Upcoming South Movies in 2025 List
नया साल शुरू हो चुका है और इस नए साल में साउथ मूवीज का बोलबाला होने वाला है. क्योकि 2024 के मुकाबले 2025 में एक से बढकर एक नई साउथ मूवीज रिलीज़ होने वाली है, जो बॉलीवुड मूवीज को कड़ी टक्कर देगी. तो आइए जाने Upcoming South Movies in 2025 List में कौन-कौन सी फिल्म्स है.
अगर आप साउथ मूवीज देखना पसंद करते है, तो यह साल आपके लिए बहुत अच्छा होने वाला है. क्यों की जो Upcoming South Movies in 2025 List हम आपको बताने वाले आप उन सभी मूवीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है और सबसे लास्ट वाली तो फिल्म को हर कोई देखना चाहेगा. तो आइये जाने.
Table of Contents
Upcoming South Movies in 2025 List
Game Changer Movie 2025
Upcoming South Movies 2025 में पहली फिल्म राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘गेम चेंजर’ है जो इसी साल के शुरुआत में 10 जनवरी को बड़े परदे पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. Game Changer Movie के निर्देशक है एस शंकर.
Thandel Movie 2025
Upcoming South Movie 2025 की लिस्ट में दूसरी फिल्म साई पल्लवी (Sai Pallavi) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) की रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म ‘थंडल’ साल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. Thandel Movie Release Date 7 February 2025 है.
Hari Hara Veera Mallu Part 1 Movie 2025
Upcoming South Movies in 2025 List में इस साल की Much Awaited Movie है अभिनेता पवन कल्याण (Pawan Kalyan) स्टारर “फिल्म हरी हारा वीरा मल्लू पार्ट 1” (Hari Hara Veera Mallu Part 1) है. इस फिल्म में हमे नरगिस फाखरी और बॉबी देओल (Bobby Deol) भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले है.
Pawan Kalyan की फिल्म ‘हरी हारा वीरा मल्लू पार्ट 1’की रिलीज़ डेट की बात करे तो यह फिल्म मार्च में आएगी. खबरे है की यह फिल्म 28 मार्च के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म की कहानी वीरा मल्लू पर आधारित है जिन्होंने मुगलों के खिलाफ बगावत की थी.
Thug Life Movie 2025
कमल हासन (Kamal Haasan) भी Upcoming South Movies in 2025 List में शामिल है. कमल हासन की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है और इनकी Much Awaited Movie का नाम Thug Life है. जो 5 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी.
इस फिल्म का डायरेक्शन मणि रत्नम कर रहे हैं. “फिल्म ठग लाइफ” में अली फजल (Ali Fazal), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) जैसे स्टार्स भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले है.
Coolie Movie 2025
साउथ इंडस्ट्री के सुपर स्टार माने जाने वाले एक्टर रजनीकांत भी Upcoming South Movies in 2025 की लिस्ट में शामिल है. साल 2025 में सबसे ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई सर रजनीकांत की Much Awaited Movie “Coolie 2025”.
मेकर्स का कहना है कि ये फिल्म साल 2025 के मिड में रिलीज होगी. हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है. लेकिन दर्शक फिर भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.
Toxic Moive 2025
हमारी Upcoming South Movies 2025 List में अगली फिल्म के.जी.ऍफ़ स्टारर “एक्टर यश की मच अवैटेड फिल्म टॉक्सिक” है, जो इसी नए साल 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होगी.
एक्शन और थ्रिलर के जोरदार तड़के के पर बनी “फिल्म टॉक्सिक” गीतू मोहनदास के निर्देशन में बन रही है. यश इस फिल्म में गैंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले है.
फिल्म टॉक्सिक में कियारा आडवानी (Kiara Advani) और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) भी यश के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली है. इस फिल्म सिर्फ पोस्टर देख कर ही यश के प्रसंशक फिल्म देखने के लिए बेताब है.
Kantara: Chapter 1 Movie 2025
Upcoming South Movies 2025 List में अगली फिल्म ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ (2022) की अगली कहानी पार्ट 1 में आ रही है. आपने जो पहले देखा वो पार्ट 2 था और अब जो फिल्म आएगी ‘कांतारा-चैप्टर 1’ होगा.
ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म ‘कांतारा’ (2022) की जोरदार सक्सेस के बाद अब ऋषभ शेट्टी ‘कांतारा-चैप्टर 1’ लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी. और ये फिल्म 2025 सबसे ज्यादा Much Awaited Movies में टॉप आती है. दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.
Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.
Kantara: Chapter 1 Movie release date
2 October 2025
Toxic Movie Release Date
10 April 2025
Coolie Movie 2025 Release Date
1 May 2025
Thug Life Movie Release Date
5 June 2025
Hari Hara Veera Mallu Part 1 Movie Release Date
28 March 2025
Thandel Movie 2025 Release Date
7 February 2025
Game Changer Movie 2025 Release Date
10 January 2025