
Must Watch
इस कोरोना काल में कई सारी फिल्मे आई लेकिन लोगो के दिल और दिमाग में बस जाये ऐसी फिल्म लेकर आई विद्या बालन (Vidya Balan). लम्बे इंतजार के बाद वास्तव में आपको अपनी जगह से हटने नही देगी विद्या बालन की नई फिल्म शेरनी. शेरनी (Sherni). फिल्म की लीड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) ही काफी है इस फिल्म को सम्भालने के लिए काफी क्योकि शानदार अदाकारी से विद्या बालन ने इस फिल्म में चार चाँद लगा दिए है. ‘न्यूटन’ के निर्देशक अमित मसूरकर (Amit V. Masurkar) ने एक बार फिर स्क्रिप्ट से एक नई तरह की फिल्म को पेश करके खुद को साबित कर दिया है. ये फिल्म आपको आखिर तक अपनी जगह से हिलने का मौका नहीं देती है.
Sherni Movie Trailer (Hindi)
ARMY OF THE DEAD MOVIE IN HINDI
Story
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह मध्य प्रदेश के एक जंगली इलाके में नई डीएफओ (डिविजनल फॉरेस्ट अफसर) की कहानी है. जिसने हाल ही में यहां जॉइन किया है. जहां गांव में एक बाघिन का खौफ फैला हुआ है. बाघिनी के शिकार के द्वारा गाँव वालों की लगातार जानें जा रही हैं. नई डीएफओ (Vidya Balan) के पास चैलेंज है कि वह बाघिन को भी बचाए और गांव वालों को भी. इंसान बनाम जंगल की इस जद्दोजहद में वह DFO भी जूझती नजर आती है और ‘मर्दों की दुनिया’ वह एक शेरनी की तरह ही काम करके खुद को साबित करती है.
Record Breaking Song – BTS BUTTER SONG
Direction
डायरेक्टर की बात करे तो इस फिल्म में खुबसुरत जंगल के इर्दगिर्द काफी जोरदार कहानी को फिल्माया गया है. फिल्म में प्रकृति और इंसान और जानवर के बीच अच्छा तालमेल नजर आया है. आस्था टिक्कू ने स्क्रीनप्ले को बड़ी सावधानी से पुरे विस्तार में दर्शाया है. Sherni Film में कही भी आपको डायरेक्शन की कमजोरिया नही दिखाई देगी. Sherni फिल्म को बना कर अमित साबित कर दिया है की न्यूटन हो या शेरनी वो हर कहानी को अच्छे से बुनना बखूबी जानते है.
Upcoming MARVEL Movie’ ETERNALS
Cast
Sherni फिल्म के एक्टर्स की बात करे विद्या बालन (Vidya Balan), विजय राज, शरत सक्सेना, बृजेंद्र काला, नीरज काबी ने इस फिल्म में अपना बेस्ट दिया है और सभी एक्टर्स ने काफी अच्छा काम किया है, खाश कर Vidya Balan ने इनकी अदाकारी देखने के बाद सचमुच ऐसा लगता है कि फिल्म को हिट करवाने के लिए इनकी एक्टिंग ही काफी थी.
Nice 🙂
thanks