छत्तीसगढ़ के फेमस यूट्यूबर कॉमेडियन देवराज पटेल का आज लाभांडी के पास सड़क हादसे में निधन हो गया.
तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी. बाइक से छिटककर देवराज सड़क पर गिर गए.
टक्कर इतनी खतरनाक थी की सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आने से देवराज पटेल की मौके पर ही मौत हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने देवराज और उनके साथ मौजूद एक साथी को अंबेडकर अस्पताल भेजा.
दोनों रायपुर में एक यूट्यूब वीडियो की शूटिंग के सिलसिले में आए थे. देवराज मूलत: महासमुंद के रहने वाले थे.
छत्तीसगढ़ के फेमस यूट्यूबर कॉमेडियन देवराज पटेल की यह घटना रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है.
कुछ दिनों पहले ही महासमुंद जिले के रहने वाले यूट्यूबर देवराज पटेल ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान एक वीडियो भी बनाया था,
देवराज पटेल और सीएम भूपेश बघेल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
वायरल वीडियो में देवराज कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर काका यानि सीएम भूपेश बघेल.
देवराज पटेल का एक बहुत ही चर्चित डायलॉग है "दिल से बुरा लगता" और इस डायलॉग से ही वो फेमस हुए थे.
बिना नाम की फिल्म