Toolsidas Junior Movie Review Hindi 2022 : आज हम रिव्यु करने वाले है एक सत्य घटना पर आधारित फिल्म तुलसीदास जूनियर (Toolsidas Junior). जो काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई थी. इस फिल्म को सुर्खियों में रहने की 2 सबसे बड़ी वजह है पहला ये सत्य घटना पर आधारित है और दूसरा इस फिल्म में हमे बॉलीवुड स्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) नजर आएंगे. कम बजट में बनी फिल्म कैसा परफॉरमेंस कर रही आज हम जानेंगे. साथ इस फिल्म से जुडी हर जानकरी भी आपको आज मिल जाएगी. जैसे – Review, Cast, Story, Rating.

Film – Toolsidas Junior
Release Date – 4 March 2022
Genres – Drama, Sport
Director – Mridul Mahendra
Stars – Sanjay Dutt, Sara Arjun, Varun Buddhadev, Ravi Shankar Jaiswal, Tasveer Kamil, Rajeev Kapoor, Alok Sangupta, Dalip Tahil
Writers – Mridul Mahendra
IMDb Rating – 9.5/10
वैसे संजय दत्त अपनी बड़ी बड़ी फिल्मो के लिए जाने जाते है और हाल ही में उनकी अगली फिल्म KGF 2 रिलीज़ होने वाली है. लेकिन फिर भी उन्होंने कम बजट वाली फिल्म में काम किया तो आप सोच सकते है कुछ तो ऐसी बात होगी इस Flim की स्टोरी में. आपकी जानकरी के लिए बता दे इस फिल्म को काफी कम स्क्रीन मिली है लेकीन ये बहुत ही जल्द Ott Platform पर रिलीज़ कर दी जाएगी. क्योकि अभी इस फिल्म से बड़ी बड़ी फिल्मे सिनेमाघर में अपनी जगह बनाये बेठी है. हाल ही में रिलीज़ हुई The Batman, Gangubai Kathiawadi, Jhund, Bheemla Nayak, Valimai जैसी बड़े बजट वाली बड़ी फिल्मो को एक साथ 2-3 आगे पीछे रिलीज़ होने के कारण इस फिल्म को कम स्क्रीन मिली है और अब Toolsidas Junior Movie को अपना कमाल कम स्क्रीन पर ही दिखाना होगा.
New : Rudra The Edge Of Darkness Review 2022
Toolsidas Junior Movie Review (Story)
जैसा की हमे आपको पहले बताया Toolsidas Junior Movie एक सत्य घटनाओं आधारित Film है. तो किरदार भी असल जिन्दगी वाले ही है. ये कहानी पिता और पुत्र के रिश्ते के ऊपर फिल्माई गयी है. जैसे हर मिडिल काल्स घर की कहानी होती है पिता अपने सपने को पूरा नहीं कर पता है तो उसी सपने को बेटा जीने लगता है और पिता के सपने को पूरा करना चाहता है. तो इस कहानी में कुव्ह ऐसा ही है. पिता के सपने को बेटे को पूरा करना है लेकिन जिन्दगी में कई छोटी बड़ी मुश्किलें आती है और इन्हें उनका सामना करना पड़ता है. तुलसीदास जूनियर (Toolsidas Junior) एक बेहतरीन स्नूकर प्लेयर है. कोलकत्ता क्लब में होने वाले हर साल स्नूकर कॉम्टीशन में हिस्सा लेते है. स्नूकर कॉम्टीशन में फाइनल तक भी पहुचते है. लेकिन आखरी में जीत जिम्मी टंडन की होती है.
Hollywood : The Batman Movie Review
पिता की हार को तुलसीदास का बेटा नहीं देख पता है. जब तुलसीदास अपने कॉम्टीशन हार जाता है तो बेटा पिता की हार में उसकी हार देख उसे अपनी हार मानता है. ये हार Toolsidas को बर्दाश नहीं होती है और वो शराब का सहारा लेता है लेकिन धीरे धीरे वो शराब का आदी हो जाता है. इस कारण धीरे धीरे घर परिवार बिखरने लगता है. ये सब कुछ तुलसीदास का बेटे के सामने होता है, बेटे को पिता की हार और परिवार को बिखरता देख उससे ये सब बर्दाश नही होता है. अब यहाँ से आता है कहानी ने एक इंट्रेस्टिंग मोड जो कहानी को पूरी तरह बदल कर रख देता है.

पिता की हार का बदला लेने का मन तुलसीदास का बेटा (वरुण बुद्धदेव) बना लेता है. लेकिन प्रोब्लम जब सामने आती है बेटे को स्नूकर खेलना नहीं आता है तो सबसे पहले तो उसे इस खेल को देखना और समझना होगा. सब कुछ जानने समझने के लिए अब वरुण (Junior) अपने बड़े भाई के साथ मिलकर के कोच की तलाश में निकल पड़ता है. कई जगहों पर कोच की तलाश करता फिरता है लेकिन हर जगह से उसे निरशा ही हाथ लगती है. वही बाद में आखिरकार जूनियर को कोच स्नूकर सिखाने वाले कोच सलाम भाई (Sanjay Dutt) मिल जाते है. और तुलसीदास जूनियर (Toolsidas Junior) को स्नूकर खेलना सिखाते है और आखिरकार वो इस खेल को सिख कर पिता का बदला लेने के लिए तैयार हो जाता है. जूनियर को पिता का सपना पूरा करने के लिए कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है सी फिल्म में दिखाया गया है. क्या तुलसीदास जूनियर (Toolsidas Junior) अपने पिता का सपना पूरा कर पायेगा या नहीं यह तो आपको इस FIim को देखने के बाद ही बता चलेगा. यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर का रुख करना पड़ेगा. तभी आगे क्या होने वाला है आपको पता चल पायेगा..
Bollywood : Gangubai Kathiawadi Movie Review In Hindi
Toolsidas Junior Movie Review (Cast)
वैसे तो फिल्म के कोई भी बड़ी स्टार कास्ट नहीं है सिर्फ संजय दत्त को छोड़ कर लेकिन जो भी इस फिल्म में स्टार कास्ट है वो किसी बड़े एक्टर से कम भी नहीं है. शानदार अदाकारी के साथ सभी ने अपनी छाप लोगो के बीच इस फिल्म के जरिये छोड़ी है.बात करे कास्टिंग की तो आये जाने. फिल्म में सबसे बड़ा नाम Sanjay Dutt का है और बाकि के सभी स्टार कास्ट के नाम ये रहे है. Sara Arjun, Varun Buddhadev, Ravi Shankar Jaiswal, Tasveer Kamil, Rajeev Kapoor, Alok Sangupta, Dalip Tahil.
Toolsidas Junior Movie Review
बड़ी फिल्मो की तरह न ज्यादा पैसे खर्च कर एक शानदार कहानी को बड़े पर्दे पर उतारा है. न कोई बड़ा सेट न कोई बड़ी स्टार कास्ट लेकिन फिर की Movie की Story दर्शको के दिल तक बड़ी आसानी से पहुच जाती है. पिता के सपने को बेटा पूरा करेगा घर परिवार सब धीरे धीरे दूर हो रहे है लेकिन एक सिर्फ एक छोटे से बच्चे का संघर्ष कुछ सिख देकर जाता है. जिसे देखने के बाद कुछ करने की प्रेरणा जाग उठती है. फिल्म आपको बौर नहीं करेगी शुरू से लेकर आखरी तक सब कुछ अच्छा है और एक पैसा वसूल फिल्म आप इसे कह सकते है. शानदार एक्टिंग, शानदार कास्टिंग, शानदार कहानी सब कुछ दमदार है.
धीमी शुरुआत के बाद फिल्म जैसे आगे बढेगी दिमाग आपका भी घुमने लगेगा. फिल्म में छोटी मोटी खामिया भी है लेकिन कहानी के आगे बढ़ने पर यह भी छुप जाती है. कम बजट में एक अच्छी फिल्म आपको ये लगने वाली है. जिसे आप खुद आप महसूस कर पाएंगे.
New – Jhund Movie Review In Hindi
Toolsidas Junior Movie Review (Performance)
तुलसीदास जूनियर को उसकी सिंपल कहानी के साथ अच्छी स्टाकास्ट भी मिली है. राजीव कपूर की कमबैक फिल्म ये बताई गई थी. अब वे तो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन इस फिल्म में सराहनीय काम कर गए हैं. फिल्म में उनका रोल थोड़ा सीमित रखा गया है, लेकिन कहानी के लिहाज से सही लगता है. वैसे कहने को इस फिल्म को प्रमोट ये कहकर किया गया कि ये राजीव कपूर की आखिरी फिल्म है, लेकिन इसकी मेन अट्रैक्शन तो वरुण बुद्धदेव है जिसने तुलसीदास जूनियर का किरदार निभाया है. फिल्म में बच्चे का काम इतना शानदार रहा है कि आप सबकुछ भूलकर उसकी मासूमियत, मेहनत पर फिदा हो सकते हैं. संजय दत्ता ने भी इस फिल्म में अपनी एक्टिंग स्किल का बखूबी इस्तेमाल किया है. कोच की भूमिका में जंच गए हैं और उनका हर जज्बात स्क्रीन पर निखरकर सामने आया है. उनकी वरुण संग बॉन्डिंग भी दिल को छू गई है. फिल्म में विलेन का रोल दिलीप ताहर निभा रहे हैं. स्नूकर प्लेयर के रोल में उनसे जितनी उम्मीद की गई, वो उतना काम कर गए हैं.
South Movie : Valimai Movie Review in Hindi
Toolsidas Junior Movie Review (Direction)
फिल्म के direction की बात करे तो शुरआती समय में ये थोडा फीका नजर आता है. लेकिन सिर्फ फिल्म को 20-25 मिनिट गुजर जाने के बाद इसे देखने का इंटरेस्ट बढ़ जाता है. लोकेशन कोलकत्ता की फिल्माई गयी है जो देखने पर सुन्दर दिखाई पड़ती है. और जैसी की हमे शुरआत में बताया बदली फिल्मो के रिलीज़ होने के कारण इसे कम स्क्रीन मिले है लेकिन जब आप इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर देखंगे तो मन शांत होगा, दिल दिमाग में मोटिवेशन जाग उठेगा साथ सोच पॉजिटिविटी में बदल जाएगी.
Toolsidas Junior Movie Trailer
Disclaimer https://filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.