Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release Date, Netflix पर इस दिन होगी रिलीज़

Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release: बड़े परदे पर 400 करोड़ रुपये की जोरदार कमाई करने के बाद अब बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल-भूलैया 3’ ओटीटी पर रिलीज़ होने को तैयार है. तो आइये जाने Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release Date क्या है और किस OTT Platform पर रिलीज़ होगी.

Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release Date

फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से भिड़ना पड़ा था. ऐसे में दोनों फिल्मों के क्लैश से इनकी कमाई पर असर डाला था. लेकिन ‘भूल भुलैया 3’ ने इन सबके बावजूद लोगों को थिएटर में खींचा और जबरदस्त कमाई की थी. क्योकि फिल्म के दुसरे पार्ट से ही Bhool Bhulaiyaa 3 की काफी ज्यादा हाईप बनी हुई थी.

जानकारी के लिए बतादे की Bhool Bhulaiyaa 3 सिनेमाघरों में “1 नवंबर 2024” को रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म के दुसरे पार्ट को बम्पर ओपिंग मिलती थी पहले से ही दिन से फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाये है सुपरहिट फिल्म साबित हुई.

यह भी पढ़े :- Squid Game Season 2 Download All Episode In Hindi

Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Review | Deeksha Sharma | Filmi India

Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release Date – Netflix

‘भूल-भूलैया 3’ ओटीटी पर हुई रिलीज -सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई है. लोग बड़ी ही बेसब्री से इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे.

तो आइए आपको बताते है की फिल्म ‘भूल-भूलैया 3’ ओटीटी रिलीज़ डेट क्या और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर आप इसे देख सकते है.

Kartik Aaryan की Movie Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Platform Netflix पर 27 December 2024 (शुक्रवार) को रिलीज हो चुकी हैं.

लेकिन अगर आपको को Bhool Bhulaiyaa 3 Netflix पर देखना चाहते है तो यहाँ आपको अपनी जेब थोड़ी खाली करनी पड़ेगी. क्योकि इस फिल्म को देखने के लिए आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए.

यह भी पढ़े :-Baby John Review Hindi 2024: Varun Dhawan New Movie

‘भूल भुलैया 3 कास्ट’ (Bhool Bhulaiyaa 3 Cast) में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) अभिनय करते नजर आएंगे. कार्तिक ने दूसरे भाग में भी काम किया था. वो इस फिल्म में रूह बाबा का किरदार अदा कर रहे हैं. वहीं, पहले भाग में मंजुलिका बनीं विद्या बालन (Vidya Balan) भी ‘भूल भुलैया 3’ में वापसी कर रही हैं. इसके अलावा फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) मुख्य किरदार में नजर आ रही है.  

Bhool Bhulaiyaa 3 Full Movie Download Filmyzilla

Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.

Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release Date

28 December 2024

On which OTT platform was Bhool Bhulaiyaa 3 released?

Netflix

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Arjun Kapoor ने करली दो शादी, Mere Husband Ki Biwi Movie ने आयंगे नजर Tiger 3 OTT Release Date आगई. यहाँ होगी रिलीज़ 100 करोड़ के बजट में बनी Animal ने Tiger 3 को पीछे छोड़ कमाए इतने करोड़ रिलीज़ से पहले हिट हुई रनबीर कपूर की फिल्म Animal