Sidhu Moose Wala New Song ‘Mera Na’ 2023 (Best Song)
Sidhu Moose Wala New Song ‘Mera Na’
Sidhu Moose Wala New Song
दिवंगत पंजाबी सिंगर शुभदिप सिंह सिधु मुसेवाला (Sidhu Moose Wala) की फेन फोल्ल्विंग आज भी कायम है. और यह दिखता है की फेंस उन्हें कितना प्यार और पसंद करते है. सिधु मूसेवाला भले ही अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके गाने उनकी मौजूदगी का एहसास हमेशा कराते रहते हैं.
इसी बीच दिवंगत पंजाबी सिंगर शुभदिप सिंह सिधु मुसेवाला (Sidhu Moose Wala) का एक और नया गाना (New Song) “मेरा ना” (Mera Na) 7 अप्रैल 2023 रिलीज़ हो गया है. इस नए सॉन्ग में ग्रैमी अवॉर्ड विनर नाइजीरियन रैपर बरना बॉय ने भी गाया है.
Sidhu Moose Wala Song Mera Na
सिधु मुसेवाला (Sidhu Moose Wala) का एक नया सोंग मेरा ना (New Song Mera Na) रिलीज़ होते ही हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया है और आग की तरह फ़ैल रहा है. Song Mera Na ने आते ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है. तेजी से व्यूज और प्यार की बारिश हो रही है.
निधन के बाद सिधु मूसे वाला का तीसरा गाना हुआ है. रिलीज़
सिधु मूसे वाला का नया गाना मेरा ना यूट्यूब पर रिलीज़ होते ही छा गया. फैंस गाने को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. आपको बतादे की सिधु मूसे वाला के निधन के बाद यह उनका तीसरा गाना रिलीज़ हुआ है.
मेरा ना गाने से पहले भी उनके दो और गाने रिलीज़ हो चुके है. पहला गाना “एस वाई एल” और दूसरा “वॉर”, और रिलीज़ हुआ तीसरा गाना “मेरा ना”. तीनो ही गानों को फैन्स ने काफी ज्यादा पसंद किया था. खाश कर आज रिलीज़ हुआ गाना बहुत पसंद किया जा रहा है तेजी से वायरल हो रहा है.
Sidhu Moose Wala New Song 2023
लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की सिधु मूसे वाला के एक गाने ‘एस वाई एल’ सॉन्ग को भारत सरकार ने यूट्यूब पर बैन भी कर दिया था.
Sidhu Moose Wala Song
जैसा की हमे आपको पहले बताया फैन्स इस गाने को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. जोरदार फैन फॉलोइंग वाले सिंगर मूसेवाला के तमाम गाने हिट साबित रहे है.वही उनके “नए गाने मेरा ना” को भी यूट्यूब पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
मेरा ना सोंग (Mera Na Song) के रिलीज़ होते ही यूट्यूब पर रिकॉर्ड तोड़ व्यूज मिले. इस सोंग ने यूट्यूब पर सिर्फ 25 मिनिट में 1.3 Millions Views हासिल कर लिए थे. वर्तमान में गाना “मेरा ना” YouTube के Trending Page पर No.1 पर Trend कर रहा है. सिर्फ 24 घंटो में इस गाने ने 13 मिलियन व्यूज पुरे कर लिए है. साथ ही 2.1 मिलियन लाइक्स भी हासिल किये.
Subscribe for more update – FILMI INDIA
पिछले साल हुई थी मूसेवाला हत्या
बता दें कि पिछले साल सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी गाड़ी में ही हत्या कर दी गई थी. 28 साल के सिंगर की हत्या से पूरा देश सन्न रह गया था. वहीं बेटे के यूं अचानक चले जाने से गम से टूट चुके मूसेवाला के पिता ने आने वाले कई सालों तक उनके गाने रिलीज करते रहने का ऐलान भी किया है.
Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.