ढेरों विवाद, ख़राब डायलॉग, ख़राब VFX, ख़राब रिव्यु, फिर भी हिट Adipurush
500 करोड़ के बड़े बजट से बनी फिल्म आदिपुरुष को सिनेमाघरों में एक हफ्ते से ज्यादा समय हो चूका है.
जबसे यह फिल्म रिलीज़ हुई है तब से अभी तक फिल्म से जुडी कोई भी अच्छी खबर सामने नही आई है.
लेकिन अब इस वीकेंड यानी बीते शनिवार को 9वें दिन फिल्म के मेकर्स के लिए खुशखबरी आई है.
फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला है. शनिवार को फिल्म ने सभी भाषाओं में 5.63 करोड़ रुपयों की कमाई की है.
फिल्म की पहले ही दिन 140 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड धमाकेदार ओपनिंग देखने को मिली थी.
फिल्म आदिपुरुष ने अब तक भारत में 268.55 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है. लेकिन पहले दिन के मुकाबले यह आकड़ा काफी अच्छा नहीं है.
वहीं वर्ल्ववाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म आदिपुरुष ने 386.54 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है.
लेकिन आपको बतादे रिलीज के 3 दिनों में फिल्म ने 340 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली थी.
लेकिन चौथे दिन दर्शको और क्रिटिक्स के ख़राब रिव्यु सामने आने पर फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली थी जो अभी भी कायम है.
प्रभास ही क्यों बने राम जाने