल्म में हमे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) दिखाई दे ही रहे है. इनके अलावा फिल्म में हमे सारा अली खान (Sara Ali Khan), निमरत कौर (Nimrat Kaur) जैसे कई बड़े फ़िल्मी सितारे Sky Force Movie Cast में दिखाई दे रहे है.
Sky Force Movie Story
‘स्काई फोर्स’ की कहानी भारत के बहादुर स्क्वाड्रन लीडर रहे Ajjamada Boppayya Devayya MVC की असली कहानी पर आधारित है. देवैया ने अपनी जान को जोखिम में डालकर 1965 में पाकिस्तानी एयर फोर्स से टक्कर ली थी. उनके गायब होने के बाद उनके विंग कमांडर रहे ओ पी तनेजा ने उन्हें ढूंढने और अपने जज्बे के लिए सम्मान दिलाने में अपनी जिंदगी लगा दी थी.
इसी असल जिंदगी के हीरोज को ‘स्काई फोर्स’ के मेकर्स और एक्टर्स ने सलाम करने की कोशिश की है. दिनेश विजान और अमर कौशिक के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक्स फिल्म्स ने जियो स्टूडियो की ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर ‘स्काई फोर्स’ को बनाया है.
“स्काई फ़ोर्स” फिल्म की कहानी पर अगर एक नजर डाले तो इस कहानी में भारत के इतिहास से जुड़े एक जाबाज सिपाही के बारे में है, स्क्वाड्रन लीडर टी के विजय (वीर पहाड़िया) जो इंडियन एयर फोर्स का यंग और जोश से भरा पायलट है.
स्क्वाड्रन लीडर टी के विजय को बनाये गये एयर फ़ोर्स के नियमों से चलने में एतराज है, वो उसके मन की करने पर जयादा विश्वास रखता है. देश के लिए मर मिटने का जूनून सिर पर सवार है.
विजय की ही सोच रखने उसके विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा (अक्षय कुमार) भी है. आहूजा के लिए विजय उनके छोटे भाई जैसा है. विजय के साथ आहूजा की अच्छी दोस्ती है. साथ ही विजय की पत्नी गीता (सारा अली खान) को आहूजा ने वादा किया है कि वो विजय का हमेशा ख्याल रखेगा और उसे कुछ नहीं होने देगा.
1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुठभेड़ के दौरान भारत की तरफ से मिशन स्काई फोर्स को अंजाम दिया गया. इस मिशन में विजय के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने हमारे इतिहास को ही बदल दिया. आब आगे क्या होगा यह तो Sky Force Movie देखने पर ही पता चेलगा. आप इस फिल्म को अपने घर के पास ही के सिनेमाघर में जा कर देख सकते है.
Sky Force Review
फिल्म की कहानी काफी अच्छी है और हो भी क्यों न ये सच्ची घटना पर आधारित जो है, हमारे देश और देश के सैनिक के सम्मान में यह फिल्म बनाई है जो ठीक गणतंत्र दिवस के दो दिन पहले रिलीज़ कर दी गयी है. जो बच्चो से लेकर बड़ो तक उन्हें खीचने में कामयाब रही है.
‘स्काई फोर्स’ का स्क्रीनप्ले ठीक है. इसमें आपको फाइट जेट्स के बीच लड़ाइयां देखने को मिलती हैं. ये लड़ाइयां आपके दिल की धड़कनों को तेज भी करती हैं और आपको अपनी सीट से चिपकाए भी रखती हैं. तो वहीं फिल्म इमोशनल भी भरपूर है.
हालांकि बीच में ये बोरिंग होती है और बहुत-सी चीजें आपको उतनी जोरदार तरीके से महसूस नहीं होती जितनी से होनी चाहिए थी. इसमें कोई ओवर द टॉप डायलॉगबाजी नहीं है. हालांकि हवा में दिखाया गया एक्शन काफी ड्रामेटिक है, जो फिल्म के फेवर में काम करता है.
फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बतौर पहली बार एयर फोर्स के जवान के रोल में दिखाई दे रहे है. लेकिन आर्मी का किरदार उनके लिए नया नहीं है ऐसे कई किरदार अलग अलग फिल्मो में पहले भी निभा चुके है. अक्षय से अपनी एक्टिंग के दम दर्शको के बीच हमेशा उनके दिल में जगह बनाई है और इस बार भी ऐसा ही हुआ है.
नया किरदार तो और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) है जो ‘स्काई फोर्स फिल्म’ (Sky Force Film) फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है. इस फिल्म में इनका किरदार ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन जितनी देर वो स्क्रीन पर दिखे है खूब अच्छे लगे है और अपने काम के प्रति एक दम सही इंसाफ किया है.
वीर पहाड़िया के एक्टर्स सारा अली खान (Sara Ali Khan), की जोड़ी दर्शको को पसंद आयेगी क्यों इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी रही है. सारा ने भी अपने किरदार के साथ सही इंसाफ किया है.
निमरत कौर (Nimrat Kaur) काफी लम्बे समय के बाद बारे परदे पर वापसी करती दिखाई दे रही है लेकिन उनका काम उनकी एक्टिंग से पता चलता है जो सभी को अपनी खीचने में सफल रहती है. निमरत कौर ने भी अपने किरदार के प्रति अच्छा काम किया है. इसके अलावा शारद केलकर, वरुण बदोला, मोहित चौहान समेत अन्य एक्टर्स ने अपने रोल्स को सही से निभाया है.
Sky Force Movie Music
‘स्काई फोर्स मूवी’ म्यूजिक काफी बढ़िया है. कई सीन्स को फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक बेहतर बनाता है. बी प्राक की आवाज में माये और विशाल मिश्रा की आवाज में क्या मेरी याद आती है, ये दोनों गाने ही आपके दिल को छूते हैं और आपकी आंखों को नम करते हैं.
Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.
Sky Force Release Date
24 January 2025
Sky Force Budget
Wikipedia के अनुसार 80 Crore
Sky Force Box Office Collection
Day 1 – ₹ 12.25 Cr
Day 2 – ₹ 22 Cr
Day 3 – ₹ 27.50 Cr * early estimates
Sky Force Movie Download
कृपया कर के फिल्म को सिनेमाघर जा कर देखे.