Runway 34 Cast Fees: जैसे जैसे Runway 34 Movie की Release Date पास आती जारही है वैसे वैसे फैन्स के बीच गर्मी बढती जा रही है. हर कोई Movie Runway 34 से जुडी हर बात जानना चाहता है. तो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की Runway 34 Movie Cast ने फिल्म में काम करने के लिए कितनी फीस (Fees) चार्ज की.

Amitabh Bachchan: सबसे पहले बात करेंगे Bollywood के Big B कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन की, अमिताभ बच्चन Runway 34 Movie में मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले है और इन्होने इस फिल्म में काम करने के लिए ₹150000000 फीस (Fees) चार्ज की है. Amitabh Bachchan अपनी बीती फिल्म Jhund के लिए भी काफी चर्चा में रहे थे जो काफी सुपरहिट साबित हुई. Jhund Movie Review In Hindi

Boman Irani: इस फिल्म में बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले है. ये कलाकार अपनी एक्टिंग की दम पर जाने जाते है और हाल ही Runway 34 Movie के अलावा Jayeshbhai Jordar Movie में भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले है. बात करे Runway 34 Movie में Boman Irani की काम करने की फीस की तो ये इस फिल्म को करने लिए ₹10000000 की फ़ीस (Fees) चार्ज की है. Bhool Bhulaiyaa 2 Release Date

Ajay Devgn: वैसे तो अजय देवगन खुद ही Runway 34 Movie के Director है और इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले है. रनवे 34 के लिए अजय देवगन ने ₹250000000 फीस (Fees) चार्ज की है. Rudra The Edge Of Darkness Review 2022

Rakul Preet: बात केरे फीमेल एक्टर की तो पहला नाम आता है Rakul Preet का जो इस फिल्म में अजय देवन के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली है. रकुल प्रीत ने इस फिल्म में काम करने के लिए 3.5 करोड़ रुपए फीस (Fees) चार्ज की है. Tata IPL 2022: Free Me IPL Kaise Dekhe

Angira Dhar: Runway 34 Movie में राकुल प्रीत के अलावा भी एक और एक्टर है अंगीरा धार भी है जो फिल्म में दिखाई देने वाली है इस फिल्म में कम काम करने के लिए इन्होने भी 1.5 करोड़ रूपये की फीस (Fees) चार्ज की है. RRR Movie Downlaod In Hindi

Carryminati: वैसे ये नाम Bollywood Movies के लिए काफी नया है क्योकि कैरी मिनाटी पेशे है YouTuber है. इनका असली नाम अजय नगर है. Runway 34 में Carryminati भी नजर आने वाले है और इन्होने इस फिल्म में काम करने के लिए लिए ₹6000000 फीस (Fees) चार्ज की है. Bachchan Pandey Movie Download Filmywap
Runway 34 Movie Release Date
बात करे Runway 34 की रिलीज़ डेट की, तो “Runway 34 Movie Release Date 29 April 2022” है और आप इसे सिनेमाघरों में देख पायेंगे. फिल्म अच्छी घटना पर आधारित है.