Top Gun Maverick Movie Review In Hindi : 36 साल बाद पहले रिलीज़ हुई Top Gun का पार्ट 2 सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चूका है, जी हां ये बिलकुल सही है ये एक लौती ऐसी पहली है जिसका स्क्वल इतने साल बाद आरहा है. और सबसेबड़ा कारण यही है की फिल्म इतनी चर्चा में है. इस फिल्म को चर्चा में बने रहे का एक कारण और है वो इस फिल्म के मुख्य किरदार Tom Cruise जो फिर से इस फिल्म में दिखाई देने वाले है….. तो चलिए Top Gun: Maverick Movie Review करते है.

Film – Top Gun Maverick (2022)
Release Date – 27 May 2022
Runtime – 2h 11m
Genres – Action, Drama
Director – Joseph Kosinski
Stars – Tom Cruise, Jennifer Connelly, Miles Teller Etc.
Writers – Jim Cash (based on characters created by) Jack Epps Jr.(based on characters created by) Peter Craig (story by)
IMDb Rating -8.7/10
Top Gun Maverick Movie Cast
इस फिल्म में कास्ट की बात करे मुख्य भूमिका में Tom Cruise दिखाई देने वाले है फिल्म में यह Capt. Pete ‘Maverick’ Mitchell किरदार प्ले करते नजर आने वाले है. इसके अलावा Jennifer Connelly भी Penny Benjamin के मुख्य किरदार में दिखाई देने वाली है. Miles Teller भी नजर आने वाले है Lt. Bradley ‘Rooster’ Bradshaw के किरदार में.
Top Gun Maverick Movie Story
आपकी जानकरी के लिए बता दे की अगर आपको Top Gun: Maverick Movie देखना है तो इसे देखने से पहले आपको साल 1986 में रिलीज़ हुई Top Gun Movie को देखना होगा. Top Gun: Maverick Movie कहानी पहले पार्ट की आगे की कहानी को दर्शाती है. Hollywood की इस फिल्म में हुई South Actor Dhanush की जबदस्त एंट्री
जैसे ही हमने पहले बताया कहानी में मुख्य किरदार केप्टन पीट ‘मेवरिक’ मिशेल (Capt. Pete ‘Maverick’ Mitchell) हैं. जो एक शूरवीर और जांबाज पायलट हैं. 30 साल बाद उन्हें फिर से नेवी ट्रेनिंग प्रोग्राम ‘टॉप गन’ (Top Gun: Maverick) लौटना पड़ रहा है. अब वह एक इंस्ट्रक्टर हैं, जो सबसे बेहतरीन पायलट्स को ट्रेनिंग देंगे. इन टॉप पायलट्स की टीम में लेफ्टिनेंट ब्रैडली ब्रैडशॉ (माइल्स टेलर) भी है. उसका कॉल साइन ‘रूस्टर’ है. ब्रैडली असल में मेवरिक के दिवंगत दोस्त गूज का बेटा है. टॉप गन में पीट मेवरिक की वापसी सिर्फ नई जिम्मेदारी ही लेकर नहीं आती. अतीत की कुछ ऐसी यादें हैं, जिससे उसका सामना होता है. सीने में गुनाहों के कुछ ऐसे भाव दबे हैं, जो उसे तोड़कर रख देते हैं. Jug Jugg Jeeyo Film में होंगे बाप बेटे के तालाक अनिल कपूर का चेलगा टीचर से चक्कर
Top Gun Maverick Movie Review In Hindi
हॉलिवुड के अल्फा-मेल ब्रिगेड में टॉम क्रूज (Tom Cruise) जैसा कोई नहीं है. कभी 24 साल के टॉम क्रूज को ‘टॉप गन’ फिल्म ने ही सुपर स्टारडम दिया था. जैकेट पर लगे पैच, एविटर सनग्लास, साल 1986 में रिलीज कल्ट फिल्म की ऐसी कई यादें हैं जो इस बार पर्दे पर फिर से जिंदा होने वाली हैं. फिर चाहे फाइटर जेट्स संग अपनी सुपरबाइक से रेस हो या समंदर किनारे शर्टलेस होकर वॉलीबॉल खेलना. एक ऐसा नटखट अंदाज, जिसे देखकर भीड़ में मौजूद सबसे मूडी लड़की भी दीवानी हो जाए. टॉम क्रूज की ‘टॉप गन’ सिर्फ आसमान की ऊंचाइयों में उड़ने वाले फाइटर जेट्स की कहानी नहीं है. यह दिल को छू लेने वाली दोस्ती की भी बानगी है. हद से ज्यादा मर मिटने वाली प्यार की कहानी है. दुश्मनी की दास्तान है और इन सब के आगे इसमें एक हीरोइज्म है. बंद कमरे देखे फ्री देखे ये 5 Bold Web Series
सिनेमाई पर्दे पर जिस दौर में सुपरहीरोज की कहानी खूब चलती है, वहां 35 साल बाद 59 साल के टॉम क्रूज ने ओल्ड स्कूल हीरोज्म को पर्दे पर दिखाने की हिम्मत की है. यकीन मानिए, इसमें अपना एक अलग रोमांच है. यह सीक्वल फिल्म अपने आप में उम्दा है और अच्छी बात यह है कि ऑरिजनल फिल्म के उमंग को भी कम नहीं होने देती है. ‘टॉप गन: मेवरिक’ (Top Gun: Maverick) लड़कपन की तरह एक साहसी चुनौती है. मेवरिक को अपने दोस्त गूज की मौत का सदमा तो है ही, वह खुद को इसके लिए जिम्मेदार मानता है. पर्दे पर करीब 60 की उम्र के हीरो को अपने बीते हुए कल से लड़ते हुए देखना, नौकरी में आए सन्नाटे जैसे ठहराव से जूझना, और अकेलेपन को स्वीकार करते हुए देखना दिलचस्प है. Bachchan Pandey Movie Download Filmywap (1080p-720p)
डायरेक्टर जोसेफ कोसिन्स्की (Joseph Kosinski) की यह फिल्म से आप इमोशनली कनेक्ट करते हैं. हवा में शानदार स्टंट्स की भरमार है और इन सब के बीच है बेदाग बहादुरी. फिल्म में मेवरिक का किरदार कहता है, ‘मैं एक फाइटर पायलट हूं. मैं नौसेना में हूं. ये मेरा काम नहीं है, मैं खुद में यही हूं.’ ये लाइनें असल जिंदगी में भी टॉम क्रूज पर लागू हो सकती हैं. उनके अंदर पर्दे पर निभाए गए किरदारों को लेकर एक दीवानगी हमेशा दिखती है. और फिर ‘टॉप गन’ (Top Gun) तो उनका अपना प्रोजेक्ट है. फिल्म में हर एरियल स्टंट को जिस खूबसूरती के साथ बिल्कुल सटीक फिल्माने की कोशिश की गई है, जिस तरह साउंड और विजुअल एक-दूसरे से कनेक्ट होते हैं, इस फिल्म को देखना अपने आप में एक बेहतरीन एहसास है. एक बार फिर थोर मचायेगा शोर आरही है नई फिल्म
आइसमैन के रूप में वैल किल्मर का कैमियो आपको पुराने दिनों की याद दिलाता है. जेनिफर कोनेली फिल्म में पेनी के रोल में हैं. मेवरिक से उनका ऑन-ऑफ वाला रोमांस चलता रहता है. हां, केली मैकगिलिस और टॉम क्रूज की जानदार केमिस्ट्री बहुत याद आती है. टॉप गन: मेवरिक का थीम सॉन्ग ‘होल्ड माई हैंड’ (लेडी गागा) अच्छा है, पर यह तीन दशक पुराने ‘टेक माई ब्रीथ अवे’ वाले एंथम जैसा असर नहीं करता. पूरी फिल्म में टॉम क्रूज वन-मैन शो हैं. फिल्म में भरपूर मात्रा में नॉस्टेल्जिया है, ड्रामा है, ऐक्शन है, और ये सब इस फिल्म को थिएटर में देखने लायक बनाते हैं. मार्वल में अब ये लड़की बनेगी Hulk