The Adam Projects Movie Review In Hindi : आज बात करने वाले है एक ऐसी फिल्म (Film) के बारे जो आपको समय से पीछे लेकर जाएगी जी हाँ, The Adam Projects Movie का कांसेप्ट है टाइम ट्रेवेल. जहा आप अपने समय से पीछे जाने वाले है. कहानी 2050 से सीधे 2022 में पहुच जाएगी. फिल्म काफी 2 कारणों से काफी ज्यादा सुर्खियों में रही है पहला इसमें Marvel Movie के कुछ बड़े Super Heros भी दिखाई देने वाले है. जैसे Halk, Gamora, Deadpool और दूसरा फिल्म का कांसेप्ट जो टाइम ट्रेवेल पर आधारित है.
आपकी जानकरी के लिए बता ये फिल्म इस साल की मोस्ट अवैटेड फिल्मो में से एक है. The Adam Projects Movie 11 मार्च 2022 को Netflix पर रिलीज़ हो चुकी है. और आज हम इस फिल्म का Review करने जा रहे है साथ ही जानेंगे की Film की Story, Cast, Rating, Runtime क्या है और इसे देखना चाहिए या नहीं. आये जाने..

Film - The Adam Projects Release Date - 11 March 2022 Runtime - 1h 46m Genres - Action, Drama, Adventure Director - Shawn Levy Stars - Ryan Reynolds, Walker Scobell, Mark Ruffalo, Zoe Saldana... Writers - Jonathan Tropper, T.S. Nowlin, Jennifer Flackett IMDb Rating - 6.9/10 Ott - Netflix
The Adam Projects Movie Review (Cast)
सबसे पहले बात करते है इस Movie की Top Cast के बारे में, तो पहला नाम आता है Ryan Reynolds जो इस फिल्म में Adam के किरदार को प्ले करने वाले है और आपने इन्हें Marvel की Deadpool Movie में भी देखा होगा. दूसरा नाम है Mark Ruffalo जो इस फिल्म में Louis Reed के किरदार में नजर आने वाले है और आपने इन्हें भी Marvel Movie में Halk बनते देखा होगा. तीसरा नाम है Zoe Saldana का और ये इस Movie में Laura के किरदार को प्ले करती नजर आयेगी. आपकी जानकरी के लिए बता दे Zoe Saldana को आपने Marvel Movies में देखा होगा जंहा इन्हें लोग थेनोस (Thanos) की बेटी के Gamora के नाम से पहचानते है. आखिरी नाम जो इस फिल्म में सबसे बड़ी अहम भूमिका निभाने वाला है और इसका नाम है Walker Scobell जो इस Film में Adam के बचपन को प्ले करता दिखाई देने वाला है.

The Adam Projects Movie Review (Story)
कहानी शुरू होती है 2050 से जहाँ Adam शरीर से खून निकल रहा है और वो एक स्पेसक्राफ्ट में कही भागने की कोशिश कर रहा है, Adam को रोकने के लिए स्पेस में ही एक दूसरा स्पेसक्राफ्ट उसके पीछे लगा है. अचानक एडम का विमान चल रही गोलियों की वजह से ख़राब हो जाता है फिर एडम अपनी जान बचाने के लिए एक मिसाइल छोड़ता है और अचानक ही स्पेस में बहुत बड़ा ब्लैकहोल की तरह गोला बनता है. एडम फुल स्पीड में उसमे अन्दर चला जाता है. यह कोई आम गोला नहीं बल्कि टाइम में आगे और पीछे जाने का एक साथ है. हम इसे सरल भाषा में टाइम ट्रेवल (Time Travel) कहते है.
Highest Rated Movie : The Kashmir Files Movie Review 2022
Hollywood : The Batman Movie Review 2022
यहाँ से पता लगता है सच में भी टाइम ट्रेवल (Time Travel) जैसी कोई चीज होती है.और यहाँ पता लगता है की Adam जंहा जा रहा है वो कोई शहर, गाँव, नहीं बल्कि वो तो साल है. यहाँ सबसे दिल्चस्ब ये है की एडम को जाना था साल 2018 में और वो इस साल में आकर कुछ बदलना चाहता था लेकिन वो उसकी एक छोटी सी गलती के कारण पहुच जाता है साल 2022 में. और यंहा मुलाकात होती है अपने ही बचपन से जो सिर्फ 12 साल का बच्चा है. शुरआत में बच्चा अपने स्कूल में बड़े बच्चो से मार कहता नजर आ रहा है. ये बात उसी मम्मी को पता चलती है औए मम्मी स्कूल आती है. लेकिन छोटे एडम को स्कूल से ससपेंड कर दिया जाता है उसकी माँ उसे समझती है लेकिन उसे एक समझ नहीं आती.
फिर रात को मम्मी के बहार जाने के बाद कमरे में एडम अकेले गेम खेलता है और अचानक लाइट चली जाती है. एडम घर के बहार आता है और उसकी मुलाकात होती है 2050 के एडम से. दोनों एक दुसरे से मिल कर पाते है की दोनों के चोट का निशान, पापा की दी हुई हाथ की घडी दोनों के पास सेम है. दोनों को ही अपने कुत्ते का नाम पता है. लगभग सारी चीजे एक ही जैसी है बड़ा एडम अपने पिता के कपडे पहन सफर में आगे बढ़ता है यहाँ दोनों ही एडम साथ में स्पेसक्राफ्ट में सफ़र करते है. आगे अपने पिता से एडम मिलता है फिर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलता है. सब साथ हो जाने के बाद एडम अपने मिशन पर निकल पड़ता है. अब मिशन क्या है आगे क्या क्या मोड याने वाले है यह तो आपको फिल्म देखने पर ही पता चलेगा.

The Adam Projects Movie Review
फिल्म का Runtime 1 घंटा 46 मिनिट है जो न ज्यादा बड़ी और न ज्यादा छोटी है तो फिल्म का ये पॉइंट तो काफी सही है. फिल्म में कई बड़े एक्टर है जैसे की हमे पहले आपको बताया. लेकिन इस फिल्म का कांसेप्ट काफी पुराना है जो लोगो को शायद उतना पसंद न आये है. वैसे बात करे टाइम ट्रेवल की तो इस सब्जेक्ट पर पहले ही कई फिल्मे बन चुकी है. कहानी में समय से पीछे जाना अपनी की हुई गलितो को सुधारना वही किसी दुसरे झमले में फस जाना. लेकिन हा अगर आप इस Movie को देखेंगे तो बौर तो बिलकुल भी नहीं होंगे. सिर्फ स्टोरी से ही फिल्म को जज नहीं किया जा सकता है.
फिल्म में काफी सारे एक्शन सीन है जो लाजवाब है फिल्म का फस्ट हाफ काफी entertaining है और काफी को बिल्ड करने में मदद करता है साथ ही कॉमेडी का तड़का भी खूब लगाया है जिसे देखने पर हँसी रोक पाना थोडा मुश्किल है. बात करे सेकंड हाफ की तो ये थोडा कमजोर नजर आया है पर एंड काफी शानदार है. हॉलीवुड की पहचना साइंस फिक्सन एक दम गजब है. फिल्म देखने लायक तो है और अगर आप Ryan Reynolds के फैन है तो इसे जरुर देखे.
South Super Hit : Radhe Shyam Movie Review 2022
Bollywood : Jhund Movie Review 2022
छोटे और बड़े दोनों ही एडम की केमेस्ट्री गजब की छोटी मोटी नोकझोक फिल्म में काफी ज्यादा हँसाती है. एक एडवेंचर फिल्म होने के बाद भी कई जगह इमोशनल भी करती है जैसे बाप बेटे रिश्ता, कुछ एक सिन ऐसे भी जंहा ये movie इमोशनल अतियाचार करेगी यानि आप इमोशनल हो जाओगे और शायद रो भी दो. फिल्म ऐसा नहीं है की अच्छी नही है फिल्म की कहानी अच्छी है लेकीन कांसेप्ट पुराना है पर हा आप इसे एक बार जरुर देख सकते है. और अगर आपको Hollywood Movie देखना पसदं है और में भी Adventure Movie देखना पसंद है तो फिर ये Movie आपके लिए है.
The Adam Projects Movie Review (Performance)
बात करे परफॉरमेंस की तो सबसे पहले तो लगभग सभी स्टार कास्ट की शानदार एक्टिंग आप marvel movies में और इसके अलावा भी कई फिल्मो में लाजवाब है. तो दोस्तों ये पूरी स्टार कास्ट आपको इस फिल्म में भी निराश नहीं करेगी. सभी एक्टर्स से एक दम शानदार एक्टिंग की है किसी की भी कोई भी कमी निकालना थोडा मुश्किल है. खाशकर दोनों एडम यानि Ryan Reynolds और Walker Scobell की केमेस्ट्री बहुत ही अच्छी है जिसे देखने के बाद खूब मजा भी आता है.
South : Valimai Movie Review 2022
South : Bheemla Nayak Movie Review 2022
The Adam Projects Movie Review (VFX)
VFX Hollywood की असली पहचान है और अपना ये काम बखूबी अच्छी तरह से निभाते है. The Adam Projects VFX Next Level का है जो दखने पर एक दम रियल लगता है. छोटी छोटी चीजो को भी बड़ी बारीकी और अच्छे से करना कोई इनसे सीखे. VFX में अगर Rating की बात करे तो 10/10 मिलंगे.
The Adam Projects Movie Review (Official Hindi Trailer)
Biography : Gangubai Kathiawadi Movie Review 2022
Biography : Toolsidas Junior Movie Review 2022
Disclaimer https://filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.