Sharmaji Namkeen Trailer Review : आज हम बात करने वाले है Bollywood के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर की आखरी मच अवेटेड फिल्म “शर्माजी नमकीन (Sharmaji Namkeen)” के Trailer के बारे जो आज रिलीज़ हो चूका है.Rishi Kapoor की ये आखिरी फिल्म है जिसमे हम उन्हें एक बार स्क्रीन पर जीवित देख पाएंगे.आये बात करते है की Sharma Ji Namkeen Movie की Release Date क्या है और इस ट्रेलर में क्या खाश है?

Blockbuster : The Kashmir Files Movie Review 2022 (Highest Rated Movie)
Radhe Shyam Movie Review In Hindi Download
Sharmaji Namkeen Trailer Review
जैसा की हम सब जानते है की अब ऋषि कपूर हमारे बिच नहीं रहे है लेकिन उनकी ये आखरी फिल्म सभी के दिल में एक बार फिर से ऋषि कपूर को जीवित कर देगी. इस फिल्म में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) शर्मा जी (Sharma Ji) के किरदार में नजर आने वाले है. पर इनके अलावा भी दिग्गज अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) भी नजर आने वाले है पर सब से इंट्रेस्टिंग बात तो यहाँ ये है की दोनों एक्टर एक ही किरदार में नजर आने वाले है. यानि दोनों ही एक्टर फिल्म में शर्मा जी का रोल प्ले करते नजर आयेंगे.

Heropanti 2 Trailer Review – Heropanti 2 Release Date
The Adam Projects Movie Review In Hindi
इस ट्रेलर में शर्मा जी को रिटायर्ड व्यक्ति को दिखाया गया है. शर्मा जी पत्नी इस दुनिया में नहीं रही है. ऐसे में नौकरी खत्म होने के बाद शर्मा जी अपना टाइम पास करने के लिए हर दिन कुछ नया करने की कोशिश करते रहते है. लेकिन शर्मा जी को अगर कोई चीज दिल से पसंद है तो वो है खाना बनाना. लेकिन हम एक बात अच्छी तरह महसूस कर सकते है की अपने जीवनसाथी के बिना जीवन व्यापन करना कितना मुश्किल हो जाता है. शर्मा जी अपनी एक चाट की दुकान शुरू करना चाहते है और ये बात वो अपने बेटे से कहते है लेकिन शर्मा जी का बेटा पिता के खाना बनाने के इस काम से खुश नहीं है और जैसी ही शर्मा जी ये बात बेटे को कहते है बेटा उनको डांटा लगता है.
Sharmaji Namkeen के Trailer में साफ़ देखा जा सकता है की दोनों ही एक्टर्स की केमेस्ट्री काफी अच्छी लग रही है . दोनों ही एक्टर्स ने अपनी तरफ से 100% परफॉरमेंस दिया है जो तारीफे काबिल है उनकी ये मेहनत साफ दिखाई पड़ती है. सबसे खाश बात ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है और काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. फिल्म दिल और दिमाग के साथ भी खूब खेलेगी क्योकि इसमें मस्ती मजाक के साथ ही शानदार इमोशन का तड़का भी लगाया गया है. शर्मा जी के किरदार ने ऋषि कपूर एक दम फीट बैठे है. हलाकि उनके अचानक निधन के बाद इस रोल को प्ले करने के लिए परेश रावल (Paresh Rawal) को कास्ट किया गया था.
Upcoming Super Hero Movies of Bollywood 2022
Undekhi Season 2 Web Series Review 2022

Sharmaji Namkeen Cast
फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म की पूरी शूटिंग दोबारा करने के बजाए परेश रावल के साथ बची हुई फिल्म को पूरा करने का फैसला किया था. ‘शर्माजी नमकीन’ के ट्रेलर को भी ऋषि और परेश के सीन्स मिलाकर बनाया गया है, जिसे देखना काफी दिलचस्प है. वैसे हिंदी सिनेमा में यह पहली बार है जब दो दिग्गज एक्टर्स एक ही किरदार निभा रहें हैं.
इस फिल्म में ऋषि कपूर और परेश रावल के अलावा जूही चावला (Juhi Chawla), सुहैल नय्यर (Suhail Nayya), तारुक रैना (Taaruk Raina), सतीश कौशिक (Satish Kaushik), शीबा चड्ढा (Sheeba Chaddha) और ईशा तलवार (Isha Talwar) नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने अपने प्रोडक्शन बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तले बनाया है. फिल्म का निर्देशन हितेश भाटिया ने किया है.
The Batman Movie Review In Hindi
Rudra The Edge Of Darkness Review 2022
Sharmaji Namkeen Release Date
फिल्म ‘शर्माजी नमकीन” इसी साल 31 मार्च 2022 (31 March 2022) को OTT Platform Amazon Prime Video पर रिलीज़ होगी.