Thar Trailer Review : Bollywood Actor Anil Kapoor की Upcoming Movie “Thar” का ट्रेलर (Trailer) रिलीज़ हो चूका है. Thar Trailer में पिता अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ बेटे हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) भी नजर आरहे है. तो आये जाने की Thar Movie Trailer कैसा है और Thar Movie Release Date क्या है.

Thar Movie Cast
थार ट्रेलर में देखा जा सकता है की इस फिल्म में जबरदस्त एक्टर्स को कास्ट किया गया है. जिसमे पहला नाम खुद अनिल कपूर (Anil Kapoor) और दूसरा नाम हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) का है. इनके अवाला Thar Movie में आपको फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh), सतीश कौशिक (Satish Kaushik) नजर आने वाले है.
Thar Trailer Review
ट्रेलर Netflix India के YouTube चैनल पर रिलीज़ किया गया है.Thar Trailer 2 मिनिट का है और ट्रेलर में जबरदस्त सस्पेंस, रहस्य और रोमांच का जबरदस्त कॉम्बीनेशन दिखाई दे रहा है जो हमे Thar Movie में जल्दी ही देखने के लिए मिलने वाला है.
Thar Trailer की शुरुआत बंजर रेगिस्तान से होती है. जहां एक रहस्यमय मर्डर हुआ है और अनिल कपूर उसकी इन्वेस्टीगेशन करने पहुचते है. इसके बाद हर्षवर्धन की एंट्री होती है. जो खुद को एंटिक का बिजनेस करने वाले के रूप में अपनी पहचान लोगो को बताते है. लेकिन उनके चहरे से ही पता चलता है की वो कुछ बड़ा कर रहे है रेगिस्तान में और साथ ही अपनी पहचान भी छुपा रहे है.
News – KRK announces its upcoming film Deshdrohi 2
ट्रेलर में हर्षवर्धन काफी उलझे हुए लग रहे है. इन्ही की तरह कहानी भी उलझी हुई दिखाई दे रही है. ट्रेलर में आगे फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) भी दिखाई दे रही है जो एक गाँव की लड़की के किरदार में नजर आरही है. ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है की फातिमा हर्षवर्धन को काफी पसंद करती है और उसके करीब जाना चाहती है.
यह राज सिंह चौधरी के निर्देशन में पहली फिल्म है. इस फिल्म में अनिल और हर्षवर्धन आमने-सामने होंगे. फिल्म के फर्स्ट लुक को अनिल कपूर और हर्षवर्धन दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अनिल कपूर ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘रेगिस्तान के रेत में दबे राज भी अब कानून के इन लंबे हाथों से नहीं बच पाएंगे. ‘थार’ देखिएगा जरूर. आ रहा है जल्द ही, नेटफ्लिक्स (Netflix) पर.
Netflix – Mai Web Series Review In Hindi
Thar Movie Release Dete
आपकी जानकरी के लिए बता की Thar Movie Release Date 6 मई 2022 (6 May 2022) है और ये ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Ott Platform Netflix) पर रिलीज़ होगी. Thar Movie सस्पेंस, मिस्ट्री और ड्रामा का शानदार तड़का लगाया है. जो ट्रेलर में साफ नजर आ रहा है.
Superhit – KGF Chapter 2 Movie Download In Hindi
Anil Kapoor VS Harshvardhan Kapoor
पिता और बेठे की जोड़ी होगी आमे सामने पर आपकी जानकरी के लिए बता दे ये जोड़ी पहले भी साथ काम कर चुकी है फिल्म ‘एके बनाम एके’ (AK Vs AK) में साथ नजर आचुके है. फिल्म में पहली बार साथ काम करते नजर आयेंगे फातिमा सना शेख और हर्षवर्धन.
Thar Official Trailer
यह भी पढ़े –
Bachchan Pandey Movie Download Filmywap
Disclaimer https://filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.