प्रभास और कीर्ति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष बड़े परदे पर रिलीज़ हो चुकी है.

यह फिल्म 16 जून 2023 को दुनियाभर की 4000 हिंदी स्क्रीन और 6200 स्क्रीन पर अलग - अलग  भाषाओं में रिलीज़ हुई है.  

फिल्म रिलीज़ होते ही विवादों में फस गई है इसके अभ्र्ध डायलॉग की वजह से. देखे लिस्ट..

1. बजरंगबली, इंद्रजीत से- ‘कपड़ा तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की…

2. अशोक वाटिका में सीता माता से हनुमान जी को बात करते देख, राक्षस कहता है. 'तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने आ गया.  

3. बजरंगबली- ‘जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे…

4. लक्ष्मण पर वार करने के बाद इंद्रजीत कहता है- 'मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेष नाग को लंबा कर दिया. अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है.'

5. विभीषण एक सीन में लंकेश से - 'भैया... आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं.'

6. लंकेश, राघव से- 'अयोध्या में तो वो रहता नहीं. रहता तो वो जंगल में है. और जंगल का राजा शेर होता है. तो वो कहां का राजा है रे

7. इंद्रजीत बजरंगबली की पूंछ में आग लगाने के बाद कहते हैं- 'जली ना? अब और जलेगी... बेचारा जिसकी जलती है, वही जानता है.'