Baby John Review Hindi 2024: Varun Dhawan New Movie

Baby John Review : Bollywood Star Varun Dhawan की Much Awaited Film “Baby John” बड़े परदे पर क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ हो गयी है. फिल्म में वरुण के साथ साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी, सलमान खान और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े स्टार्स फिल्म में शामिल है. तो आइये जाने बेबी जॉन मूवी रिव्यु इन हिंदी में की फिल्म कैसी है और क्या कुछ इसमें नया है और आपको देखना चाहिए या नहीं.

Baby John

सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता के की अगर आप इस मूवी को देखने जा रहे है तो आपको ये फिल्म थोड़ी देखि देखि सी लगेगी क्यों की “फिल्म बेबी जॉन” साउथ सुपरस्टार विजय थलपति और एक्ट्रेस समांथा की फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक है. Theri Movie 2016 में आई थी. जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया था. और अब देखना ये होगा की दर्शक “बेबी जॉन मूवी 2024” को कितना पसंद करते है और क्या कुछ नया इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है.

वैसे आपको बतादे की ‘थेरी’ से तुलना की जाए तो वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ विजय थलपति की फिल्म से लगभग 50 प्रतिशत अलग है. अगर आप को शंकर, एटली जैसे तमिल डायरेक्टर्स की फिल्में पसंद हैं, तो ‘बेबी जॉन’ आपको पसंद आएगी. क्योंकि ‘बेबी जॉन’ बॉलीवुड के एक्टर के साथ बनाई गई साउथ स्टाइल मसाला फिल्म है.

MovieBaby John 2024
DirectorKalees
WritersSumit Arora, Kalees
StarsVarun Dawan, Keerthy Suresh, Wamiqa Gabbi
Salman Khan, Jackie Shroff
GenresAction, Drama, Thriller
Runtime2 hours 39 minutes
Release Date25 December 2024
Google Rating⭐⭐⭐⭐

Baby John Review (Story)

फिल्म की कहानी में बताया जाता है की बेबी जॉन (वरुण धवन) ने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ सहा है और काफी कुछ खोया है. वो अपनी जिंदगी में काफी दुःख दर्द छुपा कर जी रहा है. लेकिन वो अपनी पुरानी जिंदगी को छोड़ कर नई  जिंदगी शुरू करना चाहता है इसी लिए वो मुंबई की पुरानी जिदंगी छोड़ केरल में अपनी नई जिंदगी शुरू करता है. Baby John का छोटा सा परिवार है और इस परिवार में उसकी एक सुन्दर सी बेटी है और एक दोस्त दोस्त जैकी (राजपाल यादव) और टाइगर (कुत्ता) है.

Baby John Review

अभी अपने एक्शन और इमादरी के दम पर जानने जाने वाला व्यक्ति ‘स्टार’ डीसीपी सत्य वर्मा अब गुमनामी की जिंदगी जी रहा है. जो पहेल अपने पुलिस रूप में डंडे से गुंडों को मारकर उन्हें सबक सिखाने के और अपनी ईमानदारी के नाम से पहचाना जाता था. अब इस गुमनामी वाली जिंदगी के पीछे क्या राज है और कौन इसकी वजह है, और कैसे एक ईमानदार डीसीपी बेबी जॉन बनता है. सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखने पर ही पता चलेगा. जैसे की हमे आपको बताया फिल्म पुरानी फिल्म थेरी से 50% अलग है तो आपको ये बेबी जॉन फिल्म देखने में काफी इंटरेस्टिंग लगेगी.

Baby John Movie Review

निर्देशक कलीज ने वरुण धवन को फिल्म ‘बेबी जॉन’ में बड़े दिलचस्प ढंग से पेश किया है. हमने अक्सर बड़े परदे पर भेड़िया, स्त्री जैसी कई बड़ी फिल्मो में वरुण को ‘नटखट’ अंदाज में कॉमेडी करते देखा है. वरुण यह अंदाज दर्शको को पसंद भी आता है. लेकिन इस फिल्म के जरिये वरुण दर्शको को और सिनेमा जगत को ये बताना चाह रहे है की वो भी एक एक्शन हीरो बन सकते है. ‘बेबी जॉन’ में वरुण ने अपने किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय किया है. लेकिन उनका ये राउडी अंदाज हिंदी ऑडियंस कितना हजम कर पाएगी, ये देखना दिलचस्प होगा.

फिल्म देखकर ये भी लग सकता है कि वरुण ओवर एक्टिंग कर रहे हैं, लेकिन वरुण सिर्फ वही कर रहे हैं, जो डायरेक्टर ने उनसे कराया है. शाहरुख खान के ‘जवान’ के साथ भी यही हुआ था, जो ये फिल्म देखने के बाद वरुण के साथ हो रहा है. एटली ने जिस अंदाज में शाहरुख खान को पेश किया था, वो कइयों को पसंद नहीं आया था. कलीज उनके ही चेले हैं और ‘बेबी जॉन’ में उन्होंने अपने गुरू की ही फिल्म का रीमेक बनाया है. जाहिर सी बात है, उन्होंने भी वरुण को तमिल सुपरस्टार विजय थलपति, अजीत की तरह बड़े पर्दे पर पेश करने की कोशिश की है.

Baby John Movie Download Filmyzilla

Baby John Movie (Direction)                      

बेबी जॉन मूवी (Baby John Movie) को भले ही निर्देशन कलीज बनाया हो. लेकिन कुछ जगह ऐसे द्रश्य आते जंहा हमे एटली की ही याद आती है. फिल्म की कहानी को लगभग पूरी तरह बदल दिया गया है. लेकिन शुरुआत के 20 से 30 मिनिट तक तो हमे 2016 की फिल्म थेरी की याद दिलाती है. शुरू के ये मिनिट में सब कुछ ‘फ्रेम टू फ्रेम’ थेरी से उठा कर बनाया गया है.

इसे बदला जा सकता था. जब शुरुआत ही देखी-देखी सी लगे, तो पूरी एक्साइटमेंट खत्म हो सकता है. भले ही दर्शक फिल्म को बैठ कर पूरा देख ले लेकिन उनको शुरू में ही यह याद दिला दिया जाता है की फिल्म रिमेक है जिससे लोग उस फिल्म को रीमेक की तरह ही देखते है. जंहा बाद में दर्शक फिल्म को रेटिंग और रिव्यु देने में थोड़े कन्फ्यूज हो जाते है.

‘बेबी जॉन’ की कहानी में नया कुछ भी नहीं है. लेकिन फिर भी कलीज एक परिचित कहानी सुनाने में बहुत समय लगा देते हैं. हीरो की मर्दानगी और उसका साफ दिल दिखाने के लिए कुछ लड़ाइयां और फिर उसकी रोमांटिक साइड दिखाने के लिए तड़क-भड़क गाने, कमाल की डायलॉगबाजी और दर्शकों को प्रभावित करने के लिए बलात्कार, वुमन ट्रैफिकिंग, गरीब बच्चों का शोषण जैसे बहुत सारे सामाजिक मुद्दों पर बात करना ये सारा मसाला इससे पहले तमिल फिल्म निर्देशक शंकर और एटली अपनी फिल्मों में आजमा चुके हैं.

अब कलीज ने भी यही किया है. लेकिन क्लाइमेक्स में आकर ये समीकरण बिगड़ गया है. क्लाइमेक्स बहुत प्रेडिक्टेबल है, जिस हाई नोट पर फिल्म को खत्म होना चाहिए था, उसपर वो खत्म नहीं होती. क्लाइमेक्स से ज्यादा फिल्म की आखिर में आए हुए सलमान खान (Salman Khan) दिल जीत लेते हैं.

Baby John Movie Download

Acting :- फिल्म में एक्टिंग की बात करे तो वरुण धवन की एक्टिंग से एक प्रेडिक्टेबल फिल्म भी जोरदार लगती है. फिल्म आपको बोर नहीं करती है और इसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ वरुण धवन को जाता है. ‘बेबी जॉन’ में उनकी और जारा (ऑनस्क्रीन बेटी खुशी) के बीच की बाप-बेटी की केमिस्ट्री भी दिल जीत लेती हैं. इसके अलावा फिल्म में वामिका जो किरदार निभा रही हैं, वो विजय थलपति की फिल्म से पूरी तरह से अलग है. आपकी जानकरी के लिए बतादे साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी फिल्म बेबी जॉन से किया है.

कीर्ति सुरेश का फिल्म में किरदार समांथा के किरदार की तरह ही है. उस किरदार में कोई भी बदलाव नहीं किए गए हैं. एक्टिंग के मामले में कीर्ति लाजवाब है. लेकिन इस फिल्म से डेब्यू क्यों ये सवाल अब भी कायम है. राजपाल यादव इस फिल्म में एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं. ‘कॉमेडी इज सीरियस बिजनेस’ उनके इस डायलॉग के लिए खूब सीटियां बजती हैं. सिंघम के बाद जैकी श्रॉफ ‘बेबी जॉन’ में भी नेगटिव किरदार निभा रहे हैं. उनका लुक और उनका किरदार दोनों डरावने हैं.

Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites. 

Baby John Movie Release Date

25 December 2024

Baby John Movie Budget

Filmibeat साईट के अनुसार फिल्म बेबी जॉन का बजट 180 करोड़ रूपये है.

Baby John Remake Of

Theri 2016

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Arjun Kapoor ने करली दो शादी, Mere Husband Ki Biwi Movie ने आयंगे नजर Tiger 3 OTT Release Date आगई. यहाँ होगी रिलीज़ 100 करोड़ के बजट में बनी Animal ने Tiger 3 को पीछे छोड़ कमाए इतने करोड़ रिलीज़ से पहले हिट हुई रनबीर कपूर की फिल्म Animal