Sharmaji Namkeen Review In Hindi : ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आखरी फिल्म “शर्माजी नमकीन” (Sharmaji Namkeen) रिलीज़ हो चुकी है. आज हम इस फिल्म का रिव्यु करेंगे और बताएँगे की फिल्म कैसी है. वैसे इस फिल्म की सबसे खाश बात दे की इस एक फिल्म में शर्माजी के किरदार को दो लोगो ने प्ले किया है..
जी हाँ, ऋषि कपूर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और उनका इलाज भी काफी समय से चल रहा था. ऋषि कपूर ने जाने से पहले इस फिल्म को सायन किया था लेकिन उनका इस बीमारी के कारन निधन हो गया और मूवी अधूरी रह गयी. मेकर्स ने इस फिल्म को पूरा करने के लिए परेश रावल को सायन किया. लेकिन सबसे बड़ी चुनौती थी की फिल्मआधी बन कर तैयार हो चुकी थी और आधी बनाना बाकि थी. ऐसे में मेकर्स ने परेश रावल के साथ इस फिल्म को बीच में से ही शुरू करना सही समझा. इंडियन सिनेमा में ऐसा पहली बार हुआ है की एक फिल्म में एक किरदार को दो अलग अलग अभिनेताओं ने निभाया है. आये जाने फिल्म कैसी है…

Film – Sharmaji Namkeen
Release Date -31 March 2022
Runtime -1h 59m
Genres -Comedy, Drama, Family
Director -Hitesh Bhatia
Stars -Rishi Kapoor, Juhi Chawla, Paresh Rawal, Isha Talwar
Writers – Hitesh Bhatia, Supratik Sen
IMDb Rating – 8.4/10
Sharmaji Namkeen (Star Cast)
यह हम सिर्फ टॉप स्टार कास्ट की बात करने वाले है जिनके नाम आप यंहा देख और पढ़ सकते है. साथ ही किसने कौनसा किरदार प्ले किया है वो भी आप जान पायंगे. पहले नाम की बात करे तो ऋषि कपूर (शर्मा जी) के किरदार नजर आयंगे लेकिन आधी फिल्म में. इनके अलावा दिखाई देंगे परेश रावल (शर्माजी), जूही चावला (मनचंदा), ईशा तलवार (उर्मी कौल), शीबा चड्ढा (मंजू गुलाटी) के किरदार में नजर आने वाले है.
News: Malaika Arora car accident
Trailer: Beast Movie Tariler Review 2022
Sharmaji Namkeen (Story)
इस फिल्म में शर्मा जी को रिटायर्ड व्यक्ति है. शर्मा जी पत्नी इस दुनिया में नहीं रही है. ऐसे में नौकरी खत्म होने के बाद शर्मा जी अपना टाइम पास करने के लिए हर दिन कुछ नया करने की कोशिश करते रहते है. लेकिन शर्मा जी को अगर कोई चीज दिल से पसंद है तो वो है खाना बनाना. लेकिन हम एक बात अच्छी तरह महसूस कर सकते है की अपने जीवनसाथी के बिना जीवन व्यापन करना कितना मुश्किल हो जाता है. बस इसी अकेले पन को दूर करने के लिए शर्मा जी अपनी एक चाट की दुकान शुरू करना चाहते है और ये बात वो अपने बेटे से कहते है लेकिन शर्मा जी का बेटा पिता के खाना बनाने के इस काम से खुश नहीं है और जैसी ही शर्मा जी ये बात बेटे को कहते है बेटा उनको डांटा लगता है.

फिल्म की कहानी (Story) दमदार है लोग इसे काफी पसंद कर रहे है. फिल्म को आपको कई जगह पर हंसाती है तो कई जगह पर रुलाती है. एक अकेले पिता को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस बात को इस फिल्म में काफी अच्छी ढंक से बताया गया है. साथ ही बिना माँ के पिता और बेटे अपनी जिन्दगी कैसे जीते है क्या क्या उतार चढ़ाव आते है दोनों के बीच कितनी नौक झौक होती है यह सारे रिश्ते इस फिल्म में काफी तरह समझाए गए है. अब आगे क्या होगा ये इस फिल्म को देखने पर आपको पता चल जायेगा..
Download – Bachchan Pandey Movie Download
Download – The Batman Movie Download in Hindi
Sharmaji Namkeen (Review)
हितेश भाटिया और फिल्म की को-राइटर सुप्रतिक सेन ने एक दिल को छू लेने वाली कहानी लिखी है. भाटिया की इस फिल्म को दिवंगत ऋषि कपूर और परेश रावल जैसे अनुभवी अभिनेताओं ने नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. फिल्म के कुछ क्षण वास्तव में मजेदार हैं और कई ऐसे सीन हैं जो आपको हंसाते-हंसाते पागल कर देंगे, खासकर ऋषि कपूर के सीन.
जैसी की हमने बताया अकेले पिता और बेटे कैसे अपनी जिन्दगी जीते है ये बात आपको इस फिल्म को देखने के बाद अच्छी तरह समझ आजयेगी. हमारे आसपास ऐसे कई परिवार है जो इस दर्द से गुजर रहे है जिनका दर्द हम इस फिल्म को देखने के बाद महसूस कर पाएंगे. फिल्म देखने लायक है कई पर भी आपको बौर नहीं करेगी. इस फिल्म को आप अपने परिवार के साथ बैठ कर देख सकते है.

Sharmaji Namkeen (Performance)
शर्माजी के रूप में ऋषि कपूर एक मासूमियत की भावना का परिचय देते हैं जो आपके दिलों को छू जाएगा. अपनी आंखों में एक शरारती चमक और अपनी ट्रेडमार्क मुस्कान के साथ अनुभवी अभिनेता ने एक बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है. दूसरी ओर, परेश रावल का शर्माजी का किरदार उनकी कॉमिक टाइमिंग पर अधिक निर्भर करता है. दोनों दिग्गज कलाकार मिलकर शर्माजी को अपना ‘नमकीन’ टच देने में कामयाब हुए हैं.
जूही चावला ने भी अपनी स्वीट परफॉर्मेंस से एक बार फिर मन मोह लिया है. ऋषि कपूर के अपोजिट कई फिल्मों में काम कर चुकीं जूही चावला के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी शानदार रही. इसके अलावा सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा, परमीत सेठी, ईशा तलवार, तारुक रैना और सुहेल नय्यर सहित बाकी कलाकार शर्माजी नमकीन को अपने अभिनय से एक मनोरंजक फिल्म बनाने में कामयाब रहे हैं.
South Movie – Beast Movie Download In Hindi
Hollywood – Morbius Movie Review In Hindi
Sharmaji Namkeen Trailer
यह भी पढ़े – किसी Hollywood Movie कम नहीं ये Bollywood Movie
यह भी पढ़े – Jalsa Movie Review (एक झूट क्या क्या करवा सकता है)